Advertisements

RRB Group D 22 September All Shift Questions Paper Analysis : यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 22 सितंबर 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित

RRB Group D 22 September All Shift Questions Paper Analysis : यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 22 सितंबर 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित

जैसा की आपको पता है रेलवे ग्रुप D फेज 4 की परीक्षा का आयोजन 19 सितंबर से 7 अक्टूबर 2022 तक आयोजित किया जाएगा | इस लेख के माध्यम से आपके साथ में आज के रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के सभी शिफ्टों के प्रश्न उत्तर सहित आप लोगो के साथ साझा कर रहा हूं जिसका मकसद ये है की आप अपनी आगे होने वाली शिफ्टों में उस प्रकार परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सके |

आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICAL TELEGRAM चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

RRB Group D 22 September All Shift Questions Paper Analysis : यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 22 सितंबर 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित

1Q. बोडो, डोगरी, मैथिली और संताली भाषा को किस संविधान संशोधन में जोड़ा गया है ?

Ans- 92nd 2003 में

2Q. कौनसा अपवर्तन का उदाहरण है ?

A) मोबाइल

B) चश्मा

C) घड़ी

D) रेडियो

Ans- B

3Q. Thrissur Pooram (त्रिचूर पूरम) उत्सव कहाँ मनाया जाता है ?

Ans- Vadakkunnathan Temple

4Q. पंजाब केसरी’ के नाम से कौन प्रसिद्ध थे?

Ans- लाला लाजपत राय

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

5Q. एलनिनो जलधारा कितने सालों के अंतराल पर घटित होती है ?

Ans – 2 से 7 वर्ष (दो से सात साल के अनियमित अंतराल पर होती है और नौ महीने से दो साल तक रहती है।

6Q. अनुच्छेद 243E में पंचायतों की अवधि कितनी वर्णित है ?

Ans- प्रत्येक पंचायत, जब तक कि किसी भी कानून के तहत जल्द ही भंग न हो जाए अपनी पहली बैठक
के लिए नियत तारीख से पांच साल तक जारी रहेगी।

7Q. Yonex All England Open Badminton Championships 2022 मैन्स सिंगल के उपविजेता?

Ans- लक्ष्य सेन (विजेता Viktor Axelsen )

8Q. When calcium carbonate is heated, it gives ….?

Ans-calcium oxide (Cao-fag) and carbon dioxide.

9Q. वाशिंग सोडा का फार्मूला ?

Ans- Na2CO3.10H20

10Q. वे अभिक्रियाएँ जिनमें अभिकारकों के बीच आयनों का आदान-प्रदान होता है क्या कह कहते है?

Ans. उन्हें द्विविस्थापन अभिक्रियाएँ कहते हैं।

Na.SO, (aq) + BaCl(aq) BaSO (s) 2NaCl(aq)

Ba 2+ तथा SO42- की अभिक्रिया से BaSO4 के अवक्षेप का निर्माण होता है। एक अन्य उत्पाद सोडियम कलोराइड का भी निर्माण होता है जो विलयन में ही रहता है।

11Q. नया सवेरा योजना में अल्पसंख्यक परिवार की वार्षिक आय कितनी होनी चाइए ?

Ans- 6 लाख से कम

12Q. वैज्ञानिकों ने हाल ही में प्रयागराज और विंध्याचल के बीच 100 किलोमीटर से अधिक की दूरी के बीच क्वांटम कुंजी वितरण (QKD) लिंक का प्रदर्शन किया है। यह किस किसने मिलकर किया

Ans-DRDO और IIT दिल्ली के वैज्ञानिकों ने 100 किलोमीटर दूर दो शहरों के बीच क्वांटम कुंजी वितरण का प्रदर्शन किया है

इस सफलता के साथ, देश ने सैन्य ग्रेड संचार सुरक्षा कुंजी पदानुक्रम बूटस्ट्रेपिंग के लिए सुरक्षित कुंजी

हस्तांतरण की स्वदेशी तकनीक का प्रदर्शन किया है

13Q. किस तत्व का प्राकृतिक अपररूप सबसे कठोर है?

Ans- कार्बन का हीरा

14Q. दोबेरिनियर त्रिक संबंधित गलत कथन ?

Ans- परमाणु द्रव्यमान के घटते क्रम में जो कि गलत है।

16Q. परजीवी पादप कौनसा है ?

Ans- अमरबेल जैसे पादप परजीवी हैं। वे परपोषी पादप से अपना भोजन प्राप्त करते हैं।

17Q. समान रासायनिक गुणों वाले तत्व कौनसे है ?

A) Mg & Mn B) Ga & Li C) N & P

Ans – C(15th Group)

Q. Volt 10, time 10 sec, or 2 Amp er at Heat?

Q. ArtIcle 124 के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की समयावधि आयु ?

Ans- 65 वर्ष

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

21Q. ओजोन परत की मोटाई को कैसे बढ़ाया जा सकता है ?

A) ऑक्सीजन में वृद्धि करके

B) फ्लोरिनो को रेफ्रिजरेटर में कम करके

ओजोन परत को मापने की इकाई डॉबसन है ओजोन परत की मोटाई आमतौर पर भूमध्य रेखा के पास पतली और ध्रुवों के पास मोटी होती है।

22Q- प्राकृतिक जल संरक्षण का क्या तातपर्य है ?

Ans. जल संभर प्रबंधन मिट्टी एवं जल संरक्षण पर जोर दिया जाता है जिससे कि ‘जैव-मात्रा’ उत्पादन में वृद्धि हो सके। इसका प्रमुख उद्देश्य भूमि एवं जल के प्राथमिक स्रोतों का विकास, द्वितीयक संसाधन पौधों एवं जंतुओं का उत्पादन इस प्रकार करना जिससे पारिस्थितिक अंसतुलन पैदा न हो। जल संभर प्रबंधन न केवल जल संभर समुदाय का उत्पादन एवं आय बढ़ता है वरन् सूखे एवं बाढ़ को भी शांत करता है तथा निचले बाँध एवं जलाशयों का सेवा काल भी बढ़ाता है। अनेक संगठन प्राचीनकालीन

23Q. ऊर्जा का कौन सा परंपरागत स्रोत है ? A) जल विद्युत B) नाभिकीय ऊर्जा C) बायोमास D) ज्वारीय ऊर्जा

Ans.

यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 22 सितंबर 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित

24Q. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य कौनसा है ?

Ans- राजस्थान (342239 वर्ग किमी )

25Q. Which of the following can make a parallel beam of light when light from a point source is incident on it?

जब किसी बिंदु स्रोत से प्रकाश उस पर आपतित होता है तो निम्न में से कौन प्रकाश की समानांतर किरण

बना सकता है?

A) Concave mirror as well as convex lens

B) Convex mirror as well as concave lens

C) Two plane mirrors placed at 90° to each other

D)Concave mirror as well as concave lens

Ans. A

26Q. 2021 में Arjuna Award किस मुक्केबाज खिलाड़ी को दिया गया है?

Ans-सिमरनजीत कौर

27Q. AIDS किससे फैलता है?

Ans- HIV virus

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q.28 अंडमान द्वीप और निकोबार द्वीप समूह को अलग करने वाला चैनल ?

Ans-Ten Degree Channel

29Q. SBI का हेडक्वार्टर कहाँ है ?

Ans- Mumbai, Maharashtra

30Q. What is the theme of Womens day in 2022?

Ans-Gender equality today for a sustainable-tomorrow

31Q. Where Buddha gave his first sermon?

बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था?

Ans-Sarnath (उत्तरप्रदेश)

32Q. यदि विभवान्तर 240 वोल्ट & धारा 8A है तो 10 वॉट के कितने बल्ब जलेंगे ?

33Q. I against v graph shows 0.2,0.1,0.5…three wire of same length,having cross sectional area in ratio :1:2:3…find the ratio of resistance

34Q. किस संविधान संशोधन के तहत अनुच्छेद 51A जोड़ा गया ?

Ans- 42nd Amendment) Act, 1976-10 मौलिक कर्तव्य जोड़े

35 Q. फ्लेमिंग का दक्षिण हस्त नियम क्या दर्शाता है?

Ans- प्रेरित विद्युत धारा

अपने दाहिने हाथ की तर्जनी, माध्यमा तथा अँगूठे को इस प्रकार फैलाइए कि ये तीनों एक-दूसरे के परस्पर लंबवत हो। यदि तर्जनी चुंबकीय क्षेत्र की दिशा की ओर संकेत करती है तथा

अँगूठा चालक की गति की दिशा की ओर संकेत करता है तो मध्यमा चालक में प्ररित विद्युत धारा की दिशा दर्शाती है।

फ्लेमिंग वामहस्त नियम” चुम्बकीय बल की दिशा बताता है।

36Q. एक राशि का निश्चित अनुपात जिस अनुपात में बैंकों को अपने पास उपलब्ध नकदी का कुछ हिस्सा केन्द्रीय बैंक के पास जमा रखना पड़ता है उसे क्या कहते है ?

Ans- CRR (नकद आरक्षित अनुपात)

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

37Q. बैंकों के बैंक के रूप में अंतिम ऋणदाता के रूप में कार्य करता है ? Picture in picture

Ans- रिज़र्व बैंक

38Q. मां के गर्भ में शिशु की अवस्था को क्या कहते है ?

Ans-embryo

39Q. चुंबकीय बल रेखाओं की दिशा- चुंबक के बाहर ?

Ans- उत्तर से दक्षिण

40Q. 3 कार्बन युक्त कीटोन समूह वाला यौगिक कौनसा है ?

Ans- एसीटोन (2-propanone)

41Q. अगर कुल राजस्व, कुल लागत से अधिक हों तो कौनसा लाभ होगा ?

Ans-abnormal profit

Normal Profit (सामान्य लाभ ) तब होता है जब आर्थिक लाभ शून्य होता है या वैकल्पिक रूप से

जब राजस्व स्पष्ट और निहित लागत के बराबर (कुल राजस्व कुल लागत) होता है।

निहित लागत, जिसे अवसर लागत के रूप में भी जाना जाता है, वे लागतें हैं जो आर्थिक और सामान्य को प्रभावित करती हैं

42Q. Ayurveda Dataset on CTRI Portal किस मंत्रालय द्वारा लांच किया गया ?

Ans-Ayush,

CTRI has been jointly developed by ICMR and CCRAS, Ministry of Ayush.

Clinical Trials Registry-India (CTRI)

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Telegram GroupCLICK HERE
SSC MTS Pratice Paper SetCLICK HERE
Delhi Police Practice Paper SetCLICK HERE
Latest Job UpdatesCLICK HERE
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Whatsapp GroupCLICK HERE

Disclaimer –

ऊपर दिया गये RRB Group D 22 September ALL Shift Questions Paper Analysis में से कोई प्रश्न परीक्षा में आएगा या नही इसका वादा हम नही करते है । ये सभी क्वेश्चन स्टूडेंट्स जिन्होने एग्जाम दिया उन्होंने साझा किया है । अगर ऊपर दिए गये प्रशनों में से किसी भी प्रश्न का उत्तर गलत होता है तो आप हमे हमारे WhatsApp ग्रुप के एडमिन को मेसेज कर सकते है और उस प्रशन की जानकरी दे सकते है उसे समय पर ठीक कर दिया जायेगा I

इन्हें भी पढ़ें –

Leave a Comment