UPSSSC Forest Guard Result 2023: UPSSSC ने जारी किया वन रक्षक और वन्य जीव रक्षक परीक्षा का रिज़ल्ट यहां से करे चेक

UPSSSC Forest Guard Result 2023 | UPSSSC Forest Guard Result 2019 UPSSSC ने जारी किया वन रक्षक और वन्य जीव रक्षक परीक्षा का रिज़ल्ट यहां से करे चेक

आयोग के विज्ञापन संख्या-05 परीक्षा / 2019, वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019 के अंतर्गत कार्यालय, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के नियंत्रणाधीन वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक के पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 21.08.2022 को प्रदेश के 27 जनपदों में आयोजित की गयी थी।। सूच्य है कि आयोग की आवश्यक सूचना दिनांक 10.02.2023 द्वारा प्रश्नगत विज्ञापन के अंतर्गत वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक के कुल विज्ञापित 655 पदों का पदवार व श्रेणीवार (ई0डब्लू0एस0 श्रेणी सहित) विवरण आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया था।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

UPSSSC Forest Guard Result 2023: UPSSSC ने जारी किया वन रक्षक और वन्य जीव रक्षक परीक्षा का रिज़ल्ट यहां से करे चेक

परीक्षा का नामवन रक्षक और वन्य जीव रक्षक
परीक्षा कराने वाली संस्थाउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)
पोस्ट का नामवन रक्षक और वन्य जीव रक्षक
परीक्षा स्तरराष्ट्रीय
कुल पद655
परीक्षा की भाषाहिंदी और अंग्रेजी
जॉब लोकेशनउत्तरप्रदेश
आधिकारिक वेबसाइटhttp://upsssc.gov.in/
Join Telegram GroupCLICK HERE

UPSSSC Forest & Forest Life Guard Important Dates 2022

EventDate
Apply Start From18-07-2019
Last Date to Apply8-08-2019
Exam Date21-8-2022

UPSSSC Forest & Forest Life Guard Vacancy Details 2022

Post NameVacancy
Forest & Forest Life Guard655

UPSSSC Forest & Forest Life Guard Education Qualification 2022

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में न्यूनतम कक्षा 10+2 वीं उत्तीर्ण या भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड विश्वविधालय में कोई उच्च योग्यता

UPSSSC Forest & Forest Life Guard Selection Process 2022

UPSSSC Forest & Forest Life Guard 2022 की चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:

  • Written Examination
  • Physical Standard Test (PST)
  • Physical Efficiency Test (PST)
  • Document verification
  • Medical Examination

UPSSSC Forest & Forest Life Guard Exam Pattern 2022

SubjectNo. of QuestionsMarks
समान्य ज्ञान6060
जनरल इंटेलिजेंस टेस्ट 6060
हिंदी भाषा और निबंध लेखन8080
Total200200
  • दोनों पदों यानी फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्डलाइफ गार्ड के लिए एक ही लिखित परीक्षा होगी।
  • परीक्षा में पूछे गए प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे और यह इंटरमीडिएट स्तर के होंगे। यदि परीक्षा एक से अधिक पाली में आयोजित की जाती है तो आयोग द्वारा सामान्यीकरण किया जाएगा।
  • UPSSSC लिखित परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।
  • यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड की ऑफलाइन लिखित परीक्षा में तीन विषय होंगे। प्रमुख विषयों में हिंदी भाषा और निबंध लेखन शामिल हैं। सामान्य ज्ञान और सामान्य मानसिक क्षमता।
  • उम्मीदवारों को पूरे पेपर को पूरा करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा।
  • परीक्षा की अंकन योजना के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक होगा। जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 या 1/4 की नकारात्मक अंकन होगी।

UPSSSC Forest & Forest Life Guard Result 2019

आयोग के विज्ञापन संख्या-05 परीक्षा / 2019, वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019 के अंतर्गत कार्यालय, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के नियंत्रणाधीन वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक के पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 21.08.2022 को प्रदेश के 27 जनपदों में आयोजित की गयी थी।।

सूच्य है कि आयोग की आवश्यक सूचना दिनांक 10.02.2023 द्वारा प्रश्नगत विज्ञापन के अंतर्गत वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक के कुल विज्ञापित 655 पदों का पदवार व श्रेणीवार (ई0डब्लू0एस0 श्रेणी सहित) विवरण आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया था।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
इस भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
UPSSSC Forest Guard Result 2023CHECK RESULT
UPSSSC Forest Guard Result Notice 2023Result Notice
UPSSSC Forest & Forest Life Guard Admit Card (11-08-2022)CLICK HERE
UPSSSC Forest & Forest Life Guard Exam Notice (11-08-2022)CLICK HERE
JOIN WHATSAPP GROUPCLICK HERE

क्या उत्तरप्रदेश वन्य जीव रक्षक परीक्षा परीक्षा 2022 में नेगेटिव मार्किंग होगी?

उपर्युक्त परीक्षा हेतु निगेटिव मार्किंग (ऋणात्मक अंक) दिये जाने हैं, जो प्रश्न के पूर्णांक का 1/4 अंक (25 प्रतिशत) होगी।

इन्हे भी पढ़ें –

Leave a Comment