SSC Current Affairs Practice Paper Set-2 : अक्टूबर में शुरू होगी दिल्ली पुलिस परीक्षा में पूछे जाएंगे करेंट अफेयर्स के ये प्रश्न जरूर पढ़े
जैसा की आपको पता होगा की हाल ही में एसएससी ने जारी किए नोटिस में दिल्ली पुलिस के विभिन्न पदो पर हो रही भर्ती के लिए परीक्षा के तारीख़ का ऐलान करा, जैसा की दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल की परीक्षा का आयोजन 10 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर 2022 के विभिन्न शिफ्टों में अयोजित की जाएंगी और उसके बाद कांस्टेबल ड्राइवर की परीक्षा 21 अक्टूबर 2022 और फिर हेड कांस्टेबल AWO/TPO की परीक्षा 27 और 28 अक्टूबर 2022 को होना तय किया गया और अब समय काफी कम रह गया इस लेख के माध्यम से आपकी परीक्षा की तैयारी बनाए रखने मॉक टेस्ट शुरू किया जिससे आपकी परीक्षा तैयारी बने रहे और आप परीक्षा में सफल बने
दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल और दिल्ली पुलिस की आने वाली भर्ती की तैयारी करने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें
इस लेख के मध्यम से आपके साथ Current Affairs के महत्वपूर्ण प्रश्न का सेट – 2 जो की परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है । आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICAL TELEGRAM चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।
SSC Current Affairs Practice Paper Set-2 : अक्टूबर में शुरू होगी दिल्ली पुलिस परीक्षा में पूछे जाएंगे करेंट अफेयर्स के ये प्रश्न जरूर पढ़े
Q.1 ‘हिमाचल प्रदेश’ के नए मुख्य सचिव (Chief Secretary) कौन बने है ?
A. राम दास धीमान✅
B. अमीर सुभानी C. अमिताभ जैन
D. पुनीत कुमार गोयल
Important Points
राम दास धीमान हिमाचल प्रदेश के नए मुख्य सचिव बने है, इन्होंने राम सिंह सुभाग का स्थान लिया है
Q.2 ‘रेलवे ट्रांसफॉर्मीनग यूनिवर्सिटी (गुजरात)’ का नाम बदलकर नया नाम क्या हो गया है ?
A. वीर सावरकर विश्वविद्यालय
B. गति शक्ति विश्वविद्यालय ✅
C. सुषमा स्वराज विश्वविद्यालय
D. अरुण जेटली विश्वविद्यालय
Important Points
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुजरात के वडोदरा में स्थित रेलवे ट्रांसफॉर्मनग यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर नया नाम ‘गति शक्ति विश्वविद्यालय’ कर दिया है, और इसे सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा भी दिया है
Q.3 कोविड 19 महामारी के बाद स्कूलों से बाहर हो चुके छात्रों को वापस लाने के लिए अनं विद लर्न’ नामक योजना को किस राज्य सरकार ने शुरू किया है?
A. त्रिपुरा ✅
B. केरल
C. बिहार
D. उत्तराखंड
Important Points
त्रिपुरा राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी के बाद स्कूलों से बाहर हो चुके छात्रों को वापस लाने के लिए ‘अर्न विद लर्न’ नामक योजना शुरू की है, यह योजना विद्यालय चलो अभियान (चलो स्कूल चलते हैं) का एक हिस्सा है
इस योजना के तहत तीसरे वर्ष के कॉलेज छात्रों को कक्षाओं में ड्रॉपआउट की पहचान करने के लिए सर्वेक्षण करने का काम सौंपा जाएगा और उन्हें स्कूलों में फिर से नामांकित करने के लिए ₹500 का इनाम दिया जाएगा
Q.4 ‘विश्व युवा कौशल दिवस 2022 (World Youth Skills Day 2022) कब मनाया गया है ?
A. 14 जुलाई
B. 12 जुलाई
C. 13 जुलाई
D. 15 जुलाई ✅
Important Points
प्रत्येक वर्ष 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस दिन को मनाने का उद्देश्य युवाओं को आवश्यक कौशल बढ़ाने के महत्व को समझने में मदद करना है, ताकि उन्हें रोजगार कार्य और उद्यमिता के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मदद मिल सके
Theme – Transforming youth skills for the future
Q.5 ‘ISSF शूटिंग विश्व कप 2022 के चरण 7 में कौन सा देश पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा है ?
A. ऑस्ट्रेलिया
B. ईरान
C. भारत✅
D. दक्षिण कोरिया
Important Points
ISSF शूटिंग विश्व कप 2022 के चरण 7 में भारत 8 पदकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहा है जिसमें 3 स्वर्ण, 4 रजत और कांस्य पदक शामिल है
Q.6 प्रदूषण से निपटने के लिए भारत का पहला ‘ई-वेस्ट इको पार्क’ कहाँ बनाया जाएगा ?
A. दिल्ली ✅
B. मुंबई
C. चेन्नई
D. बेंगलुरू
Important Points
- प्रदूषण से निपटने के लिए भारत का पहला ई-वेस्ट इको पार्क दिल्ली में बनाया जाएगा, यह पार्क बाहरी दिल्ली होलम्बी कला में करीब 21 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा
- इस पार्क को स्थापित करने का उद्देश्य बिजली उपकरणों, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं, कंप्यूटर उपकरण और मोबाइल फोन से निकलने वाले कचरे को खत्म करना है
अक्टूबर में शुरू होगी दिल्ली पुलिस परीक्षा में पूछे जाएंगे करेंट अफेयर्स के ये प्रश्न जरूर पढ़े
Q.7 जापान के सर्वोच्च सम्मान सुप्रीम आर्डर ऑफ़ द क्राईसेंथमम 2022 से किसे सम्मानित किया जाएगा ?
A. फुमियो किशिदा
B. शिंजो आबे (मरणोपरांत) ✅
C. नोबुओ किशी
D. योशीहिको नोदा
Important Points
- जापान ने पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को (मरणोपरांत) ‘सुप्रीम आर्डर ऑफ़ द क्राईसेंथमम’ से सम्मानित करने का निर्णय लिया है, शिंजो आबे जापान के सबसे लंबे समय तक कार्य करने वाले प्रधानमंत्री थे
Q.8 कृषि व्यापार को बढ़ावा देने के लिए प्लेटफॉर्म टू फ्लैटफॉर्म (POP)* नामक पहल को किसने शुरू किया है ?
A. नरेंद्र सिंह तोमर (केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री) ✅
B. नारायण राणे (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री)
C. राजकुमार सिंह (विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री)
D. अश्विनी वैष्णव (रेल, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री)
● केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि व्यापार को बढ़ावा देने के लिए प्लेटफॉर्म टू फ्लैटफॉर्म (POP) नामक पहल को शुरू किया है
Q.9 भारत के पहले स्वदेशी निर्मित लिथियम आयन सेल NMC 21707 को किस इलेक्ट्रिक कंपनी ने लॉन्च किया है?
A. बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स (मुंबई)
B. OLA इलेक्ट्रिक (मुंबई) ✅
C. हैवेल्स इंडिया (नोएडा) D. एक्साइड बैटरीज (कोलकाता)
Important Points
- OLA इलेक्ट्रिक कंपनी ने भारत के पहले स्वदेशी निर्मित लिथियम आयन सेल NMC 2170 को लॉन्च किया है, जिन बैटरियों में एनोड के रूप में लिथियम होता है उन्हें लिथियम बैटरी कहा जाता है
- यह वजन में हल्की होती है और इन्हें चार्ज करने में 2 से 4 घंटे का समय लगता है
Q.10 भूमिगत जलस्तर को ऊपर उठाने के लिए भूमि संसाधन विभाग ने ‘राष्ट्रीय वाटरशेड सम्मेलन 2022’ का आयोजन कहाँ किया है ?
A. कोलकाता
B. चेन्नई
C. जयपुर
D. नई दिल्ली ” ✅
Important Points
- भूमि संसाधन विभाग ने भूमिगत जलस्तर को ऊपर उठाने के लिए राष्ट्रीय वाटरशेड सम्मेलन 2022 का आयोजन नई दिल्ली में किया है।
- इस सम्मेलन का उद्देश्य भूमिगत जल स्तर को ऊपर उठाने के लिए वर्षा की एक-एक बंद को संचयित करके ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य योजना बनाकर लोगों को बारिश के पानी को संचयन करने के लिए प्रेरित करना है
SSC Current Affairs Practice Paper Set-2
Q1. ‘चिली’ के सबसे युवा राष्ट्रपति (President) कौन बने है?
Ans:- गेब्रियल बोरिक
- गेब्रियल बोरिक फॉन्ट को चिली के 36वें राष्ट्रपति बने है।
- गेब्रियल बोरिक फॉन्ट, लेंगे स्टियन पिनेरा (Sebastian Pinera) का स्थान चिली दक्षिण अफ्रीका में स्थित है।
- चिली की राजधानी सेंटियाग
- चिली की Currency – पेसो
- चिली के राष्ट्रपति- गेब्रियल बोरिक)
Q2. ऑयल इंडिया लिमिटेड के नए चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (CMD) कौन बने है?
Ans:- रंजीत रथ
- रंजीत रथ देश की दूसरी सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL)’ के नए चेयरमैन और प्रबंध निदेशक बने है।
- रंजीत रथ, सुशील चंद्र मिश्रा का स्थान लेंगे।
- ऑयल इंडिया लिमिटेड का स्थापना 18 फरवरी, 1959 को हुआ था।
- ऑयल इंडिया लिमिटेड का मुख्यालय- नोएडा में स्थित हैं।)
Q3. बैडमिंटन टूर्नामेंट जर्मन ओपन सुपर 300 में पुरूष एकल का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता है?
Ans:- कुनलावुत वितिदसार्न (थाइलैंड)
बैडमिंटन टूर्नामेंट जर्मन ओपन 300 के फाइनल मुकाबले में थाइलैंड के कुनलावुत वितिदसार्न ने भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य को 18-21,15-21 से हराकर जर्मन ओपन सुपर 300 का खिताब जीत लिया है।
????आयोजन स्थल- मुल्हेम (जर्मन) / संस्करण- 69वां)
Q4. अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस 2022 कब मनाया गया है?
- Ans:- 14 मार्च
- अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस को पाई दिवस (Pi Day) के रूप में भी जाना जाता है।
- अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने उद्देश्य लोगों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी में गणित की आवश्यक भूमिका के बारे में शिक्षित करना और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है)
Q5. किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की खरीद की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए नाइन पोर्टल ‘माई ईवी को लॉन्च किया है?
Ans:- दिल्ली
- दिल्ली सरकार ने ‘माई ईवी (My EV)’ पोर्टल को ‘कन्वर्जेस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL)’ के साथ मिलकर विकसित किया है।
- माई ईवी (My EV)’ पोर्टल की सहायता से ई-रिक्शा खरीदने वाले ग्राहकों को सरकारी मदद उपलब्ध कराई जा सकेगी जिसके माध्यम से दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक रिक्शा खरीदने वालों को 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच इंट्रेस्ट रेट सब्सिडी देगी।)
SSC Current Affairs Practice Paper Set-2 : अक्टूबर में शुरू होगी दिल्ली पुलिस परीक्षा में पूछे जाएंगे करेंट अफेयर्स के ये प्रश्न जरूर पढ़े
Q6. भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज कौन बने है?
Ans:- ऋषभ पंत
भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सिर्फ 28 बॉल में अर्धशतक बनाकर दिग्गज ऑलराउंडर-कप्तान कपिल देव के कई साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।)
Q7. भारत के किस हवाई अड्डे को लगातार चौथे एशिया पैसिफिक क्षेत्र में बेस्ट एयरपोर्ट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
Ans:- इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (दिल्ली)
एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ASI) ने ‘एशिया पैसिफिक इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बेस्ट एयरपोर्ट के पुरस्कार से लगातार चौथी बार सम्मानित किया है।
????एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) द्वारा एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (ASQ) के आधार पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।)
Q8. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खेल महाकुम्भ का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
Ans:- अहमदाबाद (गुजरात)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 11 वें ‘खेल महाकुंभ’ का उद्घाटन के गुजरात के अहमदाबाद में किया गया है।)
Q9. लंदन एंड पार्टनर्स द्वारा जारी वैश्विक रिपोर्ट ‘डिजिटल शॉपिंग वैश्विक निवेश 2021 में भारत का क्या स्थान रहा है?
Ans:- दूसरा
लंदन एंड पार्टनर्स द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत डिजिटल शॉपिंग कंपनियों के लिए दूसरा सबसे बड़ा वैश्विक उद्यम पूंजी निवेश केंद्र है, जो 2020 में 8 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2021 में 22 बिलियन डॉलर हो गया है।
टॉप-3 देशों के नाम
1 अमेरिका 51 (बिलियन डॉलर)
2 भारत 22 (बिलियन डॉल
3 चीन- 14 (बिलियन डॉलर)]
Q10. भारत के राष्ट्रीय पत्र अकादमी (साहित्य अकादमी) ने अपनी 68वीं वर्षगांठ के अवसर पर मानसून नामक पुस्तक प्रकाशित की है, इस पुस्तक के लेखक कौन है?
Ans:- अभय के
भारत के राष्ट्रीय पत्र अकादमी (साहित्य अकादमी) ने अपनी 68वीं वर्षगांठ के अवसर पर मानसून नामक पुस्तक प्रकाशित की है, जिसका लेखक अभय के हैं।)
इस वेबसाईट पर आपको डेली प्रैक्टिस सेट उपलब्ध कराया जाएगा इसलिए रेगुलर विजिट करते रहे और टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर लें ।
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Telegram Group | CLICK HERE |
SSC Pratice Paper Set | CLICK HERE |
Latest Job Updates | CLICK HERE |
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Whatsapp Group | CLICK HERE |
Disclaimer –
यह पेपर सिर्फ Revision के उद्देश से शेयर किया गया है । अगर ऊपर दिए गये प्रशनों में से किसी भी प्रशन का उत्तर गलत होता है तो आप हमे हमारे WhatsApp ग्रुप के एडमिन को मेसेज कर सकते है और उस प्रशन की जानकरी दे सकते है उसे समय पर ठीक कर दिया जायेगा I
इन्हे भी पढ़ें –