UPSSSC PET Gk Mock Test-5 : अक्टूबर में होंगी UPSSSC PET परीक्षा पढ़े सामान्य ज्ञान से जुड़े ये 25 महत्वपूर्ण प्रश्न
Table of Contents
- UPSSSC PET Gk Mock Test-5 : अक्टूबर में होंगी UPSSSC PET परीक्षा पढ़े सामान्य ज्ञान से जुड़े ये 25 महत्वपूर्ण प्रश्न
- आज होने वाली SSC पोस्ट X परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न जरूर पढ़े
- आज होने वाली SSC पोस्ट X परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न जरूर पढ़े
- आज होने वाली SSC पोस्ट X परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न जरूर पढ़े
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा ग्रुप ग भर्ती के लिए Pet परीक्षा का आयोजन अक्टूबर महीने में 15-16 अक्टूबर 2022 किया जायेगा, और इस परीक्षा में उत्तीर्ण होना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है उसके बाद ही आप ग्रुप ग की परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। ऐसे में समय काफी कम रह गया इस कारन वश जिससे आपकी तैयारी बने रहे और आप परीक्षा में सफल बने
इस लेख के मध्यम से आपके साथ GK के महत्वपूर्ण प्रश्न का सेट-5 जो की परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है । आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICAL TELEGRAM चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।
UPSSSC PET Gk Mock Test-5 : अक्टूबर में होंगी UPSSSC PET परीक्षा पढ़े सामान्य ज्ञान से जुड़े ये 25 महत्वपूर्ण प्रश्न
Q. अनुच्छेद 51 किससे संबंधित है ?
Ans. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 में कहा गया है कि अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए, राज्यप्रयास करेगा (Promotion of international peaceand security
Q. ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2021 में भारत को किस खेल मेंकोई पदक नहीं मिला था ?
Ans. महिला हॉकी में
Q. अफगानिस्तान की राजधानी कहां है ?
Ans. काबुल (मुद्रा = अफगानी, )
Q. Dhamek स्तूप UP के konse जिले में स्थित है
Ans. वाराणसी
Q. गद्दाम पद्मजा रेड्डी किस नृत्य से संबंधित है ?
Ans. कुचिपुड़ी
Q. The process of water seepage into the? जमीन में पानी के रिस ने कहा जाता है?
Ans. Ground is called
Q. 2022 में G20 शिखर सम्मेलन में भारत के मुख्यसमन्वयक ( chief coordinator ) कौन थे ?
Ans. विदेश सचिव : हर्षवर्धन श्रृंगला (इंडोनेशिया)
Q. हुगली नदी के तट पर पहला अंग्रेजी कारखाना किस वर्ष स्थापित किया गया था?
Ans. 1651 में बंगाल में हुगली नदी के किनारे स्थापित किया गया था
Q. बिहू किस राज्य का लोक नृत्य है ?
Ans. असम
Q – जुलाई 2021 तक नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर के महानिदेशक कौन थे ?
उत्तर – श्री राजेश घेरास्थापना – 1976मुख्यालय – दिल्ली
Q. प्राण व दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद में है ?
उत्तर – अनुच्छेद 21
Q – इनमे से कौन-सी कवक की विशेषता नहीं है ?
उत्तर – कवक (Fungi) पर्णहरित रहित (Non-Chlorophyllous) होते हैं, ये परपोषी होते हैं औरइनका शरीर भी सूकाय या थैलस होता है.ये मुख्यतः नम स्थानों पर पाये जाते हैं जैसे-लकडी के सडे-गले टकडे. चमडे. भोज्य पदार्थ आदि .
Q – किस खिलाड़ी को मास्टर ब्लास्टर के नाम से जानते हैं ?
उत्तर – सचिन तेंदुलकर
Q – युवराज सिंह की आत्मकथा का नाम क्या है ?
उत्तर – द टेस्ट ऑफ़ माय लाइफ
राहुल द्रविड़ – द वाल, अनिल कुम्बले – जम्बो, सुनील गावस्कर – लिटल मास्टर, विराट कोहली- चीकू, MS धोनी माही, कैप्टेन cool, कपिल देव – हरियाणा हरिकेन, सौरव गांगुली – दादा
Q – दीपिका कुमारी किस खेल से संबंधित हैं?
उत्तर – तीरंदाजी
अन्य – तरुणदीप रॉय, अतानु दास, डोला बनर्जी, लिम्बा राम, प्रवीन जाधव, बोम्बेयला देवी लैशराम, ज्योति सुरेखा वेंनम, रीना कुमारी आदि
Q – बहादुर शाह जफ़र की मृत्यु कब हुई थी ?
उत्तर – 7 नवम्बर, 1862 [यांगून, म्यामा Born: 24 October 1775, Old Delhi, Delhi बहादुर शाह || उर्दू भाषा का कवि भी था
Q सांची स्तूप किस राज्य में है ?
Ans. मध्य प्रदेश
Q बाबर फरगना की गद्दी पर कितने वर्ष की आयु में बैठाथा ?
Ans. 1494 में 12वर्ष की आयु में
Q प्रधानमंत्री की कौन सी योजना सभी गरीबों कोआवास प्रदान करने का है ?
Ans. प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी)
Q किस राज्य सरकार ने “खेल नर्सरी योजना” शुरू की है?
Ans. हरियाणा सरकार ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए”खेल नर्सरी योजना” शुरू की है।
Q प्लासी के युद्ध में अंग्रेजों का नेतृत्व किसने किया था ?
Ans. प्लासी का युद्ध 23 जून, 1757 ई. को अंग्रेजों और बंगालके तत्कालीन नवाब सिराजुद्दौला के मध्य प्लासी नामक स्थान पर हुआ था। जिसमें अंग्रेजी सेना का नेतृत्व रॉबर्ट क्लाइव तथा नवाब की सेना का नेतृत्व मीर जाफर किया था।
Q प्लासी के युद्ध में अंग्रेजों का नेतृत्व किसने किया था ?
Ans. प्लासी का युद्ध 23 जून, 1757 ई. को अंग्रेजों और बंगालके तत्कालीन नवाब सिराजुद्दौला के मध्य प्लासी नामक स्थान पर हुआ था। जिसमें अंग्रेजी सेना का नेतृत्व रॉबर्टक्लाइव तथा नवाब की सेना का नेतृत्व मीर जाफर किया था
Q. खजुराहो नृत्य महोत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ?
Ans. मध्य प्रदेश राज्य में
Q Which of the following reacts with cold water vigorously ? निम्नलिखित में से कौन ठंडे पानी के साथ तीव्रता से प्रतिक्रिया करता है?
Ans. Potassium (K) & sodium (Na)
Q उत्तर भारत के मैदान में कौन सी मिट्टी पाई जाती है?
Ans. जलोढ़ मिट्टी (Alluvial Soil )
आज होने वाली SSC पोस्ट X परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न जरूर पढ़े
Q उस्ताद अमजद अली खान किस वाद्य यंत्र से संबंधितहैं?
Ans. सरोद वादक हैं जिनको भारत सरकार द्वारा सन 1991में कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया था।
Q निम्नलिखित में से कौन ग्रीन हाउस गैस नहीं है?
Ans. नाइट्रोजन (ग्रीनहाउस प्रभाव के लिए जिम्मेदार मुख्यगैसों में कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन, नाइट्रस ऑक्साइड,और जल वाष्प शामिल हैं।
Q 2011 की जनगणना कौन से नंबर की जनगणना थी ?
Ans. 15वीं जनगणना
Q राज्य की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित होती है ?
Ans. राज्यपाल में
Q सिंधु घाटी सभ्यता में धोलावीरा नगर को कितने भागोंमें बांटा गया था ?
Ans. धोलावीरा नगर तीन मुख्य भागों में विभाजित था, जिनमें दुर्गभाग, मध्यम नगर तथा नीचला भाग हैं।
Q. उस्ताद अमजद अली खान किस वाद्य यंत्र से संबंधितहैं?
Ans. सरोद वादक हैं जिनको भारत सरकार द्वारा सन 1991में कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया था।
Q – डीफेन्डिंग इंडिया नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
उतर – जसवंत सिंह [1999]
Q बाणभट्ट किसके दरबारी कवि थे?
Ans. हर्षवर्द्धन के
Q तुगलकाबाद की स्थापना किसने की थी?
Ans. गयासुद्दीन तुगलकशाह प्रथम
Q permanent settlement 1793 started by whom?
स्थायी बंदोबस्त 1793 किसके द्वारा शुरूकिया गया ?
Ans. लार्ड कार्नवालिस द्वारा
Q तुगलकाबाद की स्थापना किसने की थी?
Ans. गयासुद्दीन तुगलकशाह प्रथम
Q Which of the following is cold blooded animal? निम्नलिखित में से कौन शीत रक्त वालाजानवर है?
Ans. सर्प व सरीसृप शीत रक्त वाले जंतु हैं ।Cold-blooded animals include reptiles,fishes, amphibians, insects, and otherinvertebrates.
Q NH 44 श्रीनगर से किस राज्य तक है ?National Highway 44, NH 44)
Ans. भारत का सबसे लम्बा राजमार्ग है। यह उत्तर में श्रीनगर से आरम्भ होकर दक्षिण में कन्याकुमारी में समाप्त होता है।
Q 2022 में BBC Indian Sportswoman Of TheYear पुरस्कार किसने जीता है?
Ans. मीराबाई चानू ( भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी को ‘बीबीसी लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार प्रदान कियागया था।
Q. CLAP मिशन, किस भारतीय राज्य/केंद्र शासित प्रदेश द्वारा शुरू की गई एक योजना है?
Ans. आंध्र प्रदेश ( इसका उद्देश्य जनभागीदारी से राज्य को स्वच्छ बनाना है। स्वच्छ आंध्र प्रदेश (CLAP) मिशन के तहत, राज्य के 13 जिलों में 4000 से अधिक कचरा संग्रहण वाहन तैनात किए जाएंगे। राज्य सरकार सभी40 लाख घरों में 3 कलर कोडेड डस्टबिन (लाल, हरा और नीला) वितरित
Q सल्फर का परमाणु क्रमांक कितना होता है ?
Ans. 16 (S) परमाणुभार 32
Q झावेरी बहनें निम्नलिखित में से किस नृत्य शैली से संबंधित हैं?
Ans. मणिपुरी
आज होने वाली SSC पोस्ट X परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न जरूर पढ़े
Q. फ्रीडम इन एक्ज़ाइल (Freedom in Exile) is the Autobiography of?
Ans. दलाई लामा ( पुस्तक के लेखक = तेनजिन ग्यात्सो)
Q. “पद्मश्री” से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय ट्रांसजेंडर महिला कौन हैं?
Ans. नर्तकी नटराज भारत में एक प्रसिद्ध भरतनाट्यम नर्तकी है। जिन्हें 2019 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
Q. भारत में राज्यपालों की नियुक्ति कौन करता है?
Ans. अनुच्छेद 155 के अनुसार, राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है
Q. नीमराना बावड़ी राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
Ans. अलवर जिले
Q. असम में झूम की खेती (slash and burn farming) को किस नाम से जाना जाता है ?
Ans. स्थानानंतरण कृषि (Shifting Cultivation)
Q. विश्व का सबसे बड़ा अंतर्देशीय जल निकाय कौन सा है?
Ans. कैस्पियन सागर सबसे बड़ा अंतर्देशीय जल निकाय है। समुद्र में लगभग 143,200 वर्ग मील और पांच देशों की सीमाएं शामिल हैं: ईरान, रूस, कजाखिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और अज़रबैजान।
Q. टोक्यो ओलंपिक 2020 में कौन सा खेल ओलंपिक में शामिल नहीं था ?
Ans. बुशु खेल
Q. गरजता चालीसा (Roaring Forties) के नाम से किस हवा को जाना जाता है ?
Ans. पछुआ पवन को
Q. निम्नलिखित में से किस भोजन में Ascorbic Acid की मात्रा अधिक होती है ?
Ans. Rice, wheat, Banana, Guava
Q. टोक्यो ओलंपिक 2020 में कौन सा खेल ओलंपिक में शामिल नहीं था ?
Ans. बुशु खेल
Q. शोषण का विरुद्ध अधिकार (right to exploitation ) का वर्णन किस अनुच्छेद में किया गया है ?
Ans. अनुच्छेद 23-24
Q. एन राजम का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है ?
उत्तर – वायलिन वादक
अन्य – MS गोपालकृष्णन, संगीता शंकर, TN कृष्णन, ज्योत्सना श्रीकांत, एल शंकर, एल सुब्रमण्यम, रागिनी शंकर
Q. बक्सर के युद्ध में ब्रिटिश सेना का नेतृत्व किसने किया था ?
उत्तर – हेक्टर मुनरो
समय – 22 अक्टूबर, 1764 भारत – शाह आलम ॥, मीर कासिम, शुजाउद्दौला
Q. किस गवर्नर जनरल ने बंगाल में ड्यूल गवर्नमेंट की समाप्त किया था ?
उत्तर – वारेन हेस्टिंग्स [1772]
Q – दिल्ली नगरपालिका संशोधन विधेयक 2022 संसद में किसने प्रस्तुत किया था ?
उत्तर- अमित शाह
Q. PETA द्वारा 2021 के person ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार किसे दिया गया ?
उत्तर – आलिया भट्ट 2020 – जॉन अब्राहम
PETA – People for the Ethical Treatment of Animals
Q – PM कौशल विकास योजना किस मंत्रालय के द्वारा लांच किया गया था ?
उत्तर – कोशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय ; 16 जुलाई 2015 को लांच
Q – हॉर्नबिल त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?
उत्तर – नागालैंड
Q. गुलाम वंश के संस्थापक कौन थे?
Ans. कुतुबुद्दीन ऐबक
Q. हस्तिनापुर का लोहा क्रियान्वयन किस राज्य में मिला है?
Ans. हस्तिनापुर (Hastinapur), जो भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के मेरठ जिले में स्थित एक नगर है।
Q. Who is the author of the book Train to Pakistan?
Ans. खुशवंत सिंह(Delhi: A Novel, India: An Introduction, A History of the Sikhs)
Q. उपाधियों का अंत संविधान में किस मौलिक अधिकार के अंतर्गत आता है ?
Ans. समानता का अधिकार एक मौलिक अधिकार है जिसे अनुच्छेद 14-18 तक परिभाषित किया गया है।
अनुच्छेद 14: कानून के समक्ष समानता, कानून की नजर में सभी समान हैं।
अनुच्छेद 15: जाति, पंथ, धर्म, लिंग, जन्म स्थान, आदि के खिलाफ भेदभाव का निषेध ।
अनुच्छेद 16: सार्वजनिक क्षेत्र के रोजगार में समान अवसर ।
अनुच्छेद 17: अस्पृश्यता का उन्मूलन।
अनुच्छेद 18: उपाधियों का उन्मूलन।
Q. What is the total playing time of the Hockey Game? (हॉकी खेल का कुल खेलने का समय क्या है)
Ans. 60 Minutes
i. Men’s Captain – Manpreet Singh
ii. Women’s Captain – Savita Punia
Q. What is the total percentage of Urban Population in India according to Census 2011?
(2011 की जनगणना के अनुसार भारत में शहरी जनसंख्या का कुल प्रतिशत कितना है)
Ans. 31.6%
CENSUS 2011
Motto of Census 2011 Our Census, Our Future –
Highest/Lowest Populous UT- Delhi/Lakshadweep
Highest/Lowest Populous State – Uttar Pradesh/Sikkim
Highest Urban Population – Maharashtra
Highest/Lowest Sex Ratio in State – Kerala(1084)/Haryana(879)
Highest/Lowest Sex Ratio in UT – Puducherry(1037)/Daman Diu(618)
Total Person Literacy Rate – 74%
Males Literacy Rate – 82.14% Females Literacy Rate – 65.46%
Highest Literacy Rate in State – Kerala(94%) Lowest Literacy Rate in State – Bihar (61.8%)
आज होने वाली SSC पोस्ट X परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न जरूर पढ़े
Q. PM SVANidhi se Samriddhi Yojana was launched on? ( पीएम स्वनिधि से समृद्धि योजना शुरू की गई थी)
Ans. 04 January 2021
Ministry of Housing and Urban Affairs
PM SVANidhi launched on of June 2020
Q. Who is the singer of the famous song Channa Mereya?
(प्रसिद्ध गीत चन्ना मेरेया के गायक कौन हैं)
Ans. Arijit Singh
Q. Which among the following is the highest peak in (निम्नलिखित में से कौन भारत की सबसे ऊँची चोटी है)
Ans.
i. Kangchenjunga – India
ii. Mount Everest – World
iii. Nanda Devi – highest peak located entirely within India
Q वायुमंडल में नाइट्रोजन कितना प्रतिशत है ?
Ans. नाइट्रोजन (N2) 78.08%
Q. प्लासी के युद्ध में सिराजुद्दौला की हार का मुख्य कारण क्या था?
Ans. उनके कमांडर इन चीफ मीर जाफर रॉबर्ट क्लाइव की सेना में शामिल हो गए।
Q – इल्बारी वंश पहला शासक कौन था ?
उतर – कुतुबुद्दीन ऐबक [1206] मुहम्मद गोरी का गुलाम
Q – निम्नलिखित में से किस त्यौहार का सम्बन्ध छेर पहनरा परम्परा से है ?
उत्तर – जगन्नाथ रथ यात्रा
इस परंपरा के तहत रथयात्रा के रास्ते को सोने से जड़े झाड़ू से साफ किया जाता है
Q – भारत का कौन-सा राज्य बांग्लादेश के साथ बॉर्डर साझा करता है ?
उत्तर – पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम
Q. टोक्यो ओलिम्पिक 2020 में भारत को किस खेल में स्वर्ण पदक मिला था ?
उत्तर – भाला फेंक नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक दिलाया था
Q. भारतीय संविधान में संशोधन की प्रक्रिया (Amendment procedure) किस देश से ली गयी?
Ans. दक्षिण अफ्रीका के संविधान से ली गई है तथा भारतीय संविधान के भाग 20 में अनुच्छेद 368 में संविधान में संशोधन की प्रक्रिया वर्णित है।
Q. Who is the Governor of india at the time of morlae minto reform act?
Ans. Lord Minto
Q. Gorakhpur is the hq of which railway zone?
Ans. North Eastern Railway
Q. Which of the following is a allotrope of Carbon? (निम्नलिखित में से कौन कार्बन का अपरूप है)
Ans. Graphite/ Diamond/ Fullerene/ Graphene/ Carbon Nanotube/ Sugar Charcoal/ Chaoite
Q. IPL की शुरुआत कब हुई थी ?
Ans. अप्रैल 2008 (2008 विजेता : राजस्थान रॉयल्स)
Q. What was the capital of Gandhara during the Mahajanapada period ? महाजनपद काल में गंधार की राजधानी क्या थी ?
Ans. तक्षशिला
Q. कुचिपुड़ी किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ?
Ans. आंध्र प्रदेश
Q ‘आत्महत्या की थैली’ (Suicide Bag) किसे कहा जाता है?
Ans. ‘लाइसोसोम’ (Lysosome), (राइबोसोम कोशिकाओं की प्रोटीन फैक्ट्री कहते हैं)
Q. BRO की स्थापना कब हुई थी ?
Ans. सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation-BRO) का गठन 7 मई 1960 को किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य भारत की सीमाओं और भारत के उत्तर और पूर्वोत्तर राज्यों के दूरदराज के क्षेत्रों में बुनियादी ढाँचे को विकसित करना था।
Q. इनमें से कौन सा देश भारत के साथ भूमि सीमाएँ (Land Border ) साझा नहीं करता है ?
Ans. भारत सात देशों भूटान, बांग्लादेश, चीन, अफगानिस्तान, म्यांमार, नेपाल और पाकिस्तान के साथ भूमि सीमाएँ साझा करता है और श्रीलंका, मालदीव और इंडोनेशिया के साथ समुद्री सीमाएँ हैं।
Q. पंडित हरि प्रसाद चौरासिया का संबंध किस वाद्ययंत्र से है ?
Ans. बांसुरी वादक हैं। (पत्रालाल घोष, राजेन्द्र कुलकुणीं, वी. कुंजमणि । )
Q. अन्ना करेनिना पुस्तक के लेखक कौन हैं?
Ans. लियो टॉल्स्टॉय (Leo Tolstoy)
Q PM गरीब कल्याण योजना को कब तक बढ़ा दिया गया है ?
Ans. 30 सितंबर 2022 तक
Q. 1884 में डेक्कन एजुकेशन सोसाइटी (Deccan Education Society) के सदस्य कौन नहीं थे ?
Ans. डेक्कन एजुकेशन सोसाइटी (DES) की स्थापना 1884 में भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दिग्गजों, जैसे गोपाल गणेश अगरकर और लोकमान्य तिलक द्वारा की गई थी
Q. मोहम्मडन एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना किसने की थी।
Ans. 1877 में, सर सैयद अहमद खान ने अलीगढ़ में मोहम्मडन एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना की थी।
Q. राज्यसभा के सभापति कौन होते हैं ?
Ans. उपराष्ट्रपति
Q. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में महिलाओं का साक्षरता दर कितना प्रतिशत था ?
Ans. भारत में साक्षरता दर 74% थी।
पुरुष और महिला साक्षरता क्रमशः 82 और 655% थी।
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Telegram Group | CLICK HERE |
UPSSSC PET Practice Paper | CLICK HERE |
SSC Pratice Paper Set | CLICK HERE |
Delhi Police Practice Paper Set | CLICK HERE |
Latest Job Updates | CLICK HERE |
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Whatsapp Group | CLICK HERE |
इस वेबसाईट पर आपको डेली प्रैक्टिस सेट उपलब्ध कराया जाएगा इसलिए रेगुलर विजिट करते रहे और टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर लें ।
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, UPSSSC की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु Govjobresult.in को बुकमार्क जरूर करें ओर ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करे
Disclaimer –
अगर ऊपर दिए गये प्रशनों में से किसी भी प्रशन का उत्तर गलत होता है तो आप हमे हमारे WhatsApp ग्रुप के एडमिन को मेसेज कर सकते है और उस प्रशन की जानकरी दे सकते है उसे समय पर ठीक कर दिया जायेगा I
इन्हे भी पढ़ें –