Telegram Group

WhatsApp Group

Advertisements

[PDF] Uttarakhand Police Sub Inspector SI Previous Year Paper, Syllabus In Hindi 2022

Uttarakhand Police Sub Inspector SI Previous Year Paper In Hindi 2022  उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उत्तराखंड उप निरक्षक नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती – 2022 के लिए विज्ञापन जारी किया। सभी उम्मीदवार जो भर्ती परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे 08 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी जैसे पात्रता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम और अन्य जानकारी के लिए विज्ञापन पढ़कर ही आवेदन करें। हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपके साथ इस भर्ती की पूरी जानकारी सिलेब्स, एग्जाम पैटर्न, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र आदि सबकुछ शेयर करा है जो कि आगामी परीक्षा में आपको अधिक सहायता करेगी I

आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICAL TELEGRAM  चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।

Uttarakhand Police Sub Inspector SI Recruitment 2022

परीक्षा का नामउत्तराखंड पुलिस S.I भर्ती 2022
परीक्षा कराने वाली संस्थाउत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
पद संख्या221
परीक्षा स्तरराष्ट्रीय
कुल चरणलिखित परीक्षा, पीएसटी, पीईटी, मेडिकल एग्जाम, फाइनल मेरिट लिस्ट
परीक्षा की भाषाहिंदी और अंग्रेजी
आधिकारिक वेबसाइटrecruitment.uksssconline.in

Uttarakhand Police Sub Inspector SI Recruitment 2022 Important Dates & Link

अप्लाई ऑनलाइनCLICK HERE
08 जनवरी 2022 से 21 फरवरी 2022 तक
डाउनलोड नोटिफिकेशनCLICK HERE
डाउनलोड सिलेबसCLICK HERE
JOIN OUR TELEGRAM CHANNELCLICK HERE
JOIN OUR WHATSAPP GROUPCLICK HERE

Uttarakhand Police Sub Inspector SI Recruitment 2022 Educational Qualification

भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई शैक्षिक योग्यता धारक होना चाहिए। भूतपूर्व सैनिकों के लिए शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट या इसके समकक्ष अर्हता होगी।

नोट : -आपसे अनुरोध है की आप Official Notification जरूर पढ़े किसी भी त्रुटि या कोई गलती के लिए Govjobresult.in जिम्मेदार नही हैं।

Uttarakhand Police Sub Inspector SI Recruitment 2022 Selection Process

उत्तराखंड उप निरक्षक नागरिक पुलिस  के पद परीक्षा और चयन प्रक्रिया की बात करे तो ये निम्नलिखित है I

स्टेजचयन प्रक्रिया
1.लिखित परीक्षा
2.पीएसटी, पीईटी
3.मेडिकल एग्जाम
4.फाइनल मेरिट लिस्ट

Uttarakhand Police Sub Inspector SI Exam Pattern 2022

चयन के लिए 100 अंकों की 02 घन्टे की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice) की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान व सामान्य अध्ययन (उत्तराखण्ड की जानकारी सहित) पर आधारित प्रश्न होंगे।

  • गलत उत्तरों के लिए दण्ड- वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्रों में अभ्यर्थियों द्वारा दिये गये गलत उत्तरों के लिए दण्ड (ऋणात्मक मूल्यांकन) दिया जायेगा:
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प उत्तर है। अभ्यर्थी द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए दिये गए एक गलत उत्तर के लिए प्रश्न हेतु नियत किये गये अंकों का एक चौथाई दण्ड रुप में काटा जायेगा।

Uttarakhand Police Sub Inspector SI Previous Year Paper, Syllabus In Hindi 2022

General Knowledge Syllabus For Uttarakhand Police S.I –

सामान्य ज्ञान :- उत्तराखंड और भारत का इतिहास, भूगोल और सामाजिक आर्थिक विकास। राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाओं का ज्ञान तथा दैनिक अवलोकन के ऐसे विषय तथा उनके वैज्ञानिक पहलुओं का अनुभव जिसकी अपेक्षा किसी ऐसे शिक्षित व्यक्ति से की जा सकती है जिसने किसी वैज्ञानिक विषय का विशेष अध्ययन न किया हो। पेपर में भारत के आधुनिक इतिहास, भारतीय संस्कृति, भारतीय राजनीति, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारत के भूगोल पर भी प्रश्न शामिल होंगे।

Hindi Syllabus For Uttarakhand Police S.I

हिंदी भाषा :- उम्मीदवार की हिंदी भाषा की समझ और समझ के परीक्षण के अलावा, इसकी शब्दावली, व्याकरण, वाक्य संरचना, पर्यायवाची, विलोम और इसके सही उपयोग आदि पर प्रश्न भी शामिल किए जाएंगे।

Uttarakhand Police Sub Inspector SI Previous Year Paper

Uttarakhand Police Sub Inspector SI Previous Year Paper CLICK HERE
Uttarakhand Police Sub Inspector SI Previous Year Paper CLICK HERE

Uttarakhand Police Sub Inspector SI Cut-Off Qualifying Marks Of Written Exam 2022

सामान्य व ओ०बी०सी० श्रेणी के अभ्यर्थियों को 45 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति श्रेणी अभ्यर्थियों को 35 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य हैं, अन्यथा वे लिखित परीक्षा में अनर्ह माने जायेंगे।

नोट : -आपसे अनुरोध है की आप Official Notification जरूर पढ़े किसी भी त्रुटि या कोई गलती के लिए Govjobresult.in जिम्मेदार नही हैं।

Uttarakhand Police Sub Inspector SI Physical Standard Test/PST Details 2022

(क) ऊंचाई:

क्र०सं०वर्गपुरुष अभ्यर्थियों हेतु (न्यूनतम)महिला अभ्यर्थियों हेतु (न्यूनतम)
1.सामान्य जाति / अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु167.70cm152cm
2.अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु पर्वतीय क्षेत्र के अभ्यर्थियों हेतु160cm147cm
3.पर्वतीय क्षेत्र के अभ्यर्थियों हेतु162.60cm147cm

(ख) सीने की माप (केवल पुरुष अभ्यर्थियों हेतु)

क्र०सं० वर्ग बिना फुलाये (न्यूनतम)फुलाने पर (न्यूनतम)
1.सामान्य जाति / अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु 78.8cm83.8cm
2.अनुसूचित जनजाति व पर्वतीय क्षेत्र के अभ्यर्थियों हेतु76.5cm81.5cm

शारीरिक वजन:- 45 कि०ग्रा० न्यूनतम (केवल महिला अभ्यर्थियों हेतु)

Uttarakhand Police Sub Inspector SI Physical Efficiency Test/PET Details 2022

पुरुष अभ्यर्थियों हेतु-

क्र०सं०इवेण्ट का नामअर्हकारी मानक
1.क्रिकेट बाल थ्रो50 मीटर
2.लम्बी कूद13 फीट
3.चिनिंग -अप (बीम)05 बार
4.दौड़ व चाल05 कि०मी० ( 30 मिनट में)
5.दण्ड-बैठक(क) 2 मिनट 30 सेकेण्ड में 40 दण्ड (ख) 60 सेकेण्ड में 50 बैठक

महिला अभ्यर्थियों हेतु –

क्र०सं० इवेण्ट का नामअर्हकारी मानक
1.क्रिकेट बाल थ्रो20 मीटर
2.लम्बी कूद08 फीट
3.दौड़ व चाल200 मीटर 40 सेकेण्ड में
4.स्किपिंग01 मिनट 60 बार
5.शटल रेस 25×4 मीटर29 सेकेण्ड में

नोट : -आपसे अनुरोध है की आप Official Notification जरूर पढ़े किसी भी त्रुटि या कोई गलती के लिए Govjobresult.in जिम्मेदार नही हैं।

Uttarakhand Police Sub Inspector Previous Year Question Paper In English & Hindi

Uttarakhand Police Sub Inspector Previous Year Question Paper In English & Hindi CLICK HERE
Uttarakhand Police Sub Inspector Previous Year Question Paper In English & Hindi CLICK HERE

F.A.Q Related to Uttarakhand Police SI Exam 2022

Q.1 Last Date To Apply Uttarakhand Police SI Form 2022?

Ans. 21/02/2022

Q.2 Uttarakhand SI Salary?

Ans. रू44,900 – रू1,42,400 लेवल 7

Q.3 Exam Pattern For Uttarakhand SI Exam?

Ans.  चयन के लिए 100 अंकों की 02 घन्टे की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice) की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान व सामान्य अध्ययन (उत्तराखण्ड की जानकारी सहित) पर आधारित प्रश्न होंगे।

इन्हें भी पढ़ें-

Leave a Comment