16 दिसंबर 1978 को जनरल बिपिन रावत मात्र एक सेकंड लेफ्टिनेंट सेना में भर्ती हुए थे. • साल 1980 में उनको सेना का लेफ्टिनेंट के पद पर प्रोमोसन दिया गया.
साल 1984 में उन्हें आर्मी ने उन्हें एक कप्तान के पद पर नियुक्त किया.• चार साल बाद 1989 उन्हें एक बार फिर से प्रोमोसन देकर आर्मी का मेजर बना दिया.करीब 9 साल बाद साल 1998 में वह लेफ्टिनेंट कर्नल थे.• साल 2003 में वह कर्नल की पोस्ट पर तैनात किये गए.
1 जनवरी 2017 को भारत सरकार ने उन्हें आर्मी चीफ के पद पर नियुक्त किया. दो साल बाद साल 2019 में भारत सरकार ने उन्हें सीडीएस नियुक्त किया.
सभी सरकारी भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को नीचे क्लिक करके ज्वाइन करे