Advertisements

SSC Gk Practice Paper Set-4 : अक्टूबर में शुरू होगी दिल्ली पुलिस परीक्षा में पूछे जाएंगे GK के ये प्रश्न जरूर पढ़े

SSC Gk Practice Paper Set-4 : अक्टूबर में शुरू होगी दिल्ली पुलिस परीक्षा में पूछे जाएंगे GK के ये प्रश्न जरूर पढ़े

जैसा की आपको पता होगा की हाल ही में एसएससी ने जारी किए नोटिस में दिल्ली पुलिस के विभिन्न पदो पर हो रही भर्ती के लिए परीक्षा के तारीख़ का ऐलान करा, जैसा की दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल की परीक्षा का आयोजन 10 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर 2022 के विभिन्न शिफ्टों में अयोजित की जाएंगी और उसके बाद कांस्टेबल ड्राइवर की परीक्षा 21 अक्टूबर 2022 और फिर हेड कांस्टेबल AWO/TPO की परीक्षा 27 और 28 अक्टूबर 2022 को होना तय किया गया और अब समय काफी कम रह गया इस लेख के माध्यम से आपकी परीक्षा की तैयारी बनाए रखने मॉक टेस्ट शुरू किया जिससे आपकी परीक्षा तैयारी बने रहे और आप परीक्षा में सफल बने

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल और दिल्ली पुलिस की आने वाली भर्ती की तैयारी करने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें

इस लेख के मध्यम से आपके साथ GK के महत्वपूर्ण प्रश्न का सेट – 4 जो की परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है । आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICAL TELEGRAM चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

SSC Gk Practice Paper Set-4 : अक्टूबर में शुरू होगी दिल्ली पुलिस परीक्षा में पूछे जाएंगे GK के ये प्रश्न जरूर पढ़े

Q. T. बालसरस्वती का संबंध किस नृत्य से है?

Ans. तंजौर बालासरस्वती का संबंध भरतनाट्यम से है।

Q. what is the length of small intestine? छोटी आंत की लंबाई कितनी होती है ?

Ans. औसत लंबाई 6 से 7 मीटर (20-23 फुट) होती है।

Q. प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का 8वां संस्करण में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi KC) ने किसे हराया था ?

Ans. पटना पाइरेट्स को

Q. भारतीय संविधान में शोषण के विरुद्ध अधिकार (Right Against Exploitation) का वर्णन कौन से अनुच्छेद में है?

Ans. अनुच्छेद 23

  • अनुच्छेद 23 के अनुसार “मानव तस्करी और बलात् श्रम का निषेध।
  • अनुच्छेद 24 के अनुसार, “किसी भी बच्चे को कारखाने या खान में काम करने के लिए नियोजित नहीं किया जाएगा या चौदह वर्ष से कम उम्र के खतरनाक रोजगार में नहीं लगाया जाएगा।”
govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q. मोहिनीअट्टम किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है?

Ans. केरल

Q असम में फसल काटने के बाद कौन सा त्यौहार मनाया जाता है ?

Ans. बिहु त्यौहार

दक्षिण भारत में फसल कटाई के लिए मनाये जाने वाले -प्रमुख त्यौहार हैं

© ओणम केरल में मनाया जाता है। © पोंगल: तमिलनाडु में मनाया जाता है।, © उगादी: कर्नाटक में मनाया जाता है।, © लोहड़ी: पंजाब में मनाया जाता है।

Q टोक्यो ओलंपिक 2020 में तलवारबाजी में भारत की तरफ से कौन शामिल हुआ था ?

Ans. भवानी देवी

Q. गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी?

Ans. बोधगया में (बोधि वृक्ष के नीचे )

गौतम बुद्ध का जन्म स्थान कहाँ था? – कपिलवस्तु का लुम्बिनी नामक स्थान # महात्मा बुद्ध के बचपन का नाम क्या था? – सिद्धार्थ था, # बुद्ध के गृह त्याग की घटना क्या कहलाती है? – महाभिनिष्क्रमण, 29 वर्ष की अवस्था में गृह त्याग किया था, # बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहाँ दिया था? – सारनाथ में, महात्मा बुद्ध को Light of Asia के नाम से जाना जाता है

Q. 1887 कांग्रेस अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?

Ans. सैयद बद्रुद्दीन तैयबजी

कांग्रेस अध्यक्ष

  • 1885 बंबई व्योमेश चन्द्र बनर्जी
  • 1886 कलकत्ता दादाभाई नौरोजी
  • 1888 इलाहाबाद जॉर्ज यूल ( प्रथम अंग्रेज)
  • 1905 बनारस गोपाल कृष्ण गोखले
  • 1917 कलकता श्रीमती एनी बेसेंट प्रथम महिला अध्यक्ष
  • 1924 बेलगांव महात्मा गांधी 1925 कानपुर सरोजिनी नायडू प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष
  • 1938 हरिपुरा सभाष चन्द्र बोस

Q. बृहदेश्वर मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?

Ans. तमिलनाडु के तंजौर में स्थित एक हिंदू मंदिर है जो 11वीं सदी के आरम्भ में बनाया गया था। इसका निर्माण चोल शासक प्रथम राजराज चोल ने करवाया था। उनके नाम पर इसे राजराजेश्वर मन्दिर का नाम भी दिया जाता है।

Q. भारत के राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्षों का होता हैं?

Ans. 5 वर्षों का

Q. Unfinished: A Memoir is the Autobiography of ?

Ans. प्रियंका चोपड़ा

Q. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी हैं?

Ans. गोदावरी. है। इसकी लंबाई 1465 किमी. (इसे दक्षिण गंगा भी कहते हैं।

यह पश्चिमी घाट में त्र्यंबक पहाड़ी से निकलती है और महाराष्ट्र में नासिक जिले से गुजरती है और बंगाल की खाड़ी में गिरती है। )

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q. Who won Best Female Debut honour at 2021 Paralympic Sport award? 2021 स्पोर्ट अवार्ड्स में ‘सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण का सम्मान किसने जीता है ?

Ans. shooter Avani Lekhara (अवनी लेखारा ने )

Q. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में प्रजनन दर क्या थी? What was the fertility rate in India as per 2011 census?

Ans- 2.4 प्रति महिला

Q – बौद्ध धर्म में चैत्य शब्द किसलिए जाना जाता है ?

Ans. चैत्य एक बौद्ध या जैन मंदिर है जिसमे एक स्तूप समाहित होता है। भारतीय वास्तुकला से संबंधित आधुनिक ग्रंथों में, शब्द चैत्यगृह उन पूजा या प्रार्थना स्थलों के लिए प्रयुक्त किया जाता है जहाँ एक स्तूप उपस्थित होता है।

Q – किस खिलाड़ी ने पैराशूटिंग में पैरालिम्पिक 2020 में स्वर्ण पदक जीता था ?

उत्तर- अवनी लेखारा, मनीष नरवाल कुल पदक – 19 [5 स्वर्ण, 8 रजत व 6 कास्य]

Q- • वास्कोडिगामा किस वर्ष भारत आया था ?

उत्तर – 20 मई, 1498 केरल के कालीकट तट पर उतरा था

Q – निम्नलिखित में से कौन-से एक प्रसिद्ध सितार वादक हैं ?

उत्तर- रवि शंकर, अनुष्का शंकर, विलायत खान, निखिल बनर्जी, इमरत खान, अनुपमा भगवत, निशात खान आदि

Q – इनमे से कौन-सा पादप जगत में एक उभयचर है ?

उत्तर – ब्रायोफाइट उदाहरण- मोसेस (mosses), हॉर्नवर्ट (hornworts) और लिवरवर्ट (liverworts) आदि

Q – पदार्थ की 5वीं अवस्था किसे कहा जाता है ?

उत्तर – बोस-आइंस्टीन कन्देंसेट

Q. श्रीलंका में हाल ही में जो राष्ट्रीय आपातकाल लगा वह किस राष्ट्रपति ने लगाया था

Ans. गोटबाया राजपक्षे

अक्टूबर में शुरू होगी दिल्ली पुलिस परीक्षा में पूछे जाएंगे GK के ये प्रश्न जरूर पढ़े

Q इंसुलिन की कमी से होने वाला रोग कौन सा है ?

Ans. मधुमेह रोग

Q. The Race of My Life: An Autobiography is ?

Ans. मिल्खा सिंह

Q. गोटीपुआ का नृत्य किस नृत्य से संबंधित है ?

Ans. गोटीपुआ भारत के ओडिशा राज्य में एक पारंपरिक नृत्य रूप है, और ओडिसी शास्त्रीय नृत्य का अग्रदूत है।

Q. श्वेत प्रकाश के सात रंगों में विभाजित होने की परिघटना को ……..के रूप में जाना जाता है?

Ans. प्रकाश का विक्षेपण कहते हैं। (Dispersion of Light)

Q. इनमें से कौन से नेता खिलाफत आंदोलन का प्रतिनिधित्व कर रहे थे ?

Ans. Abul Kalam Azad

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q. what is called artificial silk? कृत्रिम रेशम किसे कहा जाता है?

Ans. Rayon (रेयान)

Q. Tapi river originates from which state? तापी नदी का उद्गम स्थल किस राज्य से होता है ?

Ans. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मुल्ताई नामक स्थान है।

Q. SEBI की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी हैं?

Ans. माधबी पुरी बुच ( अजय त्यागी की जगह लेंगी।

Q मनरेगा योजना ( MNREGA) के अंतर्गत कितनी अवधि के लिए काम प्रदान किया जाता है?

Ans. 100 दिनों की रोजगार गारंटी प्रदान किया जाता है।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, जिसे सितंबर 2005 में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार के तहत पारित किया गया था।

Q. इंडियन सुपर लीग (ISL) के पहले संस्करण का विजेता कौन सी टीम रही थी?

Ans. Atlético de Kolkata (Runners-up – Kerala Blasters, 2014)

2021-22-Hyderabad, Runners-up – Kerala Blasters

Q. The total stock of money in circulation among the public at a particular point of time is called ? एक विशेष समय पर जनता के बीच प्रचलन में धन के कुल स्टॉक को कहा जाता है ?

Ans. पैसे की आपूर्ति (Money supply)

Q. भारत और श्रीलंका को कौन-सा जलडमरूमध्य अलग करता है?

Ans. पाक जलडमरूमध्य

Q इनमें से कौन सी जलधारा गर्म जलधारा है ?

Ans. गल्फ स्ट्रीम एक गर्म धारा है।

यह उत्तरी विस्तार के साथ उत्तरी अटलांटिक बहाव और मैक्सिको की खाड़ी से निकलने वाली तेज अटलांटिक महासागरीय धारा है।

Q समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) किस अनुच्छेद में वर्णित है ?

Ans. अनुच्छेद 44 में वर्णित है

Q. कन्नौज का युद्ध शेरशाह सूरी और हुमायूँ के बीच कब लड़ा गया था?

Ans. 1540 ई. में कन्नौज (बिलग्राम) के युद्ध में हुमायूँ को शेरशाह ने हराया था और उसे भागना पड़ा था।

Q – भारत को सफ़ेद बॉल क्रिकेट की तीनों ट्राफी जिताने वाले कप्तान कौन हैं ?

उत्तर – महेंद्र सिंह धोनी

Q – मुक्तेश्वर महादेव मंदिर किस राज्य में है ?

उत्तर – उत्तराखंड

Q – बजट 2022-23 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किस उद्देश्य से पर्वतमाला योजना की घोषणा की ?

उत्तर पहाड़ी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए

Q – गौतमी पुत्र शतकरणी किस वंश का शासक था ?

उत्तर – सातवाहन वंश

Q – 1857 की क्रांति के बाद किसे भारत से निर्वासित कर दिया गया था ?

उत्तर – बहादुर शाह जफ़र.युद्ध में हार के बाद अंग्रेजों ने उन्हें बर्मा (अब म्यांमार) भेज दिया जहाँ उनकी मृत्यु हुई।

Q – आजाद भारत में कुल कितनी बार आम चुनाव हुए हैं ?

उत्तर – 17 – प्रथम – 1951-52, 17वाँ – 2019

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q – ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?

उतर – तन्वी शाह 2010 में जय हो गाने के लिए ग्रैमी पुरस्कार

Q – नोंगक्रेम नृत्य का सम्बन्ध किस राज्य से है ?

Ans. मेघालय

अक्टूबर में शुरू होगी दिल्ली पुलिस परीक्षा में पूछे जाएंगे GK के ये प्रश्न जरूर पढ़े

Q. ‘प्राइड, प्रेजुडिस एंड पंडित्री (Pride, Prejudice and Punditry)’ पुस्तक के लेखक कौन है ?

Ans. डॉ शशि थरूर ( Pride and Prejudice – जेन आस्टिन)

Q. आत्मीय सभा के संस्थापक कौन थे ?

Ans. राजा राममोहन राय (1815 में कलकत्ता में )

Q. भारत के संविधान की प्रस्तावना (Preamble ) में प्रथम संशोधन कब किया गया था?

Ans. 42वें संविधान संशोधन अधिनियम 1976 द्वारा (प्रस्तावना में ‘समाजवाद’, ‘पंथनिरपेक्ष’ और ‘राष्ट्र की अखंडता’ शब्द जोड़े गए )

Q. रणजी ट्रॉफी 2019-20 किस टीम ने जीता है ?

Ans. सौराष्ट्र, बंगाल को फाइनल में हराया

रणजी ट्रॉफी 2021-22 का खिताब = मध्य प्रदेश की टीम ने फाइनल मैच में मुंबई को हराकर

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q. अपर्णा सतीसन ( Aparna Satheesan) का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है?

Ans. भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी

Q. पाइका नृत्य किस राज्य से संबंधित है ?

Ans. उड़ीसा का एक पारम्परिक लोकनृत्य है।

Q. भोगाली बिहू किस राज्य का लोक नृत्य है ?

Ans. असम राज्य

Q. Swiss Open सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 का खिताब किसने जीता है ?

Ans. पीवी सिंधु ने थाईलैंड की बुसानन को हराकर

Q. खानवा का युद्ध किनके बीच हुआ था ?

Ans. 16 मार्च 1527 को बाबर एवं मेवाड़ के राणा सांगा के बीच लड़ा गया था। (बाबर की विजय )

Q. हाल ही में रेलवे के किस खंड ने पूरे क्षेत्र में 100% विद्युतीकरण (electrification) पूरा कर लिया है?

Ans. कोंकण रेलवे

Q. पंडित रामनारायण का संबंध किस वाद्ययंत्र से है ?

Ans. सारंगी वादक

Q – जनगणना 2011 के अनुसार दूसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला मेट्रो शहर कौन-सा है ?

Ans. दिल्ली

मेट्रो शहर – मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता व चेन्नई

Q.1773 के रेगुलेटिंग एक्ट के तहत किसे बंगाल का पहला गवर्नर जनरल नियुक्त किया गया ?

Ans. वारेन हेस्टिंग्स

Q. सबसे प्राचीन वेद कौन-सा है ?

Ans.ऋग्वेद

Q – द किस ऑफ़ लाइफ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

Ans. इमरान हाशमी

Q – वनों की कटाई से वायुमंडल में CO2 के स्तर पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

Ans. बढ़ता है

Q. जनगणना 2011 के अनुसार सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन-सा है ?

Ans. सिक्किम

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q. पायसीकरण [Emulsion] क्या होता है ?

Ans. पायस दो या दो से अधिक अमिश्रणीय तरल पदार्थों का बना एक मिश्रण होता है। जिसमे एक तरल (परिक्षेपण प्रावस्था) तथा अन्य तरल (सतत प्रावस्था) में परिक्षेपित होता है। कई पायसन तेल या पानी के भी हो सकते हैं, जिनमें आहार के रूप में वसा प्रतिदिन प्रयोग मे आने वाले तेल का एक सामान्य उदाहरण होता है। पायसन के कई उदाहरण हैं, जैसे मक्खन और मार्जरीन, दूध और क्रीम, फोटो फिल्म का प्रकाश संवेदी पक्ष, मैग्मा और धातु काटने में काम आने वाले तरल।”

Q – सारनाथ में लायन कैपिटल का निर्माण कब हुआ था ?

Ans. – 250 ईसा •250 ईसा पूर्व [सम्राट अशोक] 26 जनवरी, 1950 को राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में अपनाया गया

Q. 2020 टोक्यो ओलंपिक में भारत के तरफ से कांस्य पदक किसने जीता था ?

Ans. PV Sindhu-Badminton (Bronze), Lovlina Borohain Boxing(Bronze), Indian Hockey Team(Bronze), Bajrang Punia Wrestling-65 Kg(Bronze).

अक्टूबर में शुरू होगी दिल्ली पुलिस परीक्षा में पूछे जाएंगे GK के ये प्रश्न जरूर पढ़े

Q. My Experiments with Truth is the Autobiography of ?

Ans. Mahatma Gandhi

Q. प्रार्थना समाज के संस्थापक कौन थे?

Ans. 1867 में आत्माराम पांडुरंग ने प्रार्थना समाज की स्थापना की थी।

Q. किस राज्य ने शासन में सुधार के लिए ‘प्रोजेक्ट सद्भावना’ शुरू की?

Ans. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने “प्रोजेक्ट सद्भावना” का शुभारंभ किया। इसका उद्देश्य एक वर्ष के भीतर राज्य सचिवालय में पड़ी 4-5 लाख से अधिक लंबित फाइलों का निपटान करना है।

Q भारत के 5वे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor (NSA) ) के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?

Ans. अजीत डोभाल को

# डॉ. वी अनंत नागेश्वरन को देश का नया मुख्य आर्थिक सलाहकार (Chief Economic adviser) नियुक्त किया गया है

Q. टीपू सुल्तान की मृत्यु कब हुई थी ?

Ans. 4 मई 1799

Q. अंतर्राष्ट्रीय रेत कला महोत्सव ( International Sand Art Festival) किस राज्य का है ?

Ans. ओडिशा

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q. “पृथ्वी का जुड़वां बहन के रूप में जाना जाने वाला ग्रह कौन सा है ?

Ans. शुक्र ग्रह

Q. How many levels of court are there in India? भारत में न्यायालय के कितने स्तर हैं?

Ans. हमारे देश में कोर्ट के 3 अलग-अलग स्तर हैं। (i) District Court/Tehsil,ii) High Court,iii) Supreme Court

Q. How Many Warm blooded animals (Th (गर्म रक्त वाले जानवरों में ) have a chambered heart.?

Ans. 4

Q. इनमें से कौन सिंधु घाटी सभ्यता (Indus Valley Civilization) का शहर है ?

Ans. हड़प्पा

Q. Which among the following is a feature of the Indian Constitution? निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान की एक विशेषता है?

Ans. धर्मनिरपेक्ष राज्य, संघवाद, ( Federalism ), संसदीय सरकार इत्यादि ।

Q. How much percent tax will be imposed on cryptocurrencies by the government of india?

Ans. 30% tax

Q.वर्ष 2021 में महिला विश्व कप का ख़िताब किसने जीता था ?

Ans. ऑस्ट्रेलिया 7वीं बार जीता

Q. पद्म सुब्रमण्यम का सम्बन्ध किस शास्त्रीय नृत्य से है ?

Ans. भरतनाट्यम

तमिलनाडू का शास्त्रीय नृत्य है

Q. 2011 जनगणना के अनुसार सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर कौन-सा है ?

Ans. मुम्बई

Q – कार्बन की परमाणु संख्या कितनी है ?

Ans. 6 कार्बन के 3 प्राकृतिक अपरूप होते हैं

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी नेपाल हिमालय से निकलती है?

Ans. करनाली, मेची, कोशी, बागमती, इन्द्रावती, शारदा, काली गण्डकी आदि

Q – ऐरावतेश्वर मंदिर किस राज्य में स्थित है ?

Ans. तमिलनाडू

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q – वर्ष 2019 में विश्व रैपिड चेस चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी ?

Ans. कोनेरू हम्पी

Q – जाकिर हुसैन का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है ?

Ans. तबला

Q – कौन-सा फाइलम नॉन-कोर्डेटा समूह से संबंधित है ?

Ans. 3-phyla Porifera, Hemichordata, Echinodermata, Mollusca, Arthropoda, Annelida, Aschelminthes, Platyhelminthes, Ctenophora, and Coelenterata

इस वेबसाईट पर आपको डेली प्रैक्टिस सेट उपलब्ध कराया जाएगा इसलिए रेगुलर विजिट करते रहे और टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर लें ।

सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Telegram GroupCLICK HERE
SSC Pratice Paper SetCLICK HERE
Latest Job UpdatesCLICK HERE
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Whatsapp GroupCLICK HERE

Disclaimer –

यह पेपर सिर्फ Revision के उद्देश से शेयर किया गया है । अगर ऊपर दिए गये प्रशनों में से किसी भी प्रशन का उत्तर गलत होता है तो आप हमे हमारे WhatsApp ग्रुप के एडमिन को मेसेज कर सकते है और उस प्रशन की जानकरी दे सकते है उसे समय पर ठीक कर दिया जायेगा I

इन्हे भी पढ़ें –

Leave a Comment