Advertisements

SSC CHSL 9 March 2023 All Shift Questions with Answer; यहां से देखें SSC CHSL 9 मार्च 2023 के सभी शिफ्टों के प्रश्न उत्तर सहित

SSC CHSL 9 March 2023 All Shift Questions with Answer | SSC CHSL 9 March 2023 1st Shift Questions & Answer Key | SSC CHSL 9 March 2023 2nd Shift Questions & Answer Key | SSC CHSL 9 March 2023 3rd Shift Questions & Answer Key | SSC CHSL 9 March 2023 Exam Analysis All Shift

जैसा की आपको पता है आज 9 मार्च 2023 से लेकर 21 मार्च 2023 तक SSC CHSL Tier-1 परीक्षा का आयोजन विभिन्न शिफ्ट में पूरे देश में आयोजित किया जाएगाइस लेख के माध्यम से आपके साथ आज की परीक्षा के सभी 4 शिफ्टों में पूछे गए प्रश्न जो की परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स द्वारा साझा किया है आप लोगो के साथ शेयर कर रहे हैं जिससे आपको आने वाले शिफ्टों में परीक्षा का पैटर्न का ज्ञान हो सके और आप उस प्रकार तैयारी कर सकें

आपसे अनुरोध है की हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करे ताकि आगे शिफ्टों में होने वाली परीक्षा के प्रश्न आपको मिल सके

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

SSC CHSL 9 March 2023 All Shift Questions with Answer; यहां से देखें SSC CHSL 9 मार्च 2023 के सभी शिफ्टों के प्रश्न उत्तर सहित

Q. Who discovered neutron? न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी ?

Ans. जेम्स चैडविक (James Chadwick) ने सर्वप्रथम न्यूट्रॉन (Neutron) की खोज सन् 1932 में की थी. वे एक ब्रिटिश भौतिक वैज्ञानिक थे और उनके इस उपलब्धि पर सन् 1935 में भौतिकी में नॉवेल प्राइस से सम्मानित किया गया.

Q. Warli Art is famous in which state? वारली लोक चित्रकला भारत के किस राज्य का हैं ?

Ans. महाराष्ट्र

Q. 5th खेलो इंडिया यूथ गेम मध्यप्रदेश के कितने शहर में आयोजित किया गया ?

Ans. KIYG 2023 का आयोजन 30 जनवरी से 11 फरवरी तक मध्य प्रदेश के आठ शहरों में 11 स्थानों पर किया जा रहा है। 5,000 से अधिक एथलीट 27 खेलों में 1,936 पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

Q. हाल ही में किस राज्य ने स्कूली बच्चों के लिए ‘Football for All’ पहल शुरू किए हैं?

Ans. अक्टूबर 2022 में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में स्कूली बच्चों के बीच फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए ‘फुटबॉल फॉर ऑल’ (फुटबॉल सभी के लिए) पहल की शुरुआत की गई है।

Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत सरकार का दायित्व है कि वह बाह्य आक्रमण एवं आंतरिक अशांति से राज्यों की रक्षा करे ?

Ans. अनुच्छेद 355 संविधान में उस प्रावधान को संदर्भित करता है जिसमें कहा गया है कि “संघ का यह कर्तव्य होगा कि वह बाहरी आक्रमण और आंतरिक अशांति से प्रत्येक राज्य की रक्षा करे, साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित करे कि प्रत्येक राज्य की सरकार संविधान के प्रावधानों के अनुसार कार्य करे।”

अनुच्छेद 355 ( अनुच्छेद 352 राष्ट्रीय आपात ;

अनुच्छेद 356 राष्ट्रपति शासन

अनुच्छेद 360 – वित्तय आपात

Q. 2023 महिला फीफा विश्व कप कहां आयोजित किया जाएगा ?

Ans. 2023 फीफा महिला विश्व कप का नौवां संस्करण होगा, टूर्नामेंट संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड द्वारा आयोजित किया जाएगा।

Q. मोढेरा सोलर गांव (Modhera Village) किस राज्य में स्थित है ?

Ans. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा घोषणा करते हुए मुजरात के मोढेरा गांव (Modhera Village) को भारत का पहला (24×7) सौर ऊर्जा से चलने वाला गांव घोषित किया।

Q. बिहार केसरी के नाम से किसे जाना जाता है?

Ans. श्री कृष्ण सिंह बिहार के पहले मुख्यमंत्री थे। उन्हें श्री बाबू और बिहार केसरी के नाम से भी जाना जाता है।

Q. इनमें से किस राज्य से होकर कर्क रेखा गुजरती है ?

Ans. भारत में कर्क रेखा (Cancer Line) 8 राज्यों (गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा तथा मिज़ोरम) से होकर गुज़रती है।

Q. भारत के किस शहर को लगातार छठी बार स्वच्छता का अवार्ड दिया गया है ?

Ans. इंदौर (सूरत को दूसरे सबसे स्वच्छ शहर के रूप में चुना गया है) स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में मध्य प्रदेश को 100 शहरे वाले राज्यों में देश का सबसे स्वच्छ राज्य घोषित किया गया।

Q. निम्नलिखित में से किस संवैधानिक प्रावधान को कनाडा के संविधान से लिया गया था ?

Ans. संघात्मक विशेषताएं (federal features) अवशिष्ट शक्तियां केंद्र के पास.

Q. US Open पुरुष एकल 2022 के विजेता कौन रहे हैं?

Ans. कार्लोस अल्कराज ने फाइनल में कैस्पर रूड को हराकर 2022 यूएस ओपन में पुरुष एकल टेनिस खिताब जीता।

US ओपन 2022 में महिला एकल के फाइनल में इगा स्वियातेक ने ट्यूनीशिया की ओंस जेबुअर को हराकर खिताब जीत लिया है।

Q. Which of the following keyboard shortcuts is used to close the ms word 2010 document ? MS as 2010 को बंद करने के लिए निम्नलिखित में से किस कीबोर्ड शॉर्टकट का प्रयोग किया जाता है ?

Ans. वर्तमान ब्राउज़र टैब या डॉक्यूमेंट को तुरंत बंद करने के लिए, Ctrl + W दबाते हैं।

# वर्तमान एप्लिकेशन को तुरंत बंद करने के लिए, Alt + F4 दबाते हैं।

Q. क्षोभ मण्डल (troposphere) की धरातल से औसत ऊँचाई लगभग कितनी होती है ?

Ans. क्षोभमण्डल परत पृथ्वी की सतह के सबसे निकट है। 14 किमी है। इसकी मोटाई 7 से 20 किमी है और इसमें जल वाष्प, बादल और धूल सम्मिलित होती है।

Q. रजिया सुल्तान को किस वर्ष अपनी गद्दी से हटाया गया था ?

Ans. रज़िया सुल्तान को 1248 में अपदस्थ किया गया। रज़िया सुल्तान (1236 ई.-1240 ई.): वह गुलाम वंश से संबंधित थीं।

Q. गांधीजी ने किसानों के समर्थन में गुजरात के खेड़ा जिले में खेड़ा सत्याग्रह किस वर्ष किया था ?

Ans. महात्मा गांधी ने खेड़ा के गुजरात के किसानों को समर्थन देने के लिए 1918 में खेड़ा सत्याग्रह का आयोजन किया।

Q. Dhinodhar Hills are located in ? धिनोधर पहाड़ियाँ भारत के किस राज्य में स्थित है ?

Ans. Dhinodhar Hills) भारत के गुजरात राज्य के कच्छ ज़िले में

Q. Karnatic music is confined in which states? fa संगीत किन राज्यों में सीमित है ?

Ans. कर्नाटक संगीत भारतीय शास्त्रीय संगीत की एक शैली है। यह दक्षिणी भारत, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल राज्यों तक सीमित है l

Q. 67वें फिल्मफेयर अवॉर्डस समारोह (FilmFare Awards 2022 ) में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड’ किसे मिला है ?

Ans. शेरशाह को मिला, तो वहीं रणवीर सिंह बने बेस्ट एक्टर और कृति सेनन (Kriti Sanon) बनीं बेस्ट एक्ट्रेस…..

Q. 68 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में Best Film 2022 का अवार्ड किसे मिला है ?

Ans. तमिल फिल्म सोरारई पोटरु ‘Soorarai Pottru’ को

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

SSC CHSL 9 March 2023 All Shift Questions with Answer; यहां से देखें SSC CHSL 9 मार्च 2023 के सभी शिफ्टों के प्रश्न उत्तर सहित

Q. मानसरोवर पुस्तक के लेखक कौन है ?

Ans. मानसरोवर (कथा संग्रह) प्रेमचंद द्वारा लिखी गई

Q. पल्लवों की राजधानी कहाँ थी ?

Ans. कांचीपुरम (तमिलनाडु में स्थित) को अपनी राजधानी बनाया।

Q. उच्च न्यायालय (High Court ) किस अनुच्छेद के तहत वृत्त जारी करते हैं ?

Ans. सर्वोच्च न्यायालय (अनुच्छेद 32 के तहत ) एवं उच्च न्यायालय (अनुच्छेद 226 के तहत) रिट जारी कर सकते हैं।

संविधान का अनुच्छेद 214 यह बतलाता है कि प्रत्येक राज्य में एक न्यायालय होगा।

Q. आराम बाग का निर्माण बाबर ने कहा करवाया था ?

Ans. आराम बाग मूल रूप से 1528 में मुगल सम्राट बाबर द्वारा बनाया गया था l

आराम बाग भारत का सबसे पुराना मुगल गार्डन है, जो ताजमहल के उत्तर पूर्व में पांच किलोमीटर की दूरी पर, आगरा में स्थित है।

Q. हाल ही में किस टेनिस खिलाड़ी ने संन्यास लेने की घोषणा की है?

Ans. सितंबर 2022 में महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने संन्यास का ऐलान किया है। फेडरर पुरुष सिंगल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. रोजर फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम पुरुष एकल खिताब जीते हैं। स्पेन के राफेल नडाल ने सबसे ज्यादा 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है l

Q. किस पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य ‘बुनियादी और भारी उद्योगों के विकास पर विशेष जोर देने के साथ तेजी से औद्योगिकीकरण’ करना था ?

Ans. दूसरी पंचवर्षीय योजना (1956-1961 ) महालनोबिस मॉडल पर आधारित था।

Q. इनमें से कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है ?

Ans. कृष्णा, कावेरी, स्वर्ण रिखा, ब्रह्मपुत्र, बैतरणी, महानदी, गोदावरी, गंगा और ब्राह्मणी नदी।

Q. निम्नलिखित में से कौन सी नदी राजस्थान से निकलती है ?

Ans. बनास नदी राजस्थान राज्य से निकलती है। यह नदी कुंबलगढ़ के पास अरावली पर्वत श्रृंखला की खमनौर पहाड़ियों से निकलती है।

इसे ‘वन की आशा’ (वन की आशा) के नाम से भी जाना जाता है।

Q. प्लासी के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया था ?

Ans. प्लासी का यह युद्ध 23 जून 1757 को मुर्शिदाबाद के दक्षिण में 22 मील दूर नदिया जिले में भागीरथी नदी के किनारे ‘प्लासी’ नामक स्थान में हुआ था। इस युद्ध में एक ओर ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना थी तो दूसरी ओर थी बंगाल के नवाब की सेना कंपनी की सेना ने रॉबर्ट क्लाइव के नेतृत्व में नबाव सिराजुद्दौला को हरा दिया था.। नवाब की सेना का नेतृत्व मीर जाफर ने किया था।

Q. Pro Kabaddi League के आठवें संस्करण का फाइनल मैच किसके किसके बीच हुआ था ?

Ans. पटना पायरेट्स (Patna Pirates) और दबंग दिल्ली कैसी (Babang Delhi KC) के बीच हुआ था। दबंग दिल्ली ने फाइनल 37-36 से जीत दर्ज की।

Q. Who is called the father of atom ? परमाणु का जनक किसे कहा जाता है ?

Ans. John Dalton known as father of atoms and atomic theory., जॉन डाल्टन को परमाणुओं और परमाणु सिद्धांत के पिता के रूप में जाना जाता है।

Q. ISL 2022 football फाइनल किस टीम ने जीता है?

Ans. इंडियन सुपर लीग (ISL) का आठवां संस्करण एक रोमांचक मैच के साथ खत्म हुआ। हैदराबाद एफसी ने फाइनल मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स को हराकर आईएसएल 2021-22 का खिताब जीता।

Q. MS WORD 2010 में, प्रिंट प्रीव्यू करने के लिए शॉर्टकट कुंजी है ?

Ans. Ctrl + F2

Q. अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह का कुल क्षेत्रफल कितना है ?

Ans. 8,249 किमी 2 (3,185 वर्ग मील) जिसमें 572 द्वीप हैं

Q. हाल ही में किस राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ड्रग पार्क की आधारशिला रखी गई है ?

Ans. अक्टूबर 2022 में प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के ऊना में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी हैं।

Q. NIDAAN’ पटेल किस संस्था के द्वारा शुरू किया गया ?

Ans. गिरफ्तार नशीले पदार्थों के अपराधियों का अपनी तरह का पहला डेटाबेस चालू किया गया है।… Narcotics Control Bureau (NCB) द्वारा विकसित किया गया…..

Q. Which of the following is not erasable memory? – किस मेमोरी को मिटाया नहीं जा सकता है ?

Ans. ROM is a Non-volatile memory.

Q. भारत में सोने का उत्पादन करने वाला पहला राज्य कौन सा है ?

Ans. कर्नाटक भारत में सोने का सबसे बड़ा उत्पादक है। देश में सोने के तीन प्रमुख क्षेत्र हैं जिनमें से दो कर्नाटक में स्थित हैं। वे कोलार स्वर्ण क्षेत्र, कोलार हट्टी स्वर्ण क्षेत्र और रामगिरि स्वर्ण क्षेत्र हैं, इनमें में केवल रामगिरि स्वर्ण क्षेत्र आंध्र प्रदेश में स्थित है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Telegram GroupCLICK HERE
SSC CHSL Practice Paper SetCLICK HERE
Delhi Police Practice Paper SetCLICK HERE
Latest Job UpdatesCLICK HERE
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Whatsapp GroupCLICK HERE

Disclaimer –

ऊपर दिया गये SSC CHSL 9 March 2023 All Shift Questions with Answer में से कोई प्रश्न परीक्षा में आएगा या नही इसका वादा हम नही करते है । ये सभी क्वेश्चन स्टूडेंट्स जिन्होने एग्जाम दिया उन्होंने साझा किया है । अगर ऊपर दिए गये प्रशनों में से किसी भी प्रश्न का उत्तर गलत होता है तो आप हमे हमारे WhatsApp ग्रुप के एडमिन को मेसेज कर सकते है और उस प्रशन की जानकरी दे सकते है उसे समय पर ठीक कर दिया जायेगा I

Read it Also-

Leave a Comment