SSC CPO 9 Nov 2022 All Shift Questions Analysis with Answer

SSC CPO 9 Nov 2022 All Shift Questions Analysis with Answer | SSC CPO 9 NOV 2022 1st Shift, 2nd Shift & 3rd Shift Question Paper with Answer

जैसा की आपको पता SSC CPO की परीक्षा का आयोजन 9-11 Nov 2022 विभिन्न शिफ्ट में किया जायेगा, इस लेख के माध्यम से आपके साथ हमने आज की परीक्षा के प्रश्न जो हमें परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स ने शेयर किया

आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICAL TELEGRAM चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

SSC CPO 9 Nov 2022 All Shift Questions Analysis with Answer

Q. Who has written the book ‘Train to Pakistan ? ‘ट्रेन टू पाकिस्तान’ पुस्तक किसने लिखी है?

Ans. खुशवंत सिंह ने 1956 में ट्रेन टू पाकिस्तान पुस्तक को विमोचित हुआ था।

Q. मेट्टूर बांध किस नदी पर है ?

Ans. कावेरी नदी पर बनाया गया है। मेट्टूर बांध तमिलनाडु में स्थित है।

Q. I Am No Messiah पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ?

Ans. Sonu Sood इस पुस्तक का सह-लेखन मीना अय्यर हैं। यह पुस्तक पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया द्वारा प्रकाशित की गई है, जो दिसंबर 2020 में रिलीज़ की गई है।

Q. FIFA World Cup 2022 की मेजबानी कौन सा देश करेगा?

Ans. इसकी मेजबानी कतर करेगा। इस विश्व कप में 32 टीमें भाग लेगी।

Q. which fundamental rights are not suspended during emergency ? कौन सा मौलिक अधिकार आपातकालीन स्थिति के दौरान भी निलंबित नहीं किया जा सकता है?

Ans. अनुच्छेद 20 और 21 को

Q. 1907 में पहली बार विदेशी धरती पर भीकाजी कामा (Bhikaji Cama) da gist (Indian Flag) कहा फहराया था.?

Ans. पारसी महिला भीकाजी कामा ने जर्मनी के स्टुटगार्ट में हुई दूसरी ‘इंटरनेशनल सोशलिस्ट कांग्रेस में ये झंडा फहराया था।

Q. ICC Womens World Cup 2022 में भारतीय महिला टीम की कप्तान कौन थी ?

Ans. मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान)

Q. निम्नलिखित में से कौन सी नदी सिंधु नदी की सहायक नदी नहीं है?

Ans. सतलुज, ब्यास, रावी, चिनाब और झेलम सिंधु की सहायक नदियाँ हैं। (यमुना नदी)

Q. Which part of article 51(A) is similar to article 21? अनुच्छेद 21 के समान अनुच्छेद 51 का कौन सा पार्ट है ?

Ans. अनुच्छेद 21 (ए) अनुच्छेद 51 ए (k) के समान है। ये दोनों लेख 6-14 वर्ष के बीच के बच्चे की शिक्षा के बारे में बात करते हैं

Q. Who appoints the Chief Election Commissioner in India? भारत में मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?

Ans. राष्ट्रपति

Q. खाने के पैकेट में कौन सी गैस भरी जाती है?

Ans. नाइट्रोजन गैस (नाइट्रोजन गैस रंगहीन, गंधहीन और स्वादहीन गैस होती है। ये गैस निष्क्रिय होती है जबकि ऑक्सिजन गैस बहुत किसी दूसरे मॉलिक्यूल से रिएक्ट करती है इसलिए चिप्स पैकेट में नाइट्रोजन गैस भरना सेफ रहता है।

Q. सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) का संबंध किस नृत्य से है ?

Ans. भरतनाट्यम (तमिलनाडु का शास्त्रीय नृत्य है। )

Q. What Is Anthrax ?

Ans. एंथ्रेक्स एक संक्रामक रोग है जो बैक्टीरिया के कारण होता है।

Q. The word monsoon is derived from which language? मानसून शब्द किस भाषा से लिया गया है?

Ans. मानसून शब्द अरबी भाषा के मौसिम (mausim) से आया है जिसका अर्थ ऋतु होता है।

Q. बक्सर का युद्ध अंग्रेज और किसके बीच हुआ था ?

Ans. बक्सर का युद्ध 22 / 23 अक्टूबर 1764 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय, अवध के नवाब शुजा-उद-दौला और बंगाल के नवाब मीर जाफर की संयुक्त सेना के बीच लड़ी गई थी।

Q. दामोदर मौउजो को किस भाषा में लेखन के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था ?

Ans. कोंकणी भाषा के लिए वर्ष 2022 के लिए 57वां ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है।

Q. what is the formula of barium peroxide ? बेरियम पेरोक्साइड का रासायनिक सूत्र क्या है ?

Ans. BaO2

Q. 1992 में शोभना नारायण को कौन सा अवार्ड मिला था ?

Ans. कथक नृत्यांगना हैं। उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया है। उनके गुरु बिरजू महाराज हैं।

Q. किस गवर्नर जनरल ने सती प्रथा को समाप्त किया?

Ans. सती प्रथा को 1829 में लॉर्ड विलियम बेंटिक ने

CHECK LATEST GOV JOBSCHECK PREVIOUS YEAR PAPER
CHECK VARIOUS EXAM SYLLABUSCHECK PRATICE/MOCK TEST

SSC सीपीओ परीक्षा 9 नवंबर 2022 सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित

Q. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद अस्पृश्यता के अंत से संबंधित है?

Ans. अस्पृश्यता उन्मूलन को अनुच्छेद 17 के अंतर्गत मौलिक अधिकारों में शामिल किया गया है।

Q. संपत्ति के अधिकार को भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा मौलिक अधिकारों की सूची से हटा दिया गया था?

Ans. 44वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1978 द्वारा मौलिक अधिकारों की सूची से हटा दिया गया था। और एक सामान्य कानूनी अधिकार के रूप में एक नए अधिनियम 300A में रखा गया।

Q. How many valence electrons are present in boron? बोरॉन में कितने संयोजकता इलेक्ट्रॉन मौजूद होते हैं?

Ans. बोरॉन में 3 संयोजकता इलेक्ट्रॉन होते हैं। बोरॉन की परमाणु संख्या 5 है।

Q. राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान का सम्मान प्रत्येक नागरिक का मौलिक कर्तव्य है यह किस अनुच्छेद से संबंधित है ?

Ans. अनुच्छेद 51A (a) के अनुसार, भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह संविधान का पालन करे और उसके आदर्शों एवं संस्थानों, राष्ट्रीय ध्वज तथा राष्ट्रगान का सम्मान करे।

Q. असम में बिहू त्योहार किस महीने में मनाया जाता है ?

Ans. असम में एक साल में तीन बिहु मनाया जाता हैं बोहाग (बैसाख, अप्रैल के मध्य), माघ (जनवरी के मध्य में) और काटी (कार्तिक. अक्टूबर के मध्य) के महीनों में।

Q. आर्य समाज की स्थापना कब और किसने की थी ?

Ans. आर्य समाज एक हिन्दू सुधार आन्दोलन है जिसकी स्थापना स्वामी दयानन्द सरस्वती ने 10 अप्रैल 1875 को बंबई में मथुरा के स्वामी विरजानन्द की प्रेरणा से की थी।

Q. अर्जुन पुरस्कार की शुरुआत किस वर्ष हुई ?

Ans. वर्ष 1961 में शुरु किया गया यह पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेले बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को प्रदान किया जाता है। इस खेल पुरस्कार के दौरान सम्मानित खिलाड़ी को कांसे से बनी अर्जुन की प्रतीकात्मक मूर्ति, पांच लाख रुपये कैश ( पुरस्कार राशि को 2020 में 5 लाख रूपये से बढ़ाकर 15 लाख रूपये कर दिया गया है।) और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है l

Q- हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक उस्ताद बड़े गुलाम अली खान निम्नलिखित में से किस घराने से संबंधित थे?

Ans. उस्ताद बड़े गुलाम अली खान पटियाला घराने के एक भारतीय हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक थे।

Q. which tax was collected from the workers in the chola empire ? चोल साम्राज्य में श्रमिकों कौन सा कर लिया जाता था ?

Ans. Vetti and Kadamai

Q. हैवलॉक द्वीप से संबंधित प्रश्न ?

Ans. स्वराज द्वीप (Swaraj Deep), जिसका भूतपूर्व नाम हैवलॉक द्वीप (Havelock Island) था, भारत के अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह के रिची द्वीपसमूह का सबसे बड़ा द्वीप है। हिंद महासागर में स्थित है

Q. which chemical is used in gun powder ? गन पाउडर को किस रसायन का उपयोग करके बनाया जाता है।

Ans. गन पाउडर पोटेशियम नाइट्रेट, सल्फर और चारकोल का उपयोग करके बनाया जाता है।

Q. how many allotropes are there in carbon? कार्बन के कितने अपरूप हैं?

Ans. 3 (Diamond, graphite and fullerenes) RI, ग्रेफाइट और फुलरीन शुद्ध कार्बन के तीन अपरूप हैं।

Q. Which of the following is NOT a UNESCO World Heritage Site ? निम्नलिखित में से कौन यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल नहीं है ?

Ans. आगरा का ताजमहल (1983 में), हैदराबाद की चारमीनार (2010 में), दिल्ली का लाल किला (2007) में

Q. भारत का संविधान बनने में कितना समय लगा था ?

Ans. 2 वर्ष 11 माह 18 दिन

Q. विंबलडन 2022 में किस देश के खिलाड़ी पर प्रतिबंध है?

Ans. यूक्रेन युद्ध का हवाला देते हुए रूस और बेलारूस से खिलाड़ियों की भागीदारी पर पूर्ण प्रतिबंध है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Telegram GroupCLICK HERE
SSC MTS Pratice Paper SetCLICK HERE
Delhi Police Practice Paper SetCLICK HERE
Latest Job UpdatesCLICK HERE
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Whatsapp GroupCLICK HERE

Disclaimer –

ऊपर दिया गये SSC CPO 9 Nov 2022 All Shift Questions Analysis with Answer में से कोई प्रश्न परीक्षा में आएगा या नही इसका वादा हम नही करते है । ये सभी क्वेश्चन स्टूडेंट्स जिन्होने एग्जाम दिया उन्होंने साझा किया है । अगर ऊपर दिए गये प्रशनों में से किसी भी प्रश्न का उत्तर गलत होता है तो आप हमे हमारे WhatsApp ग्रुप के एडमिन को मेसेज कर सकते है और उस प्रशन की जानकरी दे सकते है उसे समय पर ठीक कर दिया जायेगा I

Leave a Comment