Advertisements

SSC CGL 1 Dec 2022 All Shift Questions Analysis with Answer

SSC CGL 1 Dec 2022 All Shift Questions Analysis with Answer | SSC CGL TIER1 Dec 2022 Exam Analysis | SSC CGL 1 Dec 2022 1st Shift Questions Analysis with Answer | SSC CGL 1 Dec 2022 2nd Shift Questions Analysis with Answer | SSC CGL 1 Dec 2022 3rd Shift Questions Analysis with Answer | SSC CGL 1 Dec 2022 4th Shift Questions Analysis with Answer

जैसा की आपको पता SSC CGL Tier-1 की परीक्षा का आयोजन 1-13 Dec 2022 विभिन्न शिफ्ट में किया जायेगा, इस लेख के माध्यम से आपके साथ हमने आज की परीक्षा के प्रश्न जो हमें परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स ने शेयर किया आप लोगो के साथ साझा कर रहे जिस से आपको परीक्षा का पैटर्न का पता चलेगा

SSC CGL 1 Dec 2022 All Shift Questions Analysis with Answer

Q. अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस (International Day of Non-Violence) कब मनाया जाता है?

Ans. महात्मा गांधी के जन्मदिन के सम्मान में 2 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया जाता है। 15 जून 2007 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में स्थापित किया।

Q. 2011 में दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम क्या था?

Ans. Yoga for the achievement of the sustainable development goals.

Q. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 की Theme क्या थी ?

Ans. “मानवता के लिए योग” (Yoga for humanity) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है।

Q. 28 जून 2022 को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया?

Ans. IRS अधिकारी नितिन गुप्ता को नए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।

Q. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किस वंश ने की थी ?

Ans. 1336 में संगमा राजवंश के दो भाई हरिहर राय और बुक्का राय,
द्वारा स्थापित किया गया था।

Q. SI unit of work ? कार्य का SI मात्रक ?

Ans. joule (J).

Q Burning of coal is which type of reaction? कोयले का जलना किस प्रकार की अभिक्रिया है?

Ans. Combination Reaction ( संयोजन अभिक्रिया) जब दो या दो से अधिक पदार्थ (तत्व या यौगिक) संयोग करके एकल उत्पाद का निर्माण करते हैं, ऐसी अभिक्रियाओं को संयोजन अभिक्रिया कहते हैं।

Q. ब्रह्म सभा का बाद में नाम बदलकर क्या रखा गया था ?

Ans. राजा राम मोहन राय ने 1828 में ब्रह्म सभा की स्थापना की, जिसे बाद में ब्रह्म समाज का नाम दिया गया। इसका मुख्य उद्देश्य शाश्वत भगवान की पूजा था।

Q. what is the formula of slaked lime? बुझा चूना

Ans. Ca(OH)2, chemical name – Calcium hydroxide

Q. which state does not have Harappan sites ? किस राज्य में हड़प्पा स्थल नहीं है ?

Ans. लोथल = गुजरात राज्य में स्थित है। राखीगढ़ी = हरियाणा में राज्य में स्थित है |

Q. हाल ही में किस राज्य के द्वारा बच्चों के लिए अंडा और दूध योजना की शुरुआत की गई है ?

Ans. केरल के आंगनबाड़ियों में 3 से 6 साल के बच्चों को दूध और अंडे देने की योजना शुरू की गई है।

Q. 2015 में स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ ग्रैमी पुरस्कार किसने जीता था ?

Ans. रिकी केज ने

Q. Xylem उत्तक किस प्रकार से पौधे का पोषण करता है ?

Ans. जाइलम संवहनी पौधों में अतक का एक प्रकार है जो जल और कुछ पोषक तत्वों को जड़ों से पत्तियों तक पहुंचाता है।

Q. रामकृष्ण मिशन किस क्षेत्र में काम किया ?

Ans- वेदान्त दर्शन का प्रचार-प्रसार

स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन के तीन उद्देश्य बताए

  1. वेदान्त का प्रचार।,
  2. विभिन्न धर्मों के मध्य सौहार्द बढ़ाना।
  3. गरीबों की सेवा ईश्वर की सेवा।
  4. रामकृष्ण मिशन की स्थापना 5 मई सन् 1897 को रामकृष्ण परमहंस के परम् शिष्य स्वामी विवेकानन्द ने की।

Q. Camel Protection and Development Policy किस राज्य सरकार ने लांच की ?

Ans- राजस्थान ने (मार्च 2022 )

Q. पंजाब में खालसा पंत की स्थापना पर कौनसा महोत्सव मनाया जाता है ?

Ans- बैसाखी [ पंजाब में 13 या 14 अप्रैल को मनाया जाने वाला फसल त्योहार है

Q. ‘Backstroke टर्म किस स्पोर्ट से संबंधित है ?

Ans-swimming

Q. सरोद सम्राट के नाम से कौन जाने जाते है

Ans- प्रख्यात सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान बंगश ‘सरोद सम्राट’ के नाम से भी जाने जाते हैं।

Q. संसद को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

Ans- राष्ट्रीय विधायिका (National Legislature)

Q.’Golgi apparatus’ (Golgi body) का आकर नही है / गोल्जिकाय का कौनसा भाग शाखीय होता है ?

Ans-shape of a series of stacked flat cisternae

[स्टैक्ड फ्लैट सिस्टर्नी की एक श्रृंखला का आकार ]

Q. वायुदूत विमान सेवा कंपनी की स्थापना कब ?

Ans-20 जनवरी 1981 को दो राज्य के स्वामित्व वाली वाहक, इंडियन एयरलाइंस और एयर इंडिया के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में स्थापित किया गया था।

● संचालन बंद कर दिया- 1 अप्रैल 1997

SSC CGL 1 Dec 2022 All Shift Questions Analysis with Answer

Q ज्योतिबा फुले ने गुलामगिरी पुस्तक किस भाषा में थी ?

Ans. ज्योतिबा फुले ने 1873 में “गुलामगिरी” नामक पुस्तक मराठी भाषा में लिखी थी। यह पुस्तक अमेरिका की दास प्रथा पर आधारित थी।

Q. अब्दुल करीम खान किस घराने से संबंधित थे ?

Ans. अब्दुल करीम खान और अब्दुल वाहिद खान किराना घराने के हैं।.

Q. SI unit of acceleration ? त्वरण का si मात्रक ?

Ans. किसी वस्तु के वेग में परिवर्तन की दर को त्वरण (Acceleration) कहते हैं। इसका मात्रक मीटर प्रति सेकेण्ड2 m/s2 होता है तथा यह एक सदिश राशि हैं।

Q. मौलिक अधिकार (Fundamental Rights) जब हमारे संविधान में जोड़ा गया था तो उस समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?

Ans. सरदार स्वर्ण सिंह समिति की अनुशंसा पर संविधान के 42वें संशोधन (1976 ई० के द्वारा मौलिक कर्तव्य को संविधान में जोड़ा गया. इन्दिरा गांधी प्रधानमंत्री थी इसे रूस के संविधान से लिया गय..इसे भाग 4 (क) में अनुच्छेद 51 (क) के तहत रखा गया. ।

Q. What is the common name of the compound CaOCl2?

Ans. common name: Bleaching powder

chemical name: calcium Hypochloride

Q. निम्नलिखित में से किस राज्य ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शुरू की?

Ans. शहरों में रहने वाले गरीब और जरूरतमंद परिवारों को साल में 100 दिन मांग पर काम के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से राजस्थान में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शुरू की गई है।

Q. मिशन कुशल कर्मी (Kushal Karmi) किस राज्य ने लॉन्च किया है?

Ans. मिशन कुशल कर्मी दिल्ली राज्य सरकार ने लॉन्च किया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व श्रम मंत्री मनीष सिसोदिया ने 6 जुलाई 2022 को ‘मिशन कुशल कर्मी’ (Mission Kushal Karmi) नामक स्किलिंग प्रोग्राम को लांच किया जिसमें निर्माण श्रमिको, राजमिस्त्रियों आदि को कुशल कारीगर बनाया जाएगा।

Q. which of the following is not a folk dance of gujarat ?

Ans. गरबा, डांडिया, भवई, तिप्पनी, पधर, हुडो (Bidesia) बिदेसिया नृत्य बिहार का है।

Q.भारत में अगस्त और सितंबर के महीने में इनमें से कौन सा त्यौहार मनाया जाता है ?

Ans. ओणम का त्योहार केरल में धूमधाम से मनाया जाता है। इसे फसलों का त्योहार कहा जाता है। (अगस्त-सितंबर) में मनाया जाता है। ओणम महान राजा महाबली की घर वापसी का प्रतीक है

Q. where were the first youth olympic games held?

Ans. पहला ग्रीष्मकालीन संस्करण सिंगापुर में 14 से 26 अगस्त 2010 तक आयोजित किया गया था, जबकि पहला शीतकालीन संस्करण इंसब्रुक, ऑस्ट्रिया में 13 से 22 जनवरी 2012 को आयोजित किया गया था।

Q where is India House founded by Shyamji Krishna Varma ? ‘इंडिया हाउस’ की स्थापना ?

Ans. लंदन में ‘इंडिया हाउस’ की स्थापना क्रांतिकारी सेनानी, पत्रकार और वकील श्यामजी कृष्ण वर्मा ने की थी।

Q. इनमें से कौन-सी रबी फसल है?

Ans. रबी की फ़सल सामान्यतः अक्तूबर-नवम्बर के महिनों में बोई जाती हैं। उदाहरण के तौर पर गेहूँ, जौ, आलू, चना, मसूर, अलसी, मटर व सरसों रबी की प्रमुख फसलें मानी जाती हैं।

Q. where was the 2019 military world games held?

Ans. 2019 in Wuhan, Hubei, China (2019 वुहान, हुबेई, चीन में )

Q. which dancer was awarded the padma bhushan in 2003?

Ans. पद्मा सुब्रह्मण्यम भरत नाट्यम नर्तकी हैं। पद्म भूषण (2003) पद्मश्री (1981), सोनल मानसिंह जिन्हे 1992 में पद्म भूषण और 2003 में पद्म विभूषण पाने वाली सबसे कम उम्र की प्राप्तकर्ता हैं।

Q. how long is the term of the vice president ? उपराष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?

Ans. 5 वर्ष ( एस. राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति थे, श्री कृष्ण कांत एकमात्र उपराष्ट्रपति थे जिनकी कार्यालय में मृत्यु हो गई थी। उपराष्ट्रपति, जो राष्ट्रपति बने डॉ. एस. राधाकृष्णन, जाकिर हुसैन, वी.वी. गिरि, आर. वेंकटरमण, एस. डी. शर्मा, के. आर. नारायणन।

Q. बिहार के 8वीं बार मुख्यमंत्री कौन बने हैं।

Ans. नीतीश कुमार, नीतीश ने पहली बार 2000 में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। लेकिन बहुमत न होने के कारण सात दिन बाद उनकी सरकार गिर गई थी

सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Telegram GroupCLICK HERE
SSC MTS Pratice Paper SetCLICK HERE
Delhi Police Practice Paper SetCLICK HERE
Latest Job UpdatesCLICK HERE
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Whatsapp GroupCLICK HERE

Disclaimer –

ऊपर दिया गये SSC CGL 1 Dec 2022 All Shift Questions Analysis with Answer में से कोई प्रश्न परीक्षा में आएगा या नही इसका वादा हम नही करते है । ये सभी क्वेश्चन स्टूडेंट्स जिन्होने एग्जाम दिया उन्होंने साझा किया है । अगर ऊपर दिए गये प्रशनों में से किसी भी प्रश्न का उत्तर गलत होता है तो आप हमे हमारे WhatsApp ग्रुप के एडमिन को मेसेज कर सकते है और उस प्रशन की जानकरी दे सकते है उसे समय पर ठीक कर दिया जायेगा I

Leave a Comment