Advertisements

RRB Group D 8 September All Shift Questions Paper Analysis : यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 8 सितंबर 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित

RRB Group D 8 September All Shift Questions Paper Analysis : यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 8 सितंबर 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित

जैसा की आपको पता है रेलवे ग्रुप D फेज 3 की परीक्षा का आयोजन 08 सितंबर से 19 सितंबर 2022 तक आयोजित किया जाएगा | इस लेख के माध्यम से आपके साथ में आज के रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के सभी शिफ्टों के प्रश्न उत्तर सहित आप लोगो के साथ साझा कर रहा हूं जिसका मकसद ये है की आप अपनी आगे होने वाली शिफ्टों में उस प्रकार परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सके |

आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICAL TELEGRAM चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

RRB Group D 8 September All Shift Questions Paper Analysis : यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 8 सितंबर 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित

Q. सोडियम कार्बोनेट (Na2CO3. 10H20 ) का उपयोग किसमें किया जाता है ?

Ans. सोडियम कार्बोनेट एक सफेद क्रिस्टलीय ठोस होता है जो डिकाहाइड्रेट, Na2CO3. 10H20 के रूप में उपस्थित होता है। इसे वाशिंग सोडा भी कहा जाता है। यह पानी में आसानी से घुलनशील है। इसका उपयोग बोरेक्स जैसे सोडियम यौगिकों के निर्माण में किया जाता है। पानी को नरम करने, कपड़े धोने और सफाई में किया जाता है।

Q. जब एक परमाणु 02पर UV Ray आता है तो क्या बनता है ?

Ans. वायुमंडल के उच्चस्तर स्तर पर पराबैंगनी (UV) विकिरण के प्रभाव से ऑक्सीजन अणुओं से ओजोन का निर्माण होता है।

Q. जंतुओं में सबसे तीव्र गति से श्वसन (respiratory ) कौन करता है?
हाथी, कबूतर, मछली

Ans. मछली

स्थलीय जंतुओं में श्वसन तेज होती है।

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q. मानव शरीर का कौन सा उत्सर्जी अंग (excretory organ) नहीं है?

Ans. मनुष्यों में, गुर्दे मुख्य उत्सर्जन अंग हैं, गुर्दे के अलावा, फेफड़े, यकृत और त्वचा भी उत्सर्जन अपशिष्ट को खत्म करने में मदद करते हैं।

  • मनुष्यों का उत्सर्जन तंत्र मुख्य अंग होते हैं- दो वृक्क (kidney), दो मूत्रवाहिनियां (Ureters), मूत्राशय (Bladder) और मूत्रमार्ग (Urethra) ।

Q. व्यावसायिक मोटरों में कौन-से चुंबक प्रयुक्त किए जाते हैं ?

Ans. विद्युत चुंबक

Q. What is the next higher homologue of methanol (CH3OH)? मेथनॉल का अगला उच्च समरूपता क्या है?

Ans. ethanol (C2H5OH).

Q. यदि V = 12 वोल्ट तथा 5amp तो प्रतिरोध क्या होगा?

Ans. 2.4om

Q. एक अवतल दर्पण की बक्रता त्रिज्या 30 सेमी है तो उसकी फोकस दूरी होगी

Ans. 15 सेमी

Q. विद्युत धारा को 3 गुना करने पर Heat कितने गुना हो जायेगी?

Ans. 9 गुना

Q. XNaOH + CuSO4 Na2SO4 + Cu(OH)2 X का मान क्या है
2, 4, 3, 1

Ans. 2

Q. यदि v=4volt और 0.2amp तो power क्या होगी?

Ans. .8W (p=vi)

Q. मेंडलीफ की आवर्त सारणी क्यों फेल हुई

Ans. समस्थानिक का स्थान निश्चित नहीं था

Q. अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है

Ans. काला

Q. गर्भनिरोधक टेबलेट किस प्रकार काम करता है?

Ans- अंडाशय में अंडाणु को कम कर देता है

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q. What is the nature of element if its pH value is 2.4?

Ans. Strong Acid

यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 8 सितंबर 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित

Q. IPL 2022 का खिताब किस टीम ने जीता है ?

Ans.गुजरात टाइटन्स की टीम ने (उपविजेता = राजस्थान रॉयल्स)

15वा संस्करण था # आईपीएल 2022 में ऑरेंज कैप विजेता कौन है? उत्तर । जोस बटलर – 17 मैचों में 863 रन, # पर्पल कैप विजेता= युजवेंद्र चहल (17 मैचों में 27 विकेट )

Q. ICC T20 पुरुष वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन कहाँ किया गया था ?

Ans. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में, विजेता ऑस्ट्रेलिया (1 खिताब)

Q. 1950 में भारत के पहले गणतंत्र दिवस परेड में पहला मुख्य अतिथि कौन था?

Ans. गणतंत्र पर पहले मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो थे. उन्हें इस कार्यक्रम के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था. इसी के बाद पहली बार 26 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित हुआ. समारोह में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी हो इसके लिए 1951 से गणतंत्र दिवस समारोह किंग्सवे पर होने लगा.

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q. वार्षिक वित्तीय विवरण का प्रावधान किस अनुच्छेद में है?

Ans. वार्षिक वित्तीय विवरण या केंद्रीय बजट का प्रावधान 112 अनुच्छेद में है।

Q. अनुच्छेद 148 किससे संबंधित है ?

Ans. अनुच्छेद 148 भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक से
संबंधित है जो केंद्र और राज्य स्तर पर पूरे देश की वित्तीय व्यवस्था प्रणाली को नियंत्रित/समीक्षा करता है। इनकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा 6 वर्ष के लिए की जाती है।

Q. उल्का पिंड से किस झील का निर्माण हुआ है ?

Ans. लोनार झील महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में स्थित एक खारे पानी की झील है। इसका निर्माण एक उल्का पिंड के पृथ्वी से टकराने के कारण हुआ था।

Q. गंगोत्री से कौन सी नदी निकलती है जो सबसे ज्यादा प्रदूषित होती है ?

Ans. गंगा नदी (लंबाई = 2,525 कि.मी. )

Q. इनमें से कौन सी द्रविड़ शैली की शास्त्रीय भाषा (Classical Language) नहीं है ?

Ans. तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तुलू भाषा आती हैं।

वर्तमान में 6 शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्रदान किया गया जो इस प्रकार हैं- तमिल (2004), संस्कृत (2005), कन्नड़ (2008). – तेलुगू (2008), मलयालम (2013), ओडिया (2014)

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q. संगीत गायन और गाना किस वेद से संबंधित है ?

Ans. सामवेद में

Q. अनुच्छेद 51A के D में क्या है ?

Ans. देश की रक्षा करना एवं ऐसा करने के लिए बुलाए जाने पर राष्ट्रीय सेवाएं प्रदान करना। (मौलिक कर्तव्य (अनुच्छेद 51ए) भाग IV-ए। )

Q. असहयोग आंदोलन और खिलाफत आंदोलन किस वर्ष के बीच हुआ था ?

Ans. वर्ष 1919-1922 में भारत में ब्रिटिश शासन का विरोध करने हेतु खिलाफत और असहयोग, दो जन आंदोलन ” आयोजित किये गए थे।

Q. धन्वन्तरि पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?

Ans. चिकित्सा के क्षेत्र में ( हरीश बी. सिंह को 2021 के लिए प्रतिष्ठित धन्वंतरी पुरस्कार से सम्मानित किया। ) इस पुरस्कार की स्थापना 1980 में द मीडिया फाउंडेशन द्वारा की गई थी, पहला पुरस्कार 1981 में नीरजा चौधरी को किया गया था।

Q. भारतीय संविधान की 11वीं अनुसूची में कितने विषय हैं?

Ans. भारतीय संविधान की 11वीं अनुसूची को 73वें संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा 1992 में जोड़ा गया था. इस अनुसूची में 29 विषय शामिल हैं.

Q. ‘स्त्री मनोरक्ष’ परियोजना किसने शुरू की हैं?

Ans. स्मृति ईरानी

महिला और बाल विकास मंत्रालय (MoWCD) और NIMHANS बेंगलुरु ने भारत में महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के लक्ष्य के साथ बुधवार को ‘स्त्री मनोरक्ष में
परियोजना (Stree Manoraksha Project) शुरू की।

Q. डिक्लोफेनाक (Diclofenac ) दवा से कौन अब विलुप्त की श्रेणी में आ गया है ?

Ans. डिक्लोफेनाक एक दवा है जिसका उपयोग सूजन की स्थिति और दर्द के प्रबंधन और उपचार में किया जाता है । इसका मुख्य कारण है कि पशुओं को दर्दनाशक के रूप में एक दवा डायक्लोफेनाक दी जाती है और इस दवाई को खाने के बाद यदि किसी पशु की मौत हो जाती है तो उसका माँस खाने से गिद्धों मर जाते है

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q. वायुमंडल में CO2 की मात्रा कितनी होती है ?

Ans. वायुमंडल में नाइट्रोजन 78 प्रतिशत, ऑक्सीजन, 21 प्रतिशत, आर्गन 0.93 प्रतिशत कार्बन डाई ऑक्साइड 0.03 प्रतिशत तथा हाइड्रोजन, हीलियम, ओज़ोन, निऑन, जेनान, आदि अल्प मात्रा में उपस्थित रहती हैं।

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Telegram GroupCLICK HERE
SSC MTS Pratice Paper SetCLICK HERE
Delhi Police Practice Paper SetCLICK HERE
Latest Job UpdatesCLICK HERE
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Whatsapp GroupCLICK HERE

Disclaimer –

ऊपर दिया गये RRB Group D 8 September ALL Shift Questions Paper Analysis में से कोई प्रश्न परीक्षा में आएगा या नही इसका वादा हम नही करते है । ये सभी क्वेश्चन स्टूडेंट्स जिन्होने एग्जाम दिया उन्होंने साझा किया है । अगर ऊपर दिए गये प्रशनों में से किसी भी प्रश्न का उत्तर गलत होता है तो आप हमे हमारे WhatsApp ग्रुप के एडमिन को मेसेज कर सकते है और उस प्रशन की जानकरी दे सकते है उसे समय पर ठीक कर दिया जायेगा I

इन्हें भी पढ़ें –

Leave a Comment