RRB Group D 25 August All Shift Questions Paper Analysis : यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 25 अगस्त 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित
जैसा की आपको पता है रेलवे ग्रुप D फेज 1st की परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त से 25 अगस्त 2022 तक आयोजित किया जाएगा | इस लेख के माध्यम से आपके साथ में आज के रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के सभी शिफ्टों के प्रश्न उत्तर सहित आप लोगो के साथ साझा कर रहा हूं जिसका मकसद ये है की आप अपनी आगे होने वाली शिफ्टों में उस प्रकार परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सके |
आप से अनुरोध है की इस तरह के परीक्षा से जुड़े डेली जानकारी के लिए हमारे TELEGRAM GROUP और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करें जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।
RRB Group D 25 August All Shift Questions Paper Analysis : यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 25 अगस्त 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित
1Q. निम्न में से किसकी संयोजकता अधिक है ? Na,Li,Ca,N
Ans- N (5)-15 ग्रुप का तत्व
2Q. प्लास्टर ऑफ पेरिस का उपयोग किसमे किया जाता है ?
Ans जिप्सम को 373 K पर गर्म करने पर यह जल के अणुओं का त्याग कर कैल्सियम सल्फेट अर्धहाइड्रेट/हेमिहाइड्रेट (CaSO4.1/2 H2,0) बनाता है। इसे प्लास्टर ऑफ पेरिस कहते हैं। इस पदार्थ का उपयोग डॉक्टर टूटी हुई हड्डियों को सही जगह पर स्थिर रखने के लिए करते हैं।
3Q. हमे प्लास्टिक का उपयोग क्यो नही करना चाइए ?
Ans- जैव-निम्नीकरण से अपघटन नही होता
4Q. Which language is an official language in both Sri Lanka and Singapore
Ans- तमिल तीन देशों की आधिकारिक भाषा है: भारत, श्रीलंका और सिंगापुर
• भारतीय राज्य तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की आधिकारिक भाषा
● हिंदी- फिजी में आधिकारिक भाषा है।
5Q. किस पैरा एथेलेटिक्स को पद्म भूषण 2022 दिया गया है ?
Ans- देवेंद्र झाझरिया (जेवलिन) पद्म भूषण पुरस्कार पाने वाले पहले पैरा-एथलीट बने
Avani Lekhara conferred with Padma Shri Award 2022
● पद्म भूषण 2022 (17) जनों को
- श्री गुलाम नबी आजाद- लोक कार्य- जम्मू कश्मीर
- श्री विक्टर बनर्जी – कला – पश्चिम बंगाल
- सुश्री गुरमीत बावा (मरणोपरांत) – कला –पंजाब
- श्री बुद्धदेव भट्टाचार्य-लोक कार्य-पश्चिम बंगाल
6Q. दिगम्बर किस धर्म से संबंधित है ?
Ans- दिगम्बर &श्वेताम्बर जैन धर्म के दो सम्प्रदाय
हीनयान & महायान बौद्ध
7Q., निर्वाचनों के अधीक्षण, निदेशन और नियंत्रण का निर्वाचन आयोग में निहित हो
Ans- 324
8Q. काल बैसाखी किस राज्य से संबंधित है ?
Ans- मानसून से ठीक पहले भारत के पश्चिम बंगाल & बांग्लादेश में आवे वाला आंधी-तूफ़ान वाली लोकल हवा है।
नार्वेस्टर (Norwester)- इस समय स्थलीय गर्म एवं शुष्क पवन तथा आर्द्र समुद्री पवनों से तूफान एवं तड़ित आंधी की उत्त्पति होती है। इन तूफानों को पूर्वी भारत में नार्वेस्टर एवं बमें काल बैशाखी कहा जाता है
9Q. प्रकाश किरण तारपीन तेल (1.47 अपवर्तनांक) वाले माध्यम से 1.53 अपवर्तनांक (ग्लास) वाले माध्यम में प्रवेश करता है तो अपवर्तन के बाद यह किस ओर मुड़ेगी और सापेक्ष अपवर्तनांक ?
Ans- अभिलंब की तरफ
10Q. हॉर्नबिल त्योहार किस राज्य में मनाया जाता है ?
Ans-हॉर्नबिल उत्सव हर साल 1 से 10 दिसंबर के बीच नागालैंड में मनाया जाता है।
11Q. 2023 में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 140वें सेशन की मेजबानी कौनसा शहर करेगा?
Ans-मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में
● 2024 Summer Olympics- पेरिस, फ्रांस
2028 -Los Angeles, United States
12Q. परिनालिका के अंदर चुंबकीय क्षेत्र
A) समान ब) अशून्य एवं समान
C) कोने पर अधिक एवं केंद्र मे कम D) केंद्र में अधिक एवं कोने पर कम
Ans- परिनालिका के भीतर का चुंबकीय क्षेत्र एकसमान है और परिनालिका के अक्ष के समानांतर है ।
¶ बाहर न के बराबर
14Q. अवतल दर्पण में छोटा, वास्तविक & उल्टा प्रतिबिम्ब के लिए बिम्ब को कहाँ रखे ?
Ans- C से परे
15Q. NABARD की full form क्या है ?
Ans:NABARD – National Bank For Agriculture And Rural Development.
यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 25 अगस्त 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित
17Q. भारतीय संविधान में धर्मनिरपेक्षता शब्द की बजाय पंथनिरपेक्ष शब्द का प्रयोग किस संविधान संशोधन में किया गया है ?
Ans; 1976 में 42वें संविधान संशोधन के द्वारा संविधान की प्रस्तावना में शामिल किया गया है।
संविधान की प्रस्तावना में समाजवादी, पंथनिरपेक्ष तथा अखंडता तीन नए शब्दों को जोड़ा गया।
भाग-iv (क) में नागरिकों के लिये मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया।
18Q. CH3COOH,CH4,C2H5OH,CH3COCHз ?”
CH3COOH-Acetic acid
CH4 – मेथेन
C2H5OH
CH3COCH3- एसीटोन
19Q. किस तत्व की संयोजकता है ?
options 11,16,18,17
Ans-18 (Ar)
20Q. बंगाल टाइगर कहाँ पाए जाते है ?
Ans- वे आम तौर पर भारत और बांग्लादेश के मैंग्रोव वन में पाए जाते हैं,
- खासकर इन दोनों देशों के गंगा डेल्टा क्षेत्र में।
21Q. Which is weak acid ( कौनसा दुर्बल अम्ल है)
-. Ch3cooh,h2so4,hno3, HCI
) प्रबल अम्ल- हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, नाइट्रिक अम्ल, फॉर्मिक अम्ल, सल्फ्यूरिक अम्ल
22Q. डोलड्रम पेटी में किस प्रकार का दबाव होता है ?
Ans- निम्न
23Q. तमिल नाडु और पुदुचेरी का राजनीतिक दल कौनसा है जिसकी स्थापना 1972 में की गई ?
Ans-ऑल इण्डिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम
24Q. कोशिका का कौन सा अंगक औषधियों और विर्षो के विषहरण तथा कैल्शियम आयनों के भंडारण में शामिल है?
Ans- चिकनी एंडोप्लाज्मिक रेटिकुलम
25Q. पौधे स्टार्स का संग्रहण पौधे के किस भाग में होता है।
Which parts of the plant store food as starch?
Ans अमाइलोप्लास्ट प्लास्टिड (leucoplast का प्रकार )
26Q. हाल ही में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के प्रावधानों का प्रयोग करते हुए, केंद्र सरकार ने उपभोक्ता संरक्षण नियम, 2021 को कब अधिसूचित किया है ?
Ans- December 28, 2021
27Q. Nestlé India की पहली फॅक्टरी कहाँ स्थापित हुई ?
Ans-first production facility in 1961 at Moga, in the Indian state of Punjab (वर्तमान 9 फैक्टरी है)
28 March 1959 an
1959
28Q. कौनसी किशोरावस्था / Adult की निशानी नही है ?
Ans- नाखून बढ़ना
29Q. जिस प्रक्रिया में विभज्योतक ऊतक एक स्थायी शेप, साइज और कार्य करता है, उसे कहा जाता
The process in which meristematic tissue takes up a permanent shape, size and function is called as
Ans-differentiation
30Q. ब्यूटेन के समावयवी क्या है ?
Ans n-butane and 2-methyl propone
31Q. पेड़ पौधे & मरे हुए जीवो का किसमे परिवर्तन कार्बनीकरण (Carbonization कहलाता है?
Ans- कार्बन (कोयला)
32Q. सीमांत उत्पाद, औसत उत्पाद से अधिक तो क्या होता है ?
Ans जब तक सीमांत उत्पाद को मूल्य औसत उत्पाद के मूल्य की तुलना में अधिक रहता है,
औसत उत्पाद में वृद्धि होती रहती है।
औसत लागत = कुल लागत / उत्पादित इकाइयां
सीमांत लागत = कुल लागत में परिवर्तन / उत्पादन की मात्रा में एक अतिरिक्त इकाई का परिवर्तन
33Q. इमेज देकर जिसमे ऊपर की दिशा में प्रोटोन है तो बल की दिशा ?
The direction of current is opposite to the direction of flow of electrons.
धारा पॉजिटिव टर्मिनल से नेगटिव टर्मिनल की तरफ
34Q. प्रथम स्वदेशी covid-19 kit का name
Ans- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे ने एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए पहली स्वदेशी anti-SARS-Cov-2 मानव आईजीजी एलिसा परीक्षण किट सफलतापूर्वक विकसित की है।
35Q. हिमाचल प्रदेश & किस राज्य के फैमिली कोर्ट फैमिली कोर्ट को कानूनी अधिकार हेतु Family Court Amendment Bill 2022 पेश किया गया है?
Ans- July 2022
यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 25 अगस्त 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित
1Q. हाल ही में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा कहाँ देश की पहली ग्रीन हाइड्रोजन माइक्रोग्रिड परियोजना की शुरुआत की गई है?
Ans- आंध्रप्रदेश में – सिम्हाद्री (विशाखापत्तनम के पास) संयंत्र में
• यह वर्ष 2070 तक कार्बन न्यूट्रल बनने के भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
या
Q. अमेरिका स्थित ओहमियम इंटरनेशनल ने कहाँ पर भारत की पहली ग्रीन हाइड्रोजन
इलेक्ट्रोलाइजर निर्माण इकाई शुरू की है?- Aug 2021
Ans- बेंगलुरु, कर्नाटक में
2Q. प्रतिरोधकता की इकाई क्या है ?
Ans- ओम मीटर;
*SI unit of resistivity is ohm-meter
3Q. आधुनिक आवर्त सारणी में आवर्त और वर्गों की संख्या ?
Ans- 18 वर्ग & 7 आवर्त
4Q. इनमें से कौन सा प्रभाव कीटनाशकों का नहीं है ?
ऑप्शन -पौधों की वृद्धि में कमी, उर्वरक क्षमता में कमी, मानव स्वास्थ्य कमी
5Q. “भारत में पवन ऊर्जा का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?”
Ans- तमिलनाडु
7Q. जिंबाब्वे का केंद्रीय बैंक का ब्याज दरों में यदि कमी करता है तो उसका क्या अर्थ है। वह अर्थव्यवस्था के प्रति है समयोजक आक्रामक उदासीन इस तरह ऑप्शन थे
- केंद्रीय बैंक ने आर्थिक गतिविधियों और विकास को बढ़ावा देने के लिए ब्याज दरों में कटौती की
- दरों को कम करता है, तो यह उधार लेना सस्ता बनाता है, जो क्रेडिट और निवेश पर खर्च को प्रोत्साहित करता है। यह एक स्थिर अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने में मदद करने के लिए किया जा सकता है।
8Q. लंबी मूछो की प्रतियोगिता (moustache contest) किस मेला में आयोजित की जाती है
Ans- पुष्कर मेला, राजस्थान
9Q. अल्पसंख्यक अधिकार दिवस कब मनाया जाता है
Ans- 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस (Minorities Rights Day ) के रूप में मनाया जाता है।
10Q. अमीबा अपना भोजन किसके माध्यम से ग्रहण करते है ?
Ans- कूटपाद (pseudopodia, false feet) के द्वारा / अमीबा एंडोसटोसिस (Endocytosis ) द्वारा भोजन ग्रहण करता है।
• प्लैज़्मा झिल्ली अंदर की ओर मुड़कर कप के आकार का गड्डा बना लेती है जिसमें भोजन प्रविष्ट हो जाता है।
11Q. “अमीबा में ओस्मोरेगुलेशन (पानी का नियंत्रण) किसके द्वारा होता है?”
Ans- Contractile Vacuole ” संकुचनशील रिक्तिका के माध्यम से होता है।”
● पानी और नमक की सांद्रता के नियंत्रण से किसी जीव के तरल पदार्थ में निरंतर osmotic दबाव का रखरखाव ऑस्मोरग्यूलेशन है।
12Q. मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2021 किस रेसलर को मिला है ?
Ans-Ravi Kumar Dahiya
2021 में विजेता-2021
Neeraj Chopra- Athletics
Ravi Kumar Dahiya- Freestyle wrestling
Lovlina Borgohain- Boxing
13Q. केन्द्रीय भारतीय भाषा संस्थान कहाँ है ?
Ans- Mysuru (17 July 1969 को स्थापित )
14Q. जियो ने 6जी शोध में तेजी लाने के लिए किस यूनिवर्सिटी के साथ करार किया ?
Ans- फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ ओलू
- जियो प्लेफार्म्स (JPL) ने 6G तकनीक में अनुसंधान और मानकीकरण में तेजी लाने के लिए
फिनलैंड के ओलू विश्वविद्यालय (University of Oulu) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है
15Q. नकुल,राम,श्याम, अमित में से कौन विस्थापन अभिक्रिया को बता रहा है?
A) नकुल cuso4 के विलियन लिया हे और परखनाली में mg का टुकड़ा डालता है
B ) राम cuso4 का विलियन लिया हे और परखनली में Ag डालता हे
C) श्याम cuso 4 का विलियन लिया हे और परखनाली में Au डालता हे
Ans- A (* Mg, Cu से ज्यादा अभिक्रियाशील है इसलिए)
16Q. डॉबेराइनर के त्रिक क्या बताता है ?
Ans- तीन तत्वों का त्रिक बनाया जिन्हें परमाणु द्रव्यमान के आरोही क्रम में रखने पर बीच वाले तत्व का परमाणु द्रव्यमान, अन्य दो तत्वों के परमाणु द्रव्यमान का लगभग औसत होता है
17Q. किसी समजातीय श्रेणी के अंतर में हाइड्रोजन के परमाणु कितने होगे ?
Ans- 2 (CH2 का अंतर )
18 Q. कृषि क्षेत्र में सबसे कम कर किस पर है?
Ans. पशु आहार के चारे में
19Q. कार्बन का कौन सा अपरूप एक स्नेहक और पेंसिल की लीड के रूप में उपयोग किया जाता है?
Ans – ग्रेफाइट
20Q. रोवर्स कप किससे संबंधित है।
Ans – रोवर्स कप फुटबॉल खेल से संबंधित है।
- फुटबॉल के कप –
रोवर्स कप, संतोष ट्राफी, सुब्रतो कप, डुरंड कप, आशुतोष कप & मर्डेका कप
- बैडमिंटन – अम्रत दीवान कप-सुदीरमन कप – रहमतुल्ला कप – थामस कप
- नारंग कप – चड्डा
यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 25 अगस्त 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित
21Q. बेकिंग सोडा का उपयोग उपयोग क्या है ?
(i) बेकिंग पाउडर बनाने में जो बेकिंग सोडा (सोडियम हाइड्रोजनकार्बोनेट) एवं
टार्टरिक अम्ल जैसा एक मंद खाद्य अम्ल का मिश्रण है।
(ii) सोडियम हाइड्रोजनकार्बोनेट भी ऐन्टैसिड का एक संघटक है। क्षारीय होने के कारण यह पेट में अम्ल की अधिकता को उदासीन करके राहत पहुँचाता है।
(iii) इसका उपयोग सोडा अम्ल अग्निशामक में भी किया जाता है।
iv) खाने को शीघ्रता से पकाने के लिए
22Q. National Women’s Day ( राष्ट्रीय महिला दिवस) कब मनाया जाता है ?
Ans- 13 फरवरी (on the birthday of Sarojini Naidu)
• अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस- 8 मार्च ( 2022 थीम – Gender equality today for a sustainable tomorrow)
23Q. RBI द्वारा – वित्तीय साक्षरता सप्ताह : 14-18 फरवरी 2022 थीम ?
Ans- गो डिजिटल, गो सिक्योर “
24Q.भारतीय संविधान अनुच्छेद 243b के तहत मध्यवर्ती स्तर पर पंचायत का उस राज्य में गठन नहीं किया जा सकेगा जिसकी जनसंख्या कितने से अनधिक हो ?
Ans- बीस लाख से
25Q. How many amendments took place for Factories Act till 2022 after 1948? कारखाना अधिनियम में 1948 के बाद अब तक कितने संशोधन हो चुके हैं?
Ans; 1949, 1950, 1951, 1954, 1970 3 1976, 1987
26Q. यीस्ट और मांसपेशियों में अवायवीय श्वसन के बीच समानता ?
Ans- produce small amounts of energy,
- यीस्ट इथेनॉल का उत्पादन करता है, & एक सांसपेशी कोशिका के रूप में लैक्टिक एसिड का उत्पादन होगा। यीस्ट इसके अलावा CO2 का उत्पादन करेगा जबकि मांसपेशियां नहीं करेंगी।
27Q. सरदार सरोवर बांध किस नदी पर है ?
Ans- यह नर्मदा नदी पर बना 138 मीटर ऊँचा (नींव सहित 163 मीटर) है।
28Q. किसने पुनः धर्म सुधार & नव वेदांत पर अद्वेतवाद के सिद्धांत पर बल दिया ?
Ans. स्वामी विवेकानंद
- नव-वेदांत दर्शन का आधार श्री रामकृष्ण द्वारा रखा गया था और इसकी अधिरचना उनके उत्साही शिष्य स्वामी विवेकानंद द्वारा बनाई गई थी। दोनों ने वेदांत की व्यावहारिक प्रकृति पर जोर दिया
- स्वामी विवेकानंद ने वर्ष 1893 में शिकागो (यू.एस.) में आयोजित पहली धर्म संसद में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
29Q. भारत मे मानसूनी हवाएं हरियाणा, पंजाब, & वेस्ट UP में कब आती है ?
Ans- जुलाई के पहले सप्ताह तक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में मानसून का अनुभव होता है। जुलाई के मध्य तक मानसून हिमाचल प्रदेश और देश के बाकी हिस्सों में पहुंच जाता है
30Q. वायर A जिसकी लंबाई L & प्रतिरोध R है & वायर B जिसकी लंबाई 2L और प्रतिरोध 2R है तो दोनों वायर प्रतिरोध का अनुपात क्या होगा ?
31Q. 5 Ohm and 10 Ohm के दो प्रतिरोध श्रेणी क्रम में जुड़े हुए है यदि V = 5वोल्ट है तो दोनों प्रतिरोध में शक्ति का अनुपात क्या होगा ?
32Q. तनु HCL को 70°C तापमान पर 10 मिनट तक गर्म करने पर PH मान में क्या परिवर्तन होगा ?
Ans- PH कम होगा ( pH decreases on increasing the temperature.)
33Q. पोटेशियम आयोडाइड को Cl2 के साथ क्रिया करने पर पोटेशियम क्लोराइड बनता है, यह कौन सी अभिक्रिया है ?
Chlorine gas is passed in an aqueous potassium iodide solution to form potassium chloride and solid iodine. Identify the type of the reaction:
Ans-This type of reaction is called Displacement reaction.
C12+2KI (aq)-> KCI + 12
34Q. 3 सेंटीमीटर लंबी वस्तु 6 सेंटीमीटर फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस से 20 सेंटीमीटर की दूरी पर रखा गया है तो प्रतिबिंब कैसा और आवर्धन ज्ञात करना ?
IAS
All
35Q. एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 15 सेंटीमीटर & वस्तु की दूरी 30 सेंटीमीटर है तो प्रतिबिंब कैसा बनेगा?
Ans- C पर समान आकार, वास्तविक, उल्टा
36Q. Sex Determination Depends on
A) Male Gens B) Female gene C) Both Gene
Ans-:The sex of the child is dependent on the father.
37Q. What is the waste products which are stored in old xylem in plants.
पौधों में पुराने जाइलम में जमा होने वाले अपशिष्ट उत्पाद क्या हैं?
Ans-Resin and gums
39Q. भारत में किस तरह के राजनीतिक प्रणाली है?
Ans; -बहुदलीय
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Telegram Group | CLICK HERE |
SSC MTS Pratice Paper Set | CLICK HERE |
Delhi Police Practice Paper Set | CLICK HERE |
Latest Job Updates | CLICK HERE |
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Whatsapp Group | CLICK HERE |
Disclaimer –
ऊपर दिया गये RRB Group D 25 August ALL Shift Questions Paper Analysis में से कोई प्रश्न परीक्षा में आएगा या नही इसका वादा हम नही करते है । ये सभी क्वेश्चन स्टूडेंट्स जिन्होने एग्जाम दिया उन्होंने साझा किया है । अगर ऊपर दिए गये प्रशनों में से किसी भी प्रश्न का उत्तर गलत होता है तो आप हमे हमारे WhatsApp ग्रुप के एडमिन को मेसेज कर सकते है और उस प्रशन की जानकरी दे सकते है उसे समय पर ठीक कर दिया जायेगा I
इन्हें भी पढ़ें –