SSC MTS Havaldar GK Mock Test-17 : SSC MTS परीक्षा में शामिल होने से पहले सामान्य ज्ञान के इन प्रश्नों पर डालें एक नजर

SSC MTS Havaldar GK Mock Test-17 : SSC MTS परीक्षा में शामिल होने से पहले सामान्य ज्ञान के इन प्रश्नों पर डालें एक नजर

एमटीएस हवालदार के परीक्षा का आयोजन 05 जुलाई से 22 जुलाई 2022 तक होंगे ऐसे में विद्यार्थी के लिए हम डेली प्रैक्टिस पेपर सेट शेयर करेंगे जिससे सभी स्टूडेंट्स की तैयारी बनी रहे और वे सफल हो

इस लेख के मध्यम से आपके साथ GK के महत्वपूर्ण प्रश्न का सेट-17 जो की परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है । आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICAL TELEGRAM चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

SSC MTS Havaldar GK Mock Test-17 : SSC MTS परीक्षा में शामिल होने से पहले सामान्य ज्ञान के इन प्रश्नों पर डालें एक नजर

प्रश्न.1 सर्वोच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में मुस्लिम पिताओं को भी – आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के दायरे में ला दिया है, इस निर्णय में क्या है?

उत्तर तलाकशुदा पत्नी के साथ रह रहे बच्चों के बालिग होने तक पिता पर उनके खर्चे की जिम्मेदारी है।

प्रश्न.2 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष व्योमेश चन्द्र बनर्जी पुनः कब और किस कांग्रेस अधिवेशन के अध्यक्ष बनें?

उत्तर 1892, इलाहाबाद अधिवेशन के

प्रश्न.3 भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में अस्पृश्यता समाप्त करने का में प्रावधान है?

उत्तर अनुच्छेद 17 में

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

प्रश्न.4 कन्ट्रोलर एण्ड ऑडीटर जनरल कब सेवा निवृत्त होते हैं?

उत्तर – नियुक्ति के 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु पूरी करने पर

प्रश्न.5 मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?

उत्तर – राष्ट्रपति

प्रश्न.6 किसी विधेयक को धन विधेयक होने का अन्तिम निर्णय कौन देता है?

उत्तर – लोकसभा अध्यक्ष

प्रश्न.7 डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ने किस मौलिक अधिकार को भारतीय संविधान का हृदय एवं आत्मा (Heart and soul of Constitution) कहा था?

उत्तर- संवैधानिक उपचारों के अधिकार को

प्रश्न.8 किसी मंत्री के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाने की स्थिति में क्या होता है?

उत्तर- मंत्रिपरिषद से त्यागपत्र देना पड़ता है।

प्रश्न.9 राज्य सभा के द्विवार्षिक चुनावों की अधिघोषणा कौन जारी करता है?

उत्तर- निर्वाचन आयोग

प्रश्न.10 राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत लोकसभा भंग कर सकता है?

उत्तर अनुच्छेद-85 के अन्तर्गत

SSC MTS परीक्षा में शामिल होने से पहले सामान्य ज्ञान के इन प्रश्नों पर डालें एक नजर

प्रश्न.11 किस संविधान संशोधन के द्वारा प्रीवीपर्स मान्यताएं तथा विशेषाधिकार समाप्त कर दिए गए?

उत्तर- 26वाँ संविधान संशोधन (1971)

प्रश्न.12 संविधान के किस अनुसूची (Schedule) में राज्यपाल, राष्ट्रपति, भारत के मुख्य न्यायाधीश आदि के वेतन दिए गए है?

उत्तर- द्वितीय अनुसूची में

प्रश्न.13 राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने हेतु कितने दिन पूर्व उसे नोटिस देना होता है

उत्तर- 14 दिन

प्रश्न.14 किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति का निर्वाचन होता है?

उत्तर अनुच्छेद 54

प्रश्न.15 विधान परिषद की कुल सदस्य संख्या का कितना भाग विधान सभा से चुनकर आता है?

उत्तर- 1/3 भाग

प्रश्न.16 संविधान के अनुच्छेद 75 में किसके बारे में चर्चा है?

उत्तर – मन्त्रिपरिषद

प्रश्न.17 किसी सदस्य द्वारा किसी अन्य सार्वजनिक महत्व के विषय पर विचार करने के लिए सदन की चल रही वर्तमान कार्यवाही बन्द करने का प्रस्ताव क्या कहलाता है?

उत्तर कामरोको प्रस्ताव

प्रश्न.18 संविधान के सातवीं अनुसूची के अन्तर्गतजो केन्द्रीय सूची है उसमें कितने विषय है?

उत्तर 97 विषय है।

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

प्रश्न.19 पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन तथा पुनर्निरीक्षण किसके द्वारा किया जाता है?

उत्तर- राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा

प्रश्न.20 पंचायती राज प्रणाली किस पर आधारित है?

उत्तर- सत्ता केविकेन्द्रीकरण पर

SSC MTS परीक्षा में शामिल होने से पहले सामान्य ज्ञान के इन प्रश्नों पर डालें एक नजर

प्रश्न.21 भारत के प्रथम लोकसभा उपाध्यक्ष कौन थे?

उत्तर – एम.अनन्तशयनम आयंगर

प्रश्न.22 शिक्षा पहले राज्य सूची के अन्तर्गत आती थी। किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा इसे समवर्ती सूची में लाया गया है?

उत्तर 42वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा

प्रश्न.23 भारतीय संविधानके किस अनुच्छेद में मॉलिक कर्तव्यों की चर्चा की गई है?

उत्तर अनुच्छेद 51(A) में

प्रश्न.24 संविधान के किस संशोधन द्वारा सम्पत्ति के अधिकार को मूल अधिकारों की श्रेणी से निकाल दिया गया है?

उत्तर – 44वें संशोधन द्वारा

प्रश्न.25 स्वतंत्र भारतमें राज्य सभा के प्रथम सभापति कौन थे?

उत्तर- डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

प्रश्न.26 स्वतंत्र भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे?

उत्तर- गणेश वासुदेव मावलंकर

प्रश्न.27 जम्मू-कशमीर को संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत विशेष दर्जा प्राप्त है?

उत्तर अनुच्छेद 370 के अन्तर्गत

प्रश्न लोकसभा सदस्यों को शपथ कौन ग्रहण कराता है? उत्तर राष्ट्रपति – अथवा उसके द्वारा अधिकृत व्यक्ति

प्रश्न.28 अप्रत्याशित (Unforeseen) व्ययों की पूर्ति के लिए भारत की आकस्मिक निधि से कौन धन निकाल सकता है?

उत्तर राष्ट्रपति

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

प्रश्न.29 किस सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए ‘शारदा एक्ट’ बनाया गया था?

उत्तर- बाल विवाह

प्रश्न.30 संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई?

उत्तर- 9 दिसम्बर, 1946

SSC MTS परीक्षा में शामिल होने से पहले सामान्य ज्ञान के इन प्रश्नों पर डालें एक नजर

प्रश्न.31 भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री कौन थे?

उत्तर – सरदार वल्लभ भाई पटेल

प्रश्न.32 भारत में संघ राज्य क्षेत्रों का प्रशासन किसके द्वारा होता है?

उत्तर – राष्ट्रपति द्वारा

प्रश्न.33 भारतीय संविधान की प्रस्तावना में समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष तथा अखण्डता’ शब्दों को किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया?

उत्तर- 42वें संविधान संशोधन के द्वारा

प्रश्न.34 यदि भारत का राष्ट्रपति पदत्याग करना चाहता है तो उसे पदत्याग का पत्र किसे भेजना पड़ता है?

उत्तर- उपराष्ट्रपति को

प्रश्न.35 वित्त आयोग का गठन होता है?

उत्तर संविधान के प्रावधानों के अन्तर्गत

प्रश्न.36 दसवें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?

उत्तर के. सी. पन्त

प्रश्न.37 भारत के संविधान में अवशिष्ट शक्तियाँ किसमें निहित है?

उत्तर सांसद में

प्रश्न.38 भारतीय संविधान के अंग नीति-निर्देशक सिद्धान्तो का स्रोत क्या है?

उत्तर- आयरलैण्ड का संविधान –

प्रश्न.38 संविधान के किस अनुच्छेद में संविधान संशोधन की प्रक्रिया दी गई है?

उत्तर- अनुच्छेद 368 में

प्रश्न.39 “समाजवाद वह टोपी है, जो सुविधानुसार पहनी जा सकती है यह कथन किस प्रसिद्ध आलोचक का है?

उत्तर- सी. ई. एम. जोड का

प्रश्न.39 किस एक्ट के तहत भारत सचिव की स्थापना हुई थी?

उत्तर – भारतीय परिषद अधिनियम, 1858

प्रश्न.40 परिसीमन आयोग का पदेन सदस्य कौन होता है?

उत्तर- मुख्य चुनाव अधिकारी

SSC MTS परीक्षा में शामिल होने से पहले सामान्य ज्ञान के इन प्रश्नों पर डालें एक नजर

प्रश्न.41 संविधान के किस अनुच्छेद में यह उक्ति कि “केन्द्रीय कार्यपालिका शक्ति के प्रयोग में कोई व्यवधान न उपस्थित हो उल्लिखित है?

उत्तर- अनुच्छेद 257 में

प्रश्न.42 सावर्जनिक लेखा समिति में राज्यसभा के कितने सदस्य होते हैं?

उत्तर -7 (सात)

प्रश्न.43 किस संविधान संशोधन के तहत लोकसभा का कार्यकाल 6 वर्ष से घटाकर 5 वर्ष कर दिया गया

उत्तर – 44वें

प्रश्न.44 संविधान में मूल कर्तव्यों से सम्बन्धित प्रावधान किस समिति की संस्तुतियों के आधार पर सम्मिलित किए गए है?

उत्तर- स्वर्ण सिंह समिति

प्रश्न.45 भारतीय संविधानकी प्रस्तावना (Preamble) में अभी तक कितनी बार संशोधन किया जा चुका है?

उत्तर- एक बार

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

प्रश्न.46 वह कौन सा अनुच्छेद है, जिसके प्रावधानों के अन्तर्गत अपवाद स्वरूप भारत सरकार द्वारा ‘भारत रत्न, पद्म विभूषण’ आदि अलंकरण प्रदान किया जाता है?

उत्तर – अनुच्छेद 18

प्रश्न47 किस संविधान संशोधन के तहत सिक्कम को भारत का 22वॉ राज्य घोषित किया गया?

उत्तर – 36वाँ (1975)

प्रश्न.48 डॉ. बी.आर. अम्बेडकर ने किस मौलिक अधिकार को भारतीय संविधान का हृदय एवं आत्मा (Heart and Soul of the Constitution ) कहा था?

उत्तर- संवैधानिक उपचारों के अधिकार को

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Telegram GroupCLICK HERE
SSC MTS Pratice Paper SetCLICK HERE
Delhi Police Practice Paper SetCLICK HERE
Latest Job UpdatesCLICK HERE
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Whatsapp GroupCLICK HERE

इस वेबसाईट पर आपको डेली प्रैक्टिस सेट उपलब्ध कराया जाएगा इसलिए रेगुलर विजिट करते रहे और टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर लें ।

आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, SSC MTS की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु Govjobresult.in को बुकमार्क जरूर करें ओर ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करे

Disclaimer –

ऊपर दिया गये SSC MTS Havaldar GK Mock Test-17  प्रैक्टिस पेपर सेट में से कोई प्रश्न परीक्षा में आएगा या नही इसका वादा हम नही करते है । यह पेपर सिर्फ Revision के उद्देश से शेयर किया गया है । अगर ऊपर दिए गये प्रशनों में से किसी भी प्रशन का उत्तर गलत होता है तो आप हमे हमारे WhatsApp ग्रुप के एडमिन को मेसेज कर सकते है और उस प्रशन की जानकरी दे सकते है उसे समय पर ठीक कर दिया जायेगा I

इन्हे भी पढ़ें –

Leave a Comment