SBI Student Education Loan 2023 | SBI Student Education Loan Kiase Milega | SBI Student Education Loan in Hindi | SBI Student Education Loan Amount | SBI Student Education Loan Interest Rate 2023
कोई चाहता है कि वह अच्छी शिक्षा प्राप्त कर बढ़िया नौकरी या अपना बिजनेस करे. लेकिन आज की महंगाई के इस दौर में उच्च शिक्षा भी महंगी हो चली है. बड़े और अच्छे कॉलेज या इंस्टीट्यूशंस की फीस अफोर्ड कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है. ऐसे में काम आता है एजुकेशन लोन. एजुकेशन लोन की मदद से देश में ही नहीं बल्कि विदेश में उच्च शिक्षा पाना भी आसान हो चला है. हर बैंक में एजुकेशन लोन की सुविधा है. इस Post में हमने SBI के एजुकेशन लोन के बारे में बताया है
SBI Student Education Loan 2023
भारत और विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए योग्य / मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए ऋण स्वीकृत किया जाएगा। बढ़ती महंगाई के साथ-साथ पढ़ाई पर होने वाले खर्च भी बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई हैं. ऐसे में माता-पिता के लिए बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में कई बार बच्चों की पढ़ाई और उनके बेहतर भविष्य के लिए लोग एजुकेशन लोन (Education Loan) का सहारा लेते हैं. देश ज्यादातर बैंक बच्चों को हायर एजुकेशन के लिए एजुकेशन लोन ऑफर (Education Loan) करते हैं.
PM Ujjwala Yojana 2023; सरकार ने किया बड़ा फैसला, देगी फ्री गैस सिलेंडर, देखें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) अपने ग्राहकों को उनके हायर एजुकेशन के लिए स्टूडेंट लोन ऑफर करता है. बता दें कि एसबीआई का एजुकेशन लोन एक टर्म लोन है जिसके जरिए स्टूडेंट देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी पढ़ाई कर सकते हैं. अगर आप भी हायर एजुकेशन के लिए एसबीआई से लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको इस लोन पर मिलने वाले ब्याज दर प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) और कवर किए गए कोर्स के बारे में जानकारी देते हैं-
Courses Covered in SBI Student Education Loan 2023
भारत में अध्ययन
- यूजीसी/एआईसीटीई/आईएमसी/सरकार इत्यादि द्वारा अनुमोदित कॉलेजों/विश्वविद्यालयों द्वारा संचालित नियमित तकनीकी और व्यावसायिक डिग्री/ डिप्लोमा पाठ्यक्रम सहित स्नातक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम। आईआईटी, आईआईएम इत्यादि स्वायत्त संस्थानों द्वारा संचालित नियमित डिग्री/डिप्लोमा पाठ्यक्रम।
- केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित शिक्षक प्रशिक्षण/नर्सिंग पाठ्यक्रम
- नागरिक उड्डयन /शिपिंग/ संबंधित नियामक प्राधिकरण के महानिदेशक द्वारा अनुमोदित एरोनॉटिकल, पायलट प्रशिक्षण, शिपिंग इत्यादि नियमित डिग्री/डिप्लोमा पाठ्यक्रम।
- प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा ऑफर किए जाने वाले नौकरी उन्मुख व्यावसायिक/तकनीकी स्नातक स्नातक/स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम और एमसीए, एमबीए, एमएस इत्यादि डिप्लोमा पाठ्यक्रम।
विदेश में पढ़ाई
- प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा ऑफर किए जाने वाले नौकरी उन्मुख व्यावसायिक/तकनीकी स्नातक स्नातक/स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम और एमसीए, एमबीए, एमएस इत्यादि डिप्लोमा पाठ्यक्रम।
- सीआईएमए (चार्टर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स), लंदन द्वारा संचालित पाठ्यक्रम, यूएसए में सीपीए (सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट) इत्यादि।
E-Shram Card 2023; अब सभी श्रमिको को मिलेंगे 1500 रूपए हर महीने यहां से आवेदन
Expenses Covered
- कॉलेज/स्कूल/हॉस्टल को देय फीस
- परीक्षा/पुस्तकालय/प्रयोगशाला फीस
- पाठ्यक्रम के लिए आवश्यक वस्तुओं जैसे पुस्तकों/उपकरणों/यन्त्रों/यूनिफार्म/कम्प्यूटरों की खरीद पर खर्च (पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए देय कुल शिक्षण शुल्क का अधिकतम 20%)।
- जमानत राशि/भवन निर्माणनिधि/वापसी योग्य जमा (पूरे पाठ्यक्रम के कुल शिक्षण शुल्क का अधिकतम 10%)
- विदेश में पढ़ने के लिए यात्रा खर्च/मार्ग व्यय
- 50,000/- रुपए तक दुपहिया वाहन की कीमत
- पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए आवश्यक अन्य खर्च जैसे- अध्ययन यात्रा, प्रोजेक्ट कार्य इत्यादि
Loan Amount
भारत में अध्ययन
- मेडिकल कोर्स: 30 लाख रुपए तक
- अन्य कोर्स: 10 लाख रुपये तक
- (भारत में पढ़ाई के लिए उच्च ऋण सीमा मामलों के आधार पर विचार किया जा सकता है, अधिकतम 50 लाख रुपये तक
विदेश में पढ़ाई
- 7.50 लाख रुपये तक
- (विदेशों में पढ़ाई के लिए उच्च ऋण सीमा ग्लोबल एड-वान्टेज ऋण योजना के तहत विचारणीय है, अधिकतम 1.50 करोड़ रुपये तक)
SBI Student Education Loan Interest Rate 2023



PM Mudra Loan Yojana 2023;पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत ₹50 हजार से ₹10 लाख तक का लोन सिर्फ 5 मिनट में, ऐसे करें आवेदन
SBI Student Education Loan 2023 Documents Required
विधिवत भरे गए ऋण आवेदन पत्र के साथ जमा किए जाने वाले दस्तावेजों की चेकलिस्ट-
- 10वीं, 12वीं की अंकपत्री, ग्रेजुएशन (यदि लागू हो), प्रवेश परीक्षा परिणाम
- पाठ्यक्रम में प्रवेश का प्रमाण [प्रस्ताव पत्र/प्रवेश पत्र/आईडी कार्ड यदि उपलब्ध है]
- पाठ्यक्रम के लिए खर्च की तारीख
- छात्रवृत्ति प्रदान करने वाले पत्र की प्रतियां, मुक्त जहाज, आदि
- गैप प्रमाण पत्र, यदि लागू हो (अध्ययन में अंतर के लिए छात्र से स्व-घोषणा)
- छात्र/माता-पिता/सह-उधारकर्ता/गारंटर (प्रत्येक की प्रति) की पासपोर्ट आकार की तस्वीरें
- सह-आवेदक/गारंटर की परिसंपत्ति-देयता विवरण (7.50 लाख रुपये से अधिक ऋण के लिए लागू)
- वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए
(क) नवीनतम वेतन पर्ची
(ख) फॉर्म 16 या नवीनतम आईटी रिटर्न (आईटीआर वी)
- वेतनभोगी व्यक्ति के अलावा अन्य के लिए:
(क) बिजनेस एड्रेस प्रूफ (यदि लागू हो)
(ख) नवीनतम आईटी रिटर्न (यदि लागू हो)
- माता-पिता/गार्जियन/गारंटर के पिछले छह महीनों के लिए बैंक खाता विवरण छात्र/माता-पिता/सह-उधारकर्ता/गारंटर
- जमानत के रूप में पेश की गई जमानत सुरक्षा/तरल सुरक्षा की फोटोकॉपी के संबंध में संपत्ति को बिक्री विलेख और संपत्ति के शीर्षक के अन्य दस्तावेजों की प्रतिलिपि
- छात्र/माता-पिता/सह-उधारकर्ता/गारंटर का स्थायी खाता संख्या (पैन)
- आधार (अनिवार्य, यदि भारत सरकार की विभिन्न ब्याज सब्सिडी योजनाओं के तहत पात्र हैं)
- पासपोर्ट (विदेश में अध्ययन के लिए अनिवार्य)
SBI Education Loan के लिए आवेदन कैसे करें?
आप एसबीआई एजुकेशन लोन (SBI Education Loan) के लिए Online या Offline आवेदन कर सकते हैं, दोनों तरीके नीचे दिए गए है:-
Online Apply
स्टेप 1: सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: एजुकेशन लोन अनुभाग पर क्लिक करें।
स्टेप 3: आप जिस लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब एक फॉर्म खुलेगा जहां आपको अपना कान्टैक्ट डिटेल्स दर्ज करना होगा।
स्टेप 5: बैंक का एक प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेगा और आपके आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में आपकी मदद करेगा।
Offline Apply
स्टेप 1: सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आप अपने नजदीकी एसबीआई बैंक शाखा में जाएं।
स्टेप 2: बैंक के अधिकारी से संपर्क करें।
स्टेप 3: आवेदन पत्र भरें और जमा करें।
Important Links
Join Telegram Group | CLICK HERE |
SBI Student Education Loan 2023 | APPLY FOR LOAN |
SBI Student Education Loan 2023 Information | OFFICIAL WEBSITE |
Join WhatsApp Group | CLICK HERE |
F.A.Q
एसबीआई स्टूडेंट लोन के लिए कितनी राशि तक प्रदान की जाएगी?
मेडिकल कोर्स के लिए 30 लाख रुपए तक और अन्य कोर्स 10 लाख रुपये तक
क्या विदेश में पढ़ाई के लिए भी एसबीआई स्टूडेंट लोन मिलेगा?
हां, विदेश में पढ़ाई के लिए भी एसबीआई स्टूडेंट लोन मिलेगा