Advertisements

SSC GD Exam 27 Jan 2023 All Shift Questions with Answer; यहां से देखें SSC GD परीक्षा 27 जनवरी 2023 में पूछे गए सभी प्रश्न उत्तर सहित

SSC GD Exam 27 Jan 2023 All Shift Questions with Answer | SSC GD Exam 27 Jan 2023 1st Shift Questions with Answer | SSC GD Exam 27 Jan 2023 2nd Shift Questions with Answer | SSC GD Exam 27 Jan 2023 3rd Shift Questions with Answer | SSC GD EXAM 27 Jan 2023 4th Shift Questions with Answer | SSC GD Exam Analysis 27 Jan 2023

जैसा की आपको पता है आज 10 जनवरी 2023 से लेकर 14 फरवरी 2023 तक एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन विभिन्न शिफ्ट में पूरे देश में आयोजित किया जाएगाइस लेख के माध्यम से आपके साथ आज की परीक्षा के सभी 4 शिफ्टों में पूछे गए प्रश्न जो की परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स द्वारा साझा किया है आप लोगो के साथ शेयर कर रहे हैं जिससे आपको आने वाले शिफ्टों में परीक्षा का पैटर्न का ज्ञान हो सके और आप उस प्रकार तैयारी कर सकें

आपसे अनुरोध है की हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करे ताकि आगे शिफ्टों में होने वाली परीक्षा के प्रश्न आपको मिल सके

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

SSC GD Exam 27 Jan 2023 All Shift Questions with Answer; यहां से देखें SSC GD परीक्षा 27 जनवरी 2023 में पूछे गए सभी प्रश्न उत्तर सहित

Q. लुइ-नगाई नी महोत्सव किस राज्य का फसल उत्सव है ?

Ans. लुइ-नगाई -नी नागा जनजातियों द्वारा मनाया जाने वाला बीज बोने वाला त्योहार है। यह भारत के मणिपुर राज्य का एक प्रमुख त्योहार है।

Q. कोशिका में अपशिष्ट पदार्थ (waste Material) का प्रबंध कहां होता है ?

Ans. लाइसोसोम कोशिका की एक प्रकार की अपशिष्ट निपटान प्रणाली है। वे किसी भी बाह्य सामग्री के साथ-साथ खराब हो चुके कोशिका अंगक को पचाकर कोशिका को साफ रखने में मदद करते है

Q. कौन सा अनुच्छेद उपाधियों का अंत (Abolition of Titles ) से संबंधित है ?

Ans. अनुच्छेद 18 (समानता का अधिकार एक मौलिक अधिकार है। जिसे अनुच्छेद 14-18 तक परिभाषित किया गया है।

Q. भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (Comptroller and Auditor General of India) की नियुक्ति, शपथ और सेवा की शर्तों से संबंधित अनुच्छेद कौन सा है ?

Ans. अनुच्छेद 148 151 भाग V के तहत, भारतीय संविधान में CAG से संबंधित है।

Q. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कहां से कहां तक शुरू की है ?

Ans. नवंबर 2022 में चेन्नई-बेंगलुरु-मैसूर मार्ग पर पहली वंदे भारत ट्रेन 15 फरवरी, 2019 में वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चली थी l

Q. किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है ?

Ans. शरीर का सामान्य तापमान लगभग 98.6°F (37°C) और 310K होता है।

Q. इनमें से कौन सी नदी अरब सागर में गिरती है ?
Ans.

Q. 2022 के राष्ट्रमंडल खेल में कितने खेलों को शामिल किया गया
था ?

Ans. राष्ट्रमंडल खेल 2022 में 283 अलग-अलग मेडल इवेंट शामिल हैं। इस साल 72 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन खेलों के लिए लगभग 6,500 एथलीट और सपोर्ट स्टाफ बर्मिंघम पहुंचे हैं। राष्ट्रमंडल खेल में पहली बार महिला टी-20 किक्रेट को शामिल किया गया है।

Q. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किस पार्टी से संबंधित है ?

Ans. भारतीय जनता पार्टी ( उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री )

Q. शाम और रात के बीच की बेला (समय) को क्या कहते हैं?

Ans. गोधूलिबेला कहते है।

Q. इनमें से कौन सी कृति दयानंद सरस्वती की है ?

Ans. सत्यार्थप्रकाश स्वामी दयानन्द सरस्वती की प्रसिद्ध कृति है। (10 अप्रैल 1875, गिरगाँव, मुम्बई मैं आर्य समाज की स्थापना की गई थी )

Q. 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है ?

Ans. सिक्किम (मिजोरम भारत का दूसरा सबसे कम आबादी वाला राज्य है। )

Q. हड़प्पा के निचले भाग को क्या कहते हैं?

Ans. ऊँचाई वाले भाग को पुरातत्त्वविदों ने नगर – दुर्ग कहा है और निचले हिस्से को निचला – नगर कहा है।

Q. 10वीं पंचवर्षीय योजना में विकास का लक्ष्य कितना रखा गया था ?

Ans. दसवीं पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल 2002 से 2007 तक रहा। विकास लक्ष्य 8.1 फ़ीसदी रखा गया था लेकिन वास्तविक 7.7% -1 फीसदी ही हासिल किया गया था।

Q. अनुराग का विलोम शब्द?

Ans- विराग

Q सातवीं पंचवर्षीय योजना (1985-90) में मुख्य रूप से जोर दिया गया था ?

Ans. सातवीं पंचवर्षीय योजना के मुख्य उद्देश्य “सामाजिक न्याय” के माध्यम से बढ़ती आर्थिक खाद्यान्न का उत्पादन और रोजगार पैदा करने के क्षेत्रों में विकास स्थापित करना था।

Q. 2022 के राष्ट्रीय खेल में कुल कितने खेल शामिल किए गए थे?

Ans- 36

Q. सुंदर का पर्यायवाची है?

Ans. कलित, ललाम, मंजुल, रुचिर, चारु, रम्य, मनोहर, सुहावना, चित्ताकर्षक, रमणीक, कमनीय, उत्कृष्ट, उत्तम, सुरम्य ।

SSC GD Exam 23 Jan 2023 All Shift Questions with Answer; यहां से देखें SSC GD परीक्षा 23 जनवरी 2023 में पूछे गए सभी प्रश्न उत्तर सहितSSC GD Exam 17 Jan 2023 All Shift Questions with Answer; यहां से देखें SSC GD परीक्षा 17 जनवरी 2023 में पूछे गए सभी प्रश्न उत्तर सहित
SSC GD Exam 16 Jan 2023 All Shift Questions with Answer; यहां से देखें SSC GD परीक्षा 16 जनवरी 2023 में पूछे गए सभी प्रश्न उत्तर सहितSSC GD Exam 18 Jan 2023 All Shift Questions with Answer; यहां से देखें SSC GD परीक्षा 18 जनवरी 2023 में पूछे गए सभी प्रश्न उत्तर सहित

SSC GD Exam 27 Jan 2023 All Shift Questions with Answer; यहां से देखें SSC GD परीक्षा 27 जनवरी 2023 में पूछे गए सभी प्रश्न उत्तर सहित

Q. “द वाल” के नाम से किस भारतीय क्रिकेटर को जाना जाता है ?

Ans. राहुल द्रविड़ को

Q. हाल ही में भारत के पहले लैवेंडर महोत्सव का उद्घाटन कहा किया गया ?

Ans. मई 2022 में जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में देश के पहले लेवेंडर फेस्टिवल (Lavender Festival) का उद्घाटन किया.।

Q. गरबा किस राज्य का प्रसिद्ध नृत्य है ?

Ans. गुजरात (परंपरागत रूप से, यह नौ दिवसीय हिंदू त्योहार नवरात्रि के दौरान किया जाता है।)

Q. अक्टूबर 2022 में BCCI का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया ?

Ans. रोजर बिन्नी BCCI के 36वें अध्यक्ष हैं। 1928 में आर. ई. ग्रांट गोवन बीसीसीआई के पहले अध्यक्ष बने थे। (उपाध्यक्ष = राजीव शुक्ला, BCCI Secretary / सचिव ) जय शाह (Jay Shah )

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Q. 35वें राष्ट्रीय खेल-2015 का आयोजन कहां किया गया?

Ans. भारत का 35वां राष्ट्रीय खेल केरल में 31 जनवरी से 14 फरवरी 2015 तक आयोजित किया गया था। यह दूसरी बार है जब 27वें राष्ट्रीय खेल 1987 के बाद केरल राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहा है। 35वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर अम्मू था।

Q. राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के रचयिता कौन है ?

Ans. बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय

Q. मौर्य साम्राज्य की स्थापना किसने की थी ?

Ans. नन्द वंश के अंतिम शासक धनानंद को पराजित कर चन्द्रगुप्त मौर्य ने 25 वर्ष की आयु में मौर्य वंश की स्थापना 322 ई० पू० की।

Q. लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?

Ans. लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष जबकि राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष है।

Q. निम्नलिखित में से किस समिति की सिफारिश पर संविधान में मौलिक कर्तव्यों को शामिल किया गया था?

Ans. स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिश पर मौलिक कर्तव्यों को 42 वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम 1976 द्वारा जोड़ा गया था।

Q. “C2H5OH” किसका रासायनिक सूत्र है ?

Ans. “इथाइल ऐल्कोहॉल” (Ethyl alcohol)

Q. बेरोजगार युवाओं को स्व-रोजगार देने के लिए कौन सी योजना चलाई गई है ?

Ans. Pradhan Mantri Rojgar Yojana (प्रधानमंत्री रोजगार योजना) एक केंद्र सरकार की पहल है जिसका उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को स्व-रोजगार के अवसर प्रदान करना है।

Q. IT ACT कब आया था ?

Ans. सूचना तकनीक क़ानून 2000 17 अक्टूबर 2000 को अस्तित्व में आया। इसमें 13 अध्यायों में विभक्त कुल 94 धाराएं हैं। 27 अक्टूबर 2008 को इस क़ानून को एक घोषणा द्वारा संशोधित किया गया। इसे 5 फ़रवरी 2009 को फिर से संशोधित किया गया, जिसके तहत अध्याय 2 की धारा 3 में इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर की जगह डिजिटल हस्ताक्षर को जगह दी गई।

Q. On Indian Railways, the standard length of rails in a Broad Gauge track is ? भारतीय रेल में बड़ी लाइन (ब्रॉड गेज) ट्रैक की लंबाई कितनी होती है ?

Ans. इन रेलवे गेज में दो पटरियों के मध्य की दूरी 1676 mm (5 ft 6 in) की होती है.

Q. Fe + CuSO4 FeSO4 + Cu दी गई अभिक्रिया, – का एक उदाहरण है ?

Ans. विस्थापन प्रतिक्रिया (Displacement Reaction) का एक उदाहरण है क्योंकि इस प्रतिक्रिया में तांबा सल्फेट (CuSO4) से. तांबा विस्थापित तांबे की तुलना में लोहा अधिक प्रतिक्रियाशील होता है ।

Q. रमणकुट्टी नायर किस नृत्य से संबंधित थे?

Ans. कलामंडलम रमनकुट्टी नायर कथकली के एक कलाकार थे

Q. लावणी किस राज्य का लोक नृत्य है ?

Ans. महाराष्ट्र का

Q. अगस्त 2022 में राष्ट्रपति का नया सचिव किसे नियुक्त किया गया ?

Ans. राजेश वर्मा को

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Telegram GroupCLICK HERE
SSC GD Practice Paper SetCLICK HERE
Delhi Police Practice Paper SetCLICK HERE
Latest Job UpdatesCLICK HERE
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Whatsapp GroupCLICK HERE

Disclaimer –

ऊपर दिया गये SSC GD 27 Jan 2023 All Shift Questions Analysis with Answer में से कोई प्रश्न परीक्षा में आएगा या नही इसका वादा हम नही करते है । ये सभी क्वेश्चन स्टूडेंट्स जिन्होने एग्जाम दिया उन्होंने साझा किया है । अगर ऊपर दिए गये प्रशनों में से किसी भी प्रश्न का उत्तर गलत होता है तो आप हमे हमारे WhatsApp ग्रुप के एडमिन को मेसेज कर सकते है और उस प्रशन की जानकरी दे सकते है उसे समय पर ठीक कर दिया जायेगा I

Read it Also-

Leave a Comment