SSC CHSL/MTS Exam Current Affairs Pratice Paper Set-1 | परीक्षा से पहले इन करंट अफेयर्स के one liner को जरूर पढ़े बहुत जल्द ही ssc chsl/mts का आयोजन करेगी ऐसे में विद्यार्थी के लिए हम डेली प्रैक्टिस पेपर सेट शेयर करेंगे जिससे सभी स्टूडेंट्स की तैयारी बनी रहे और वे सफल हो
इस लेख के मध्यम से आपके साथ SSC CHSL/MTS Exam Current Affairs Pratice Set-1 जो की परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है । आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICAL TELEGRAM चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।
SSC CHSL/MTS Exam Current Affairs Pratice Paper Set-1 | परीक्षा से पहले इन करंट अफेयर्स के one liner को जरूर पढ़े
1. प्रधानमंत्री ने कानपुर मेट्रो के कितने किमी लंबे कंप्लीट हुए सेक्शन का उद्धाटन किया है ?
Ans. 9 KM.
2. अमेरिका की अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने “साइके मिशन” को कब लांच करने की घोषणा की है ?
Ans. अगस्त 2022
3. नीति आयोग ने अपना कौनसा स्वास्थ्य सूचकांक जारी किया है ?
Ans. चौथा
4. किस विभाग ने 2022 में 5G सर्विसेज को सबसे पहले बड़े शहरों में लॉन्च करने की घोषणा की है ?
Ans. दूरसंचार विभाग
5. इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल फेडरेशन ने किसे पहले गैर-यूरोपीय अध्यक्ष के रूप में जीन टॉड को उत्तराधिकारी चुना है ?
Ans. मोहम्मद बेन सुलेयम
6. किस बैंक के बोर्ड ने बैंक में कार्यकारी निदेशक राजीव आहूजा को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है ?
Ans. आरबीएल बैंक
7. डॉकप्राइम टेक ने किस मिशन के साथ एकीकृत भारत का पहला ABDM एकीकृत हेल्थ लॉकर लॉन्च किया है ?
Ans. आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन
8. किस बैंक ने “मोस्ट इनोवेटिव बेस्ट प्रैक्टिस” 2021 के लिए सीआईआई डीएक्स अवार्ड जीता है ?
Ans. HDFC BANK
9. कौनसा देश जनवरी 2022 में UNSC आतंकवाद विरोधी समिति की अध्यक्षता करेगा ?
Ans. भारत
10. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिसंबर 2021 में किस शहर में चार दिवसीय कृषि प्रदर्शनी ‘एग्रोविज़न’ का उद्धाटन किया ?
Ans. नागपुर
11. एमएएस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीएमडी कमलेश गांधी को किस परिषद् का नया सह-अध्यक्ष नियुक्त किया है ?
Ans. वित्त उद्योग विकास परिषद्
12. किस पेमेंट बैंक ने वॉलेट में सीधे अंतर्राष्ट्रीय फंड ट्रांसफर को सक्षम करने के लिए मनीग्राम के साथ साझेदारी की है ?
Ans. पेटीएम पेमेंट्स बैंक
13. अंतर्राष्ट्रीय स्की महासंघ अल्पाइन स्कीइंग प्रतियोगिता में भारत की आंचल ठाकुर ने कोनसा मेडल जीता है ?
Ans. ब्रॉन्ज मेडल
14. तमिलनाडु ने किस शहर में डैशबोर्ड निगरानी प्रणाली “सीएम डैशबोर्ड तमिलनाडु 360” को लांच किया है ?
Ans. चेन्नई
15. रंगभेद के खिलाफ संघर्ष करने वाले दक्षिण अफ्रीका के डेसमंड टूटू का कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
Ans. 90 वर्ष
परीक्षा से पहले इन करंट अफेयर्स के one liner को जरूर पढ़े
16. केंद्र सरकार ने किस राज्य से AFSPA को हटाने के लिए पैनल का गठन किया है ?
Ans. नागालैंड
17. किस पोलिटिकल पार्टी के राज्यसभा सदस्य महेंद्र प्रसाद का निधन हो गया है ?
Ans. जनता दुल यूनाइटेड
18. स्विट्ज़रलैंड के किस विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने मानव जबड़े की मांसपेशियों की एक नई परत की खोज की है ?
Ans. बेसल विश्वविद्यालय
19. संयुक्त राष्ट्र ने कब विश्व का पहला अंतर्राष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस मनाया है ?
Ans. 27 दिसम्बर
20. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को किस महीने तक बढ़ा दिया है ?
Ans. मार्च 2022
21. किस स्पेस एजेंसी ने अपने नए जेम्स वेब टेलिस्कोप को सफलतापूर्वक लांच किया है ?
Ans. नासा
22. किस यूनिवर्सिटी ने “डिजिटल इनोवेशन ऑफ द ईयर” पुरस्कार जीता है ?
Ans. ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी
23. किस पुरस्कार से सम्मानित ब्रिटिश-इतालवी वास्तुकार “रिचर्ड रोजर्स” का लन्दन में निधन हुआ है ?
Ans. प्रित्जकर पुरस्कार
24. एचओ सूरी को किस इंश्योरेंस कंपनी ने अपना नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है ?
Ans. इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस
25. DRDO ने किस राज्य के चांदीपुर तट पर से उच्च गति वाले हवाई लक्ष्यभेदी “अभ्यास” का सफल परीक्षण किया है ?
Ans. ओडिशा
26. यूरोपीय देश बेल्जियम ने किस वर्ष तक अपने सभी सातों परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को बंद करने की घोषणा की है ?
Ans. 2025
27. किस भारतीय खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संयास लेने की घोषणा की है ?
Ans. हरभजन सिंह
28. फीफा 2022 के लिए अंतर्राष्ट्रीय सूची में कितने भारतीय रेफरी चुने गए हैं ?
Ans. अट्ठारह
29. किसने 2 प्लस कैटेगरी की सुरक्षा में महिला कमांडो को तैनात करने की घोषणा की है ?
Ans. केंद्र सरकार
30. किस राज्य सरकार ने पुलिस में ट्रांसजेंडरों के लिए 1% आरक्षण की घोषणा की है ?
Ans. कर्नाटक सरकार
परीक्षा से पहले इन करंट अफेयर्स के one liner को जरूर पढ़े
31. किस कैबिनेट ने पहले शिक्षक विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी है ?
Ans. दिल्ली कैबिनेट
32. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने किस बीमारी को रोकने के लिए एप्रेव्यूड इंजेक्शन को मंजूरी दी है ?
Ans. HIV
33. किस न्यायमूर्ति को उत्तराखंड उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है ?
Ans. न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा
34. 2020-21 में डिजिटल लेनदेन में किस बैंक ने पहला स्थान हासिल किया है ?
Ans. Bank Of Baroda
35. मास्टरकार्ड और किस कंपनी ने एक टोकनाइजेशन विधि की घोषणा की है ?
Ans. गूगल
36. किस देश में 66 मिलियन साल पुराने डायनासोर के भ्रूण की खोज की गयी है ?
Ans. चीन
37. बांग्लादेश के ढाका में खेली गई एशियाई पुरुष हॉकी चैम्पियनशिप 2021 में किस देश ने कांस्य पदक जीता है ?
Ans. India
38. 23 दिसंबर को पूरे भारत में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. राष्ट्रीय किसान दिवस
39. मोदीजी ने 23 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के किस शहर में औद्योगिक विकास प्राधिकरण फूड पार्क में बनास डेयरी संकुल की आधारशिला रखी ?
Ans. वाराणसी
40. नासा ने जूनो मिशन द्वारा किस ग्रह के चंद्रमा गैनीमेड के पास रिकॉर्ड की गई ध्वनी को जारी किया है ?
Ans. बृहस्पति
परीक्षा से पहले इन करंट अफेयर्स के one liner को जरूर पढ़े
41. भारत सरकार और जर्मनी विकास बैंक ने किस मेट्रो रेल परियोजना के लिए 442.26 मिलियन यूरो के ऋण पर हस्ताक्षर किए है ?
Ans. सूरत मेट्रो रेल परियोजना
42. किस महिला खिलाडी को 5 अन्य लोगों के साथ बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन एथलीट आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है ?
Ans. पीवी सिंधु
43. किस राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने महानदी पर राज्य के सबसे लंबे पुल “टी-सेतु” का उद्धाटन किया है ?
Ans. ओडिशा
44. किसने टाटा संस की सहायक कंपनी टैलेस द्वारा एयर इंडिया के अधिग्रहण को मंजूरी दी है ?
Ans. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
45. किस देश में स्वदेशी रूप से विकसित बाबर क्रूज़ मिसाइल 1B के उन्नत रेंज संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया ?
Ans. पाकिस्तान
46. ब्रह्मोस एयरोस्पेस लिमिटेड के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
Ans. अतुल दिनकर राणे
47. ट्रकॉलर के द्वारा जारी अंतर्दृष्टि के अनुसार 2021 में स्पैम कॉल से भारत कौनसा सबसे अधिक प्रभावित देश रहा है ?
And. चौथा
48. किस मंत्रालय के तहत भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड को “गोल्डन पीकॉक पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार 2021” से सम्मानित किया है ?
Ans. इस्पात मंत्रालय
49. अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन ने कार्ल नेहमर को किस देश के नए चांसलर के रूप में शपथ दिलाई है ?
Ans. ऑस्ट्रिया
50. 22 दिसम्बर को पूरे भारत में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans.
इस वेबसाईट पर आपको डेली प्रैक्टिस सेट उपलब्ध कराया जाएगा इसलिए रेगुलर विजिट करते रहे और टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर लें ।
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, SSC CHSL/MTS की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु Govjobresult.in को बुकमार्क जरूर करें ओर ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करे
Disclaimer –
ऊपर दिया गये SSC CHSL/MTS Exam Current Affairs Pratice Set-1 प्रैक्टिस पेपर सेट में से कोई प्रश्न परीक्षा में आएगा या नही इसका वादा हम नही करते है । यह पेपर सिर्फ Revision के उद्देश से शेयर किया गया है । अगर ऊपर दिए गये प्रशनों में से किसी भी प्रशन का उत्तर गलत होता है तो आप हमे हमारे WhatsApp ग्रुप के एडमिन को मेसेज कर सकते है और उस प्रशन की जानकरी दे सकते है उसे समय पर ठीक कर दिया जायेगा I
इन्हे भी पढ़ें –