Advertisements

SSC GD Exam 7 Feb 2023 All Shift Questions with Answer; यहां से देखें SSC GD परीक्षा 7 फरवरी 2023 में पूछे गए सभी प्रश्न उत्तर सहित

SSC GD Exam 7 Feb 2023 All Shift Questions with Answer | SSC GD Exam 7 Feb 2023 1st Shift Questions with Answer | SSC GD Exam 7 Feb 2023 2nd Shift Questions with Answer | SSC GD Exam 7 Feb 2023 3rd Shift Questions with Answer | SSC GD EXAM 7 Feb 2023 4th Shift Questions with Answer | SSC GD Exam Analysis 7 Feb 2023

जैसा की आपको पता है आज 10 जनवरी 2023 से लेकर 14 फरवरी 2023 तक एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन विभिन्न शिफ्ट में पूरे देश में आयोजित किया जाएगाइस लेख के माध्यम से आपके साथ आज की परीक्षा के सभी 4 शिफ्टों में पूछे गए प्रश्न जो की परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स द्वारा साझा किया है आप लोगो के साथ शेयर कर रहे हैं जिससे आपको आने वाले शिफ्टों में परीक्षा का पैटर्न का ज्ञान हो सके और आप उस प्रकार तैयारी कर सकें

आपसे अनुरोध है की हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करे ताकि आगे शिफ्टों में होने वाली परीक्षा के प्रश्न आपको मिल सके

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

SSC GD Exam 7 Feb 2023 All Shift Questions with Answer; यहां से देखें SSC GD परीक्षा 7 फरवरी 2023 में पूछे गए सभी प्रश्न उत्तर सहित

Q. अक्टूबर 2022 में उत्तर प्रदेश के किस पूर्व मुख्यमंत्री का निधन हो गया ?

Ans. यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में निधन हो गया ।

Q. चालुक्य राजा पुलकेशिन द्वितीय ने नर्मदा नदी के किनारे किसके साथ ही युद्ध लड़ा था ?

Ans. पुलकेशिन द्वितीय ने 618 ईस्वी में नर्मदा नदी के तट पर हर्षवर्धन को हराया था।

Q. ‘चेराओं’ किस राज्य का लोक नृत्य है ?

Ans. मिजोरम का ( इसे बाँस नृत्य के रूप में भी जाना जाता है।)

खुल्लम, सरलामकाई, छेइहलम और मिज़ो मिज़ोरम के अन्य पारंपरिक नृत्य हैं।

Q. अमेरिका के शिकागो में किस भारतीय ने भाषण दिया था ?

Ans. स्वामी विवेकानंद ने 11 सितंबर 1983 को शिकागो (अमेरिका) में विश्व धर्म सम्मेलन में भाषण दिया था ।

Q. गोपिका वर्मा किस शास्त्रीय नृत्य से संबंधित है ?

Ans. मोहिनीअट्टम

Q. सुल्तान जौहर कप किस खेल से संबंधित टूर्नामेंट है ?

Ans. हॉकी टूर्नामेंट

Q. बलुआ पत्थर किस प्रकार की चट्टान का उदाहरण है ?

Ans. अवसादी चट्टानें (Sedimentary rock) (प्रकृति के कारकों द्वारा निर्मित छोटी-छोटी चट्टानें किसी स्थान पर जमा हो जाती हैं और बाद में रासायनिक प्रतिक्रिया या अन्य कारणों से परत जैसी ठोस रूप में निर्मित हो जाती हैं. इन्हें ही अवसादी चट्टान कहते हैं. जैसे- बलुआ पत्थर, चना आदि

Q. हीरो इंडियन सुपर लीग (ISL) के पहले संस्करण की विजेता टीम कौन रही थी ?

Ans. हीरो इंडियन सुपर लीग (ISL) भारत की बेजोड़ फुटबॉल चैंपियनशिप है, जिसकी शुरुआत 12 अक्टूबर 2014 को हुई थी।

Q बुझे हुए चूने का रासायनिक सूत्र ?

Ans. रासायनिक सूत्र Ca(OH) 2 के साथ कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड को बुझा हुआ चुना भी कहा जाता है। इसका इस्तेमाल इमारतों में गारा, प्लास्टर और सीमेंट के लिए किया जाता है।

Q. भारत में पहली निर्वाचित लोकसभा अस्तित्व में कब आई थी?

Ans. 15 अगस्त, 1947 को भारत के स्वतंत्र होने के बाद, 1951-52
का आम चुनाव देश में आयोजित पहला लोक सभा चुनाव था। पहली लोक सभा का गठन 17 अप्रैल, 1952 को हुआ था। यह पाँच वर्ष की पूर्ण अवधि तक चली और 4 अप्रैल 1957 को इसे भंग कर दिया गया था|

Q. ‘रोंगाली बिहू’ असम के प्रमुख त्योहारों में से एक है इसे और किस नाम से जाना जाता है ?

Ans. रोंगाली बिहू को बोहाग बिहू भी कहा जाता है। यह अप्रैल के महीने के मध्य में असम में मनाया जाता है।

Q. नौ दो ग्यारह हो जाना मुहावरे का अर्थ?

Ans. भाग जाना

Q. अमृत का पर्यावाची शब्द?

Ans. सुधा, सोम, पियूष अमिय

SSC GD Exam 7 Feb 2023 All Shift Questions with Answer; यहां से देखें SSC GD परीक्षा 7 फरवरी 2023 में पूछे गए सभी प्रश्न उत्तर सहित

Q. नवंबर 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में किसकी प्रतिमा का उद्घाटन किया है ?

Ans. बेंगलुरु के संस्थापक ‘नादप्रभु’ केम्पेगौड़ा की 108 फुट ऊंची कांस्य की प्रतिमा का अनावरण किया ।

Q. बक्सर का युद्ध कब हुआ था ?

Ans. बक्सर का युद्ध 22 / 23 अक्टूबर 1764 में बक्सर नगर के आसपास ईस्ट इंडिया कंपनी के हैक्टर मुनरो और बंगाल के मीर कासिम, अवध नबाब शुजाउद्दौला तथा मुगल बादशाह शाह आलम द्वितीय की संयुक्त सेना अंग्रेज कम्पनी से लड़ रही थी।

Q. कनिष्क किस वंश से संबंधित थे?

Ans. कनिष्क कुषाण वंश का सबसे प्रतापी शासक था। इसने 1178 ई. में अपना राज्यारोहण किया तथा इस उपलक्ष्य में एक संवत चलाया जो शक- संवत कहलाता है । इसके शासन काल में चौथी बौद्ध संगीति, कुण्डलवन (कश्मीर) में बौद्ध विद्धान वसुमित्र की अध्यक्षता में हुई। कनिष्क बौद्ध धर्म के महायान सम्प्रदाय का अनुयायी था। कुषाण वंश का अंतिम शासक वासुदेव था I

Q. ‘विशु’ निम्नलिखित में से किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ?

Ans. केरल में फसल त्योहार और मलयाली लोगों के खगोलीय नव वर्ष के रूप में मनाया जाता है।

Q पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का 2022 में किसने स्थान लिय है ?

Ans. जगदीप धनखड़ भारत के 14वें उपराष्ट्रपति बने ।

Q. संपत्ति के अधिकार को किस अनुच्छेद में रखा गया है ?

Ans. संपत्ति के अधिकार को 44 वें संशोधन अधिनियम, 1978 द्वारा मौलिक अधिकारों की सूची से हटा दिया गया था।

इसे संविधान के भाग XII में अनुच्छेद 300-ए के तहत कानूनी अधिकार बनाया गया है। इसलिए वर्तमान में, केवल छह मौलिक अधिकार हैं।

Q. प्रसिद्ध नर्तकी T बालासरस्वती ( तंजौर बालासरस्वती) किस शास्त्रीय नृत्य से संबंधित है ?

Ans. भरतनाट्यम (1957 में पद्म भूषण और 1977 में पद्म विभूषण
दिया गया।

Q. राज्य सरकार की समस्त कार्यकारी कार्यवाही किसके नाम पर की जाती है ?

Ans. राज्य की सरकार की सभी कार्यकारी कार्रवाइयां राज्यपाल के कम पर की जाती हैं।

Q. व्यक्तिगत संचार के साधन कौन कौन से है ?

Ans. संचार के साधनों को दो वर्गों में विभाजित किया जा सकता हैं. व्यक्तिगत संचार के साधन- डाक सेवा, तार, टेलीफोन, इन्टरनेट, सोशल मिडिया आदि

Q. बैडमिंटन में नेट की ज़मीन से ऊँचाई क्या होती है?

Ans. एक कोर्ट दो भागों में बँटा होता है, जिसकी लंबाई 6.7 मीटर (22 फ़िट) होती है और उसके बीच में एक नेट होती है जो 1.55 मीटर (5 फ़िट 1 इन्च) ऊँची होती है।

Q. फुटबॉल फील्ड की लंबाई कितनी होती है?

Ans. इंटरनेशनल मैचों में मैदान की लंबाई 100-110 मीटर (110-120 यार्ड) होती है. चौड़ाई 64-75 मीटर (70-80 यार्ड) होती है. गैर अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए मैदान की लम्बाई 91-120 मीटर लंबाई और चौड़ाई 45-91 मीटर रखी जाती है. गोल पोस्ट के अंदर की गहराई 2.44 मीटर होती है

Q. बादल का पर्यायवाची शब्द?

Ans. अभ्र, मेघ, धर जलधर, वारिधर

Q. समुद्र’ का पर्यायवाची ?

Ans. सागर, पयोधि, उदधि, पारावार, नदीश, जलधि, वारिधि, नीरनिधि आदि होते है ।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Telegram GroupCLICK HERE
SSC GD Practice Paper SetCLICK HERE
Delhi Police Practice Paper SetCLICK HERE
Latest Job UpdatesCLICK HERE
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Whatsapp GroupCLICK HERE

Disclaimer –

ऊपर दिया गये SSC GD 7 Feb 2023 All Shift Questions Analysis with Answer में से कोई प्रश्न परीक्षा में आएगा या नही इसका वादा हम नही करते है । ये सभी क्वेश्चन स्टूडेंट्स जिन्होने एग्जाम दिया उन्होंने साझा किया है । अगर ऊपर दिए गये प्रशनों में से किसी भी प्रश्न का उत्तर गलत होता है तो आप हमे हमारे WhatsApp ग्रुप के एडमिन को मेसेज कर सकते है और उस प्रशन की जानकरी दे सकते है उसे समय पर ठीक कर दिया जायेगा I

Read it Also-

Leave a Comment