Telegram Group

WhatsApp Group

Advertisements

SSC MTS Havaldar Gk Practice Paper Set-36 : जल्द होगी एसएससी एमटीएस हवालदार परीक्षा पढ़े सामान्य ज्ञान के ये महत्वपूर्ण प्रश्न

SSC MTS Havaldar Gk Practice Paper Set-36 : जल्द होगी एसएससी एमटीएस हवालदार परीक्षा पढ़े सामान्य ज्ञान के ये महत्वपूर्ण प्रश्न एमटीएस हवालदार के परीक्षा का आयोजन 05 जुलाई से 22 जुलाई 2022 तक होंगे ऐसे में विद्यार्थी के लिए हम डेली प्रैक्टिस पेपर सेट शेयर करेंगे जिससे सभी स्टूडेंट्स की तैयारी बनी रहे और वे सफल हो

इस लेख के मध्यम से आपके साथ General Knowledge  के महत्वपूर्ण प्रश्न का सेट – 36 जो की परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है । आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICAL TELEGRAM चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।

SSC MTS Havaldar Gk Practice Paper Set-36 : जल्द होगी एसएससी एमटीएस हवालदार परीक्षा पढ़े सामान्य ज्ञान के ये महत्वपूर्ण प्रश्न

1.नेपाल के किस मंदिर को ‘वानर मंदिर’ के नाम से भी जाना जाता है?

(A) बुढासुब्बा
(B) बराहक्षेत्र
(C) स्वयंभूनाथ
(D) पशुपतिनाथ

उत्तर : (C) स्वयंभूनाथ

2.जूनागढ़ में बहादुद्दीन भाई हसन भाई का मकबरा निम्नलिखित में से कौन-सा है?

(A) चीनी का रोजा
(B) गोल गुम्बज
(C) महाबत मकबरा
(D) चौंसठ खम्भा

उत्तर : (C) महाबत मकबरा

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

3.मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 43 के अनुसार, वाहन के अस्थायी पंजीकरण हेतु कितने समय से अधिक की अवधि अनुमत नहीं है?

(A) 2 महीना
(B) 6 महीना
(C) 12 महीना
(D) 1 महीना

उत्तर : (D) 1 महीना

4.भारत में कौन से बैंक ग्रामीण या शहरी के रूप में वर्गीकृत किए जा सकते है?

(A) विकास बैंक
(B) निजी वाणिज्यिक बैंक
(C) सार्वजनिक वाणिज्यिक बैंक
(D) सहकारी बैंक

उत्तर : (D) सहकारी बैंक

5.कृषि पर आधारित धार्मिक नुआखाई त्योहार निम्नलिखित में से किस राज्य में मनाया जाता है?

(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) ओडिशा
(D) महाराष्ट्र

उत्तर : (C) ओडिशा

6.निम्नलिखित में से कौन बागवानी की एक शाखा है?

(A) पुष्प कृषि
(B) रेशमकीट पालन
(C) सागरीय कृषि
(D) मधुमक्खी पालन

उत्तर : (A) पुष्प कृषि

7.निम्नलिखित में से किस स्थान पर रायरेश्वर मंदिर स्थित है, जहाँ छत्रपति शिवाजी ने हिंदवी स्वराज्य के निर्माण की शपथ ग्रहण की थी?

(A) भोर
(B) बारामती
(C) जुन्नर
(D) मुल्शी

उत्तर : (A) भोर

8.देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म पुरस्कार’ की शुरुआत निम्नलिखित में से किस वर्ष में की गई थी?

(A) 1967 में
(B) 1952 में
(C) 1954 में
(D) 1960 में

उत्तर : (C) 1954 में

9.तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध के बाद पेशवा को पेंशन देकर किस स्थान पर भेजा गया था?

(A) सूरत
(B) पूना
(C) बिठूर
(D) नागपुर

उत्तर : (C) बिठूर

10.लोदी वंश का संस्थापक शासक निम्नलिखित में से कौन था?

(A) दौलत खान लोदी
(B) इब्राहिम खान लोदी
(C) बहलोल खान लोदी
(D) सिकंदर खान लोदो

उत्तर : (C) बहलोल खान लोदी

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

11.बच्चों की किस कहानी की पुस्तक में ‘अकेला’ एक काल्पनिक पात्र है?

(A) द जंगल बुक
(B) द एडवेंचर्स ऑफ हकलबेरी फिन
(C) एलिस’ज एडवेंचर इन वंडरलैंड
(D) द एडवेंचर्स ऑफ टॉम सौयर

उत्तर : (A) द जंगल बुक

12.निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(A) भारत के दक्षिण-पश्चिम में अरब सागर स्थित है।
(B) भारत के उत्तर-पश्चिम में बंगाल की खाड़ी स्थित है।
(C) भारत के उत्तर-पूर्व में हिंद महासागर स्थित है।
(D) भारत के दक्षिण-पूर्व में हिमालय पर्वत स्थित है।

उत्तर : (A) भारत के दक्षिण-पश्चिम में अरब सागर स्थित है

13.गाँधी जी ने किस दिन को रौलेट अधिनियम के अहिंसक विरोध दिवस के रूप में मनाने हेतु भारतीयों से आह्वान किया था?

(A) 19 मार्च, 1920
(B) 9 अगस्त, 1920
(C) 26 सितम्बर, 1919
(D) 6 अप्रैल, 1919

उत्तर : (D) 6 अप्रैल, 1919

14.निम्न में से किसे, भारतीय जनता से भूमि राजस्व (लगान) संग्रह करने के लिए अंग्रेजों द्वारा मध्यस्थ के रूप में नियुक्त नहीं किया गया था?

(A) जमींदार
(B) महालवाड़ी
(C) कुमारमात्य
(D) रैयतवाड़ी

उत्तर : (C) कुमारमात्य

15.कोंकणी भाषा में शपथ लेने वाले गोवा के पहले राज्यपाल निम्नलिखित में से कौन थे?

(A) मागरेट अल्वा
(B) भगत सिंह कोश्यारी
(C) सत्यपाल मलिक
(D) मृदुला सिन्हा

उत्तर : (B) भगत सिंह कोश्यारी

जल्द होगी एसएससी एमटीएस हवालदार परीक्षा पढ़े सामान्य ज्ञान के ये महत्वपूर्ण प्रश्न

16.निम्नलिखित में से कौन-सी संगती शैली प्राय: सूफीवाद से संबंधित है?

(A) गजल
(B) तुमरी
(C) कव्वाली
(D) ख्याल

उत्तर : (C) कव्वाली

17.भारतीय दंड संहिता की निम्नलिखित में से कौन-सी धारा, न्यायिक कार्यवाही के दौरान झूठे साक्ष्यों के लिए दंड का प्रावधान करती है?

(A) 268
(B) 193
(C) 223
(D) 147

उत्तर : (B) 193

18.किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई थी?

(A) संविधान (62वाँ संशोधन) अधिनियम, 1989
(B) संविधान (64वाँ संशोधन) अधिनियम, 1990
(C) साँवधान (63वाँ संशोधन) अधिनियम, 1988
(D) संविधान (61वाँ संशोधन) अधिनियम, 1988

उत्तर : (D) संविधान (61वाँ संशोधन) अधिनियम, 1988

19.निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योगपति राज्य सभा में सांसद रहा है?

(A) अजीम प्रेमजी
(B) विजय माल्या
(C) गोपीचंद हिंदूजा
(D) आदि गोदरेज

उत्तर : (B) विजय माल्या

20……………. में बाइचुंग भूटिया के नाम पर एक फुटबॉल स्टेडियम उनके जन्मस्थल के पास निर्मित किया गया है।

(A) मणिपुर
(B) मेघालय
(C) सिक्किम
(D) नागालैण्ड

उत्तर : (C) सिक्किम

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

21.PM नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को को वैष्णव संप्रदाय के किस संत की 216 फीट ऊंची मूर्ति का इनॉगरेशन किया?

(A) आदि शंकरा
(B) वेदांत देसिका
(C) वल्लभा
(D) स्वामी रामानुजाचार्य

उत्तर: (D) स्वामी रामानुजाचार्य

22.‘स्टैच्यू ऑफ इक्‍वालिटी’ मेगा प्रोजेक्ट पर कितने करोड़ रुपये की लागत आई है?

(A) 1000 करोड़
(B) 7000 करोड़
(C) 4000 करोड़
(D) 2000 करोड़

उत्तर: (A) 1000 करोड़

23.हाल ही में मिले हिमालय से तीन गुना ऊंचे पहाड़ को वैज्ञानिकों ने क्या नाम दिया है?

(A) सुपरमाउंटेंस
(B) सुपरमून
(C) सुपरमैन
(D) सुपरसिक्सेर

उत्तर: (A) सुपरमाउंटेंस

24.24वें शीतकालीन ओलंपिक खेलों की रंगारंग शुरुआत कहा हुई?

(A) चीन (बीजिंग)
(B) भारत (दिल्ली)
(C) चीन (शंघाई)
(D) भारत (मुंबई)

उत्तर: (C) चीन (बीजिंग)

25.जस्टिन लैंगर ने हाल ही में क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया वे किस देश के क्रिकेट कोच थे?

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) अफ्रीका
(C) भारत
(D) श्रीलंका

उत्तर: (A) ऑस्ट्रेलिया

26.एम मोदी ने आीसीआरआईएसएटी की 50वीं वर्षगांठ के समारोह की हाल ही में शुरुआत की इस मौके पर उन्होंने किस नाम की टिकट जारी की?

(A) स्मारकीय बाल टिकट
(B) स्मारकीय शिक्षा टिकट
(C) स्मारकीय टाक टिकट
(D) स्मारकीय संज्ञा टिकट

उत्तर: (C) स्मारकीय टाक टिकट

27.बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल किस खिलाडी ने अपने नाम किया?

(A) बदलिहन हदसि
(B) ऐडोवा एकातेरिना
(C) थेरेसी जोहॉग
(D) अन्थोनी जकरा

उत्तर: (C) थेरेसी जोहॉग

28.बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेलो में महिलाओ की तीन हजार मीटर स्पर्धा में ओलिंपिक रिकॉर्ड के साथ किस खिलाडी ने स्वर्ण पदक जीता?

(A) बैरन अलीजी
(B) कन्फोरटोला यूरी
(C) विगतस रैमो
(D) आइरिन स्काउटन

उत्तर: (D) आइरिन स्काउटन

29.भारतीय अंतरिक्ष और अनुसंधान संगठन (ISRO) इस साल अगस्त में kounsa चंद्रयान लॉन्च करने वाला है?

(A) चंद्रयान-3
(B) चंद्रयान-1
(C) चंद्रयान-2
(D) चंद्रयान-6

उत्तर: (A) चंद्रयान-3

30.विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

(A) प्रो एम जगदीश कुमार
(B) जे जगदीश कुमार
(C) अशोक कुमार
(D) सुमित कुमार

उत्तर: (A) प्रो एम जगदीश कुमार

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

इस वेबसाईट पर आपको डेली प्रैक्टिस सेट उपलब्ध कराया जाएगा इसलिए रेगुलर विजिट करते रहे और टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर लें ।

आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, SSC MTS Havaldar की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु  Govjobresult.in को बुकमार्क जरूर करें ओर ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करे

Disclaimer –

ऊपर दिया गये SSC MTS Havaldar Gk Practice Paper Set-36 में से कोई प्रश्न परीक्षा में आएगा या नही इसका वादा हम नही करते है । यह पेपर सिर्फ Revision के उद्देश से शेयर किया गया है । अगर ऊपर दिए गये प्रशनों में से किसी भी प्रशन का उत्तर गलत होता है तो आप हमे हमारे WhatsApp ग्रुप के एडमिन को मेसेज कर सकते है और उस प्रशन की जानकरी दे सकते है उसे समय पर ठीक कर दिया जायेगा I

इन्हे भी पढ़ें –


Latest Jobs

Leave a Comment