Advertisements

RRB Group D 5 September All Shift Questions Paper Analysis : यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 5 सितंबर 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित

RRB Group D 5 September All Shift Questions Paper Analysis : यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 5 सितंबर 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित

जैसा की आपको पता है रेलवे ग्रुप D फेज 2 की परीक्षा का आयोजन 26 अगस्त से 08 सितंबर 2022 तक आयोजित किया जाएगा | इस लेख के माध्यम से आपके साथ में आज के रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के सभी शिफ्टों के प्रश्न उत्तर सहित आप लोगो के साथ साझा कर रहा हूं जिसका मकसद ये है की आप अपनी आगे होने वाली शिफ्टों में उस प्रकार परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सके |

आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICAL TELEGRAM चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

RRB Group D 5 September All Shift Questions Paper Analysis : यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 5 सितंबर 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित

1Q. Cairo, Egypt में आयोजित ISSF World Cup 2022 में किसने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा& व्यक्तिगत स्पर्धा दोनों में सिल्वर मेडल जीता है?

Ans- ईशा सिंह ने

2Q. अंडमान निकोबार द्वीप समूह में स्थित भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी कौनसा ?

Ans- बैरन द्वीप

[यहां का ज्वालामुखी 28 मई 2005 में फटा था। ]

3Q. केंद्र और राज्यों के बीच शक्ति का बंटवारा किस अनुसूची में है ?

Ans- सातवीं अनुसूची) संघ और राज्यों के बीच संबंध- भाग 11 ( अनुच्छेद 245 to 263)

4Q. वे अभिक्रियाएँ जिनमें अभिकारकों के बीच आयनों का आदान-प्रदान होता है उन्हें क्या कहते है ?

Ans- द्विविस्थापन अभिक्रियाएँ कहते हैं

5Q. जनवरी में कौनसा त्योहार मनाया जाता है ?

Ans- पोंगल, मकर सक्रांति जनवरी

6Q. CO2 में एक कार्बन और ऑक्सीजन के मध्य कितने इलेक्ट्रॉन का साझा होता है ?

Ans-4

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

7Q. भारत में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के लिए किस समिति ने सिफारिश की थी?

Ans- बलवंत राय मेहता समिति

8Q. मौलिक कर्तव्य किस अनुच्छेद में है ?

Ans- अनुच्छेद 51A

9Q. कौनसी धातुओं का निष्कर्षण केवल विद्युत् अपघटनी विधि से ही करते हैं ?

Ans- धातुएँ जो अत्यधिक क्रियाशील एवं अत्यधिक धनविद्युती प्रकृति की होती हैं & अच्छी अपचायक होती हैं जैसे -Ca, Al, Na तथा Mg

10Q. प्रतिरोधता किस पर निर्भर करता है?

Ans- किसी पदार्थ की प्रतिरोधकता उसकी प्रकृति और चालक के तापमान पर निर्भर करती है, लेकिन उसके आकार पर नहीं।

11Q. जनवरी 2022 में NIPER Research Portal किसने लांच किया ?

Ans- केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने National Institute of Pharmaceutical Education and Research (NIPER)

12Q. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा लांच किया गया E-RUPI किस पर आधारित है?

Ans: ई-वाउचर-आधारित (e-voucher-based) डिजिटल भुगतान समाधान DE RUPI प्लेटफॉर्म को NPCI ने अपने UPI प्लेटफॉर्म पर वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से विकसित किया है।

13Q. Complete the reaction: S03 +H 20→

Ans-Hydrolysis of S03 give H2SO4

14Q. कौनसा पब्लिक सेक्टर / Govt बैंक है ?

Ans वर्तमान कुल 12 PSU बैंक है

1) Bank of Baroda.

2) Bank of India

3) Bank of Maharashtra

4) Canara Bank

5) Central Bank of India

6) Indian Bank

7) Indian Overseas Bank

8) Punjab National Bank

9) Punjab & Sind Bank

10) Union Bank of India

11) UCO Bank

12) State Bank of India

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

15Q. मासिक धर्म के स्थायी रूप से बंद हो जाने को क्या कहा जाता है ?

Ans- रजोनिवृत्ति (Menopause)

● प्रथम मासिक धर्म Menarche ( रजोदर्शन)

यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 5 सितंबर 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित

16Q. यदि किसी दफ्तर में एक आदमी को प्रमोशन दिया जाता है, और उसी दफ्तर में महिला होने पर उनको प्रमोसन नही दिया जाता तो, यह किस अधिकार का हनन है?

Ans_समानता का अधिकार

17Q. भारत GATT का सदस्य कब बना था?

Ans- 8 July 1948

India has been a WTO member since 1 January 1995 General Agreement on Tariffs and Trade (GATT)

18Q.International Olympic Committee session 2023 en age glee tun?

Ans- मुम्बई

19Q. Shri Lal Bahadur Shastri National Sanskrit University af?

Ans- नई दिल्ली में 8 October 1962 को स्थापित

[ पहले नाम- Shri Lal Bahadur Shastri Rashtriya Sanskrit Vidyapeetha]

19Q. नितिन गडकरी ने हाल ही में मार्च 2022 में भारत का पहला हाइड्रोजन आधारित
एडवांस्ड फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन _लॉन्च किया ?

Ans- Toyota Mirai (टोयोटा मिराई)

यह ग्रीन हाइड्रोजन आधारित ईंधन पर (Hydrogen Fuel Car) संचालित है। इसके साथ ही टोयोटा मिराई सिंगल चार्ज में 650 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।

20Q. केंद्र सरकार का कौन सा योजना है जो विदेश में जो अल्पसंख्यक बच्चा पढ़ने जाता है उसको छात्रवृत्ति जो दिया जाता है उसका नाम क्या है?

Ans- अल्पसंख्यकों के लिए पढो परदेश योजना का शुभारम्भ अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय द्वारा 2013-14 में किया गया। योजना के अंतर्गत सरकार छात्रों द्वारा लिए गए ऋण के ब्याज दर पर 100% सब्सिडी देगी।

21Q. प्रोकैरियोटिक कोशिका से संबंधित के इनमें से कौन सा कथन गलत है।

Ans- केंद्रक पाया जाता है.

[कोशिका, जिसमें नाभिक (Nucleus) नहीं होता है, प्रोकैरियोटिक कोशिका कहलाता है।]

22Q. Glass की पट्टी का अपवर्तनांक 1.414 है है आपतित किरण (incident ray) का कोण 45° है तो अपवर्तित किरण का कोण ?

23Q. तमिल भाषा शैली ?

Ans-Dravidian language

[ तमिल – श्रीलंका & सिंगापुर की भी भाषा है ]

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

24Q. Who Define the music of sa re ga ma pa in the basis of periodic table?

Ans- न्यूलैंड के अष्टक नियम

25 Q. किसमे 3 कार्बन है

A) ग्लूकोज B) एथेनॉल C) पायरविक अम्ल ) बेन्जोइक अमल

Ans-Pyruvic acid C3H403 Benzoic acid- C6H5COOH

• ग्लूकोज – C6H12O6

26Q. Dobereiner’s से संबंधित 2 कथन ?

Picture in picture

1 डोबरनियर जेना विश्वविद्यालय में अध्यापन का कार्य कराया।

2 उन्होंने किसी पदार्थ का बौछार कर के पदार्थों का गुण धर्म का अध्यन किया

27Q. Global MPI 2021 data?

Ans- 66 out of 109

global multidimensional poverty index,

● नीति आयोग द्वारा बहुआयामी गरीबी सूचकांक (MPI) 2021 में

-सबसे गरीब राज्य बिहार इसके बाद झारखंड और उत्तर प्रदेश का स्थान है जहाँ बहुआयामी गरीबी का स्तर पाया जाता है।

28Q.Fermentation products of yeast are

[ यीस्ट के किण्वन से क्या उत्पाद बनते है ?)

Ans-Ethyl alcohol + CO2

यीस्ट जैसे एककोशिकीय जीव श्वसन जिसमें ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में एक कार्बनिक सब्सट्रेट टूट जाता है। अंतिम उत्पाद अल्कोहल और CO2 हैं। इस तरह की प्रक्रिया को अल्कोहलिक किण्वन कहा जाता है। खमीर में, किण्वन उत्पाद एथिल अल्कोहल और कार्बन डाइऑक्साइड होते हैं।

29Q. कोयला, पेट्रोल, प्राकृतिक गैस किस प्रकार का संसाधन है ?

Ans- गैर नवीकरणीय

30Q. Resistance 3 ohm and volt 12v then find the power?

यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 5 सितंबर 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित

31Q. टूथपेस्ट की प्रकृति कैसी होती है ?

Ans-(Toothpaste is a base.)

● टूथपेस्ट के घटक -पानी (20-40%) एब्रेसिव्स (50%) जिसमें एल्युमिनियम हाइड्रॉक्साइड, कैल्शिय हाइड्रोजन फॉस्फेट, कैल्शियम कार्बोनेट, सिलिका और हाइड्रॉक्सीपेटाइट शामिल हैं।

फ्लोराइड (आमतौर पर 1450 पीपीएम) मुख्य रूप से सोडियम फ्लोराइड के रूप में।

32Q. जवाहर लाल नेहरू ने किस एक्ट को ‘दासता का चार्टर” के रूप में उल्लेख किया है और इसकी तुलना बिना इंजन & सभी ब्रेक वाली मशीन से की।

Ans- भारत सरकार अधिनियम 1935 को

Jawahar Lal Nehru mentions Government of india Act 1935 as the “Charter of Slaver and compares it with a “machine with all brakes, no engine”.

Ans: ई-वाउचर-आधारित (e-voucher-based) डिजिटल भुगतान समाधान DE RUPI प्लेटफॉर्म को NPCI ने अपने UPI प्लेटफॉर्म पर वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से विकसित किया है।

33Q.In Concave mirror Height of image 3cm, focus distance 24, object distance 6cm than find the height of image and nature

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

34Q. किसी AC मोटर के आर्मेचर को तेजी से घुमा दिया जाय तो क्या होगा ?

A) वोल्टेज बढ़ जाएगा

B) वोल्टेज घट जाएगा

C) करेंट बढ़ जाएगा

D) करेंट घट जाएगा

  1. पेड़ पौधों द्वारा उत्सर्जित कौनसा उत्पाद मानव के लिए हानिकारक है ?

A) 02 B) CO2 C) D)रेसिन

Ans. B co2

36Q. अपवर्तन से तारे टिमटिमाते है तो उनकी वास्तविक स्थिति कहाँ रहती है ?

नीचे या ऊपर या स्थायी या अस्थायी होती है

• तारों की वास्तविक स्थिति आभासी स्थिति से थोड़ी-सी भिन्न होती है

37Q. मेंडल ने लैंगिक संकरण क्यों कराया ?

38Q. UV किरणों से कौनसा रोग होता है?

Ans- स्किन कैंसर

39Q. नदिया जब पर्वतों से गिरती है तो समुद्र में मिलने से पहले अनेक धाराओं में बंट जाती है उसे क्या कहते है?

Ans इन छोटी धाराओं को वितरिकाएँ (distributaries) कहा जाता है। जैसे ही ये धाराएँ समुद्र में बहती है वे अक्सर भूमि पर गाद और धरण छोड़ती हैं जो डेल्टा बनाती हैं।

40Q. चालक तार में धारा उतपन्न करने पर उसके बाहर चुंबकीय क्षेत्र बन जाता है ये

41Q. अभिक्रिया प्रकार से ?

42Q. वस्तु दूरी & फोकस दूरी दी गई थी आवर्धन ?

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

43Q. पूंजी, उत्पादन से एक परिभाषा आधारित अर्थशास्त्र से

सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Telegram GroupCLICK HERE
SSC MTS Pratice Paper SetCLICK HERE
Delhi Police Practice Paper SetCLICK HERE
Latest Job UpdatesCLICK HERE
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Whatsapp GroupCLICK HERE

Disclaimer –

ऊपर दिया गये RRB Group D 5 September ALL Shift Questions Paper Analysis में से कोई प्रश्न परीक्षा में आएगा या नही इसका वादा हम नही करते है । ये सभी क्वेश्चन स्टूडेंट्स जिन्होने एग्जाम दिया उन्होंने साझा किया है । अगर ऊपर दिए गये प्रशनों में से किसी भी प्रश्न का उत्तर गलत होता है तो आप हमे हमारे WhatsApp ग्रुप के एडमिन को मेसेज कर सकते है और उस प्रशन की जानकरी दे सकते है उसे समय पर ठीक कर दिया जायेगा I

इन्हें भी पढ़ें –

Leave a Comment