UPPSC Mains Result 2023; UPPSC मुख्य लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी यहां से करे चेक सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा – 2022 की मुख्य (लिखित) परीक्षा दिनांक 27-09-2022 से 01-10-2022 तक आयोग द्वारा लखनऊ, प्रयागराज एवं गाजियाबाद जनपद स्थित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित करायी गयी थी जिसमें कुल 5311 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। प्रश्नगत मुख्य परीक्षा के आधार पर 383 रिक्तियों के सापेक्ष नियमानुसार 1070 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु सफल घोषित किया गया है। कतिपय पदों हेतु न्यूनतम अर्हता मानक धारित न करने के कारण नियत अनुपात में अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं हुये ।
UPPSC Mains Result 2023
Recruitment Organization | UPPSC |
Post Name | Various Posts |
Vacancies | 250 |
Job Location | Uttar Pradesh |
Category | UPPSC Mains Result 2023 |
Official Website | uppsc.up.nic.in |
Join our Telegram | CLICK HERE |
UPPSC Mains Result
सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा – 2022 की मुख्य (लिखित) परीक्षा दिनांक 27-09-2022 से 01-10-2022 तक आयोग द्वारा लखनऊ, प्रयागराज एवं गाजियाबाद जनपद स्थित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित करायी गयी थी जिसमें कुल 5311 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। प्रश्नगत मुख्य परीक्षा के आधार पर 383 रिक्तियों के सापेक्ष नियमानुसार 1070 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु सफल घोषित किया गया है। कतिपय पदों हेतु न्यूनतम अर्हता मानक धारित न करने के कारण नियत अनुपात में अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं हुये ।
परीक्षाफल आयोग कार्यालय के सूचनापट्ट पर सर्वसाधारण के अवलोकनार्थ चस्पा कर दिया गया है। उक्त परीक्षाफल उ० प्र० लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर भी उपलब्ध है। उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, कट आफ अंक इत्यादि की सूचनायें संदर्भित परीक्षा का अन्तिम चयन परिणाम घोषित होने के उपरान्त दी जायेगी। अतः प्राप्तांकों एवं कट आफ अंकों के सम्बन्ध में सूचना का अधिकार के अन्तर्गत प्रार्थनापत्र प्रेषित न किये जायें।
SSC CGL Tier-1 Result 2023; SSC CGL रिजल्ट जारी यहाँ से करे कटऑफ और मेरिट लिस्ट डाउनलोड
How to Check UPPSC Mains Result 2023
- First of all, visit the official website – uppsc.up.nic.in
- Go to the “UPPSC Mains Result 2023” link on the website.
- Now open the link.
- Download the result PDF
- Check Your Roll NO
- Check it and save it for future reference.
Important Links
Join Telegram Group | CLICK HERE |
UPPSC Mains Result 2023 | RESULT |
UPPSC Official Website | CLICK HERE |
Join WhatsApp Group | CLICK HERE |