RRB Group D 21 September All Shift Questions Paper Analysis : यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 21 सितंबर 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित
आज रेलवे ग्रुप D की परीक्षा नही थी इस लेख के माध्यम से आपके साथ अबतक की शिफ्टों में पूछे गए प्रश्न के आधार पर ये महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर किया जा रहा है इसे जरूर पढ़े | जैसा की आपको पता है रेलवे ग्रुप D फेज 4 की परीक्षा का आयोजन 19 सितंबर से 7 अक्टूबर 2022 तक आयोजित किया जाएगा |
आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICAL TELEGRAM चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।
RRB Group D 21 September All Shift Questions Paper Analysis : यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 21 सितंबर 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित
1Q. जुलाई 2022 तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सामाजिक क्षेत्र के किस संगठन का विजन & मिशन हर बच्चा स्कूल में और बेहतर शिक्षण है ?
According to the information received till July 2022, the vision of which organization in the social sector is “Every Child in School and Learning Well’.
Ans-Pratham InfoTech Foundation(PIF)
- निम्न में से कौनसा कारक किसी क्षेत्र को शहरी क्षेत्र घोषित करने हेतु मापदंड नहीं है?
Ans- जनगणना की परिभाषा के अनुसार, एक बस्ती को शहरी घोषित किया जाता है (नगर पालिका, निगम, छावनी बोर्ड और एक अधिसूचित नगर क्षेत्र समिति को छोड़कर) यदि इसकी न्यूनतम आबादी 5,000 है, कम से कम 75 प्रतिशत पुरुष कामकाजी आबादी गैर-कृषि कार्यों में लगी हुई है, और जनसंख्या घनत्व कम से कम 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है।
3Q. अगस्त 2021 में प्रकाशित फोर्खा आंकड़ों के अनुसार तीसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है?
Ans- हिंदी
4Q. किस कबड्डी टीम ने 3 बार की चैंपियन Patna Pirates को हराकर पहली बार प्रो कब्बडी लीग
2021-22 का खिताब जीता है ?
Ans-2021-22 Vivo Pro Kabaddi League Champions – Dabang Delhi (1st title)
*Runners-up-Patna Pirates (Most Successful-3 Times
*Most raid points- Pawan Sehrawat
5Q. किस राज्य ने पूरी तरह से कागज रहित होने के लिए राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) कार्यक्रम को लागू करने वाली देश की पहली राज्य विधानसभा बन गई है?
Ans- नागालैंड
6Q. 1974 Shri Mahila Sewa Sahakari Bank Ltd nfugen?
Ans-Ahmedabad
8Q. कार्बन के गुण संबंधित गलत कथन क्या है ?
A) श्रंखला बनाने का B) अपरूपता का C) gathivt gun, D) sasayoyta gun
9Q. 14th National Wheelchair Fencing Championship 2022?
Ans- Bhubaneswar
10Q. कोशिका की ऊर्जा इकाई ?
Ans- ATP
(ATP) को कोशिका की ‘ऊर्जा मुद्रा’ भी कहते है ]
Note-माइटोकॉण्ड्रिया में भोजन के ऑक्सीकरण से ऊर्जा मुक्त होती है। यहीं पर ऊर्जा ATP के रूप में संचित होती है।
इसलिए माइटोकॉण्ड्रिया को कोशिका का शक्तिग्रह (Power Plant) कहते हैं
11Q. अविभाजित कोशिका में DNA किसका घटक होता है ? in which form is the dna present in a cell when the cell is not dividing
Ans- एक गैर-विभाजित कोशिका में डीएनए क्रोमेटिन सामग्री के हिस्से के रूप में मौजूद होता है जिसे Entangled mass of thread like structures. (धागे जैसी संरचनाओं का उलझा हुआ द्रव्यमान ) रूप में देखा जा सकता है।
12Q. The most electronegative element in the periodic table is:
Ans- फ़्लोरिन
13Q. 86 वें संशोधन 2002 द्वारा 21 (A) में प्राथमिक शिक्षा को नागरिको का मूलाधिकार बना दिया गया है। इसमे किस आयु वर्ग के सभी बच्चों को राज्य द्वारा मौलिक अधिकार के रूप में प्राथमिक शिक्षा मुफ्त देने का प्रावधान हैं?
Ans- 6 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के
15Q. किसी तत्व / यौगिक में हाइड्रोजन का जुड़ना कौनसी अभिक्रिया है ?
Ans- अपचयन
16Q. Mg को कॉपर सल्फेट के विलयन में अभिक्रिया कराने पर क्या होगा ?
- Option: कूट में थे (एक से ज्यादा) Mg, कॉपर को प्रतिस्थापित कर देगा।
- Mg का कलर भूरा हो जाएगा
- सल्फेट हल्के नीले रंग में बदल जायेगा ।
Ans- नीले कॉपर (II) सल्फेट के घोल में मैग्नीशियम मिलाने पर नीला रंग फीका पड़ जाता है क्योंकि रंगहीन मैग्नीशियम सल्फेट बनता है और कॉपर धातु के भूरे रंग के टुकड़े अवक्षेप बनाते
Mg+CuSO4-MgSO4+Cu
17Q.In which year we celebrated the 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi?
हमने किस वर्ष महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई?
Ans-2019
18Q. 2 ओम 4 ओम 3 ओम & 3 ओम के चार प्रतिरोध श्रेणीक्रम में 6 वोल्ट की बैटरी जुड़े हुए है तो तुल्य प्रतिरोध & धारा का मान ?
19Q. यदि 2 प्रतिरोध R1 & R2 समानांतर क्रम में जुड़े हुए है तो तुल्य प्रतिरोध R ?
20Q. Balance the following chemical equation:
a Fe + b H20 → c Fe304 + H2(b) (a,b,c का मान)
Ans- 3Fe+4H20 → Fe304 + 4H2
यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 26 अगस्त 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित
21Q. साहित्य में नोबेल पुरुस्कार पाने वाले पहले भारतीय व्यक्ति ?
Ans- रवींद्रनाथ टैगोर
- रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) 1913 – साहित्य (गीतांजलि रचना के लिये)
- सर चंद्रशेखर वेंकटरमन (Sir Chandrasekhara Venkata Raman) 1930 – भौतिकी
- हरगोबिंद खुराना (Hargobind Khorana) 1968 – चिकित्सा –
- मदर टेरेसा (Mother Teresa) 1979 – शांति
(प्रथम भारतीय महिला जिन्हें नोबल मिला )
22Q. किस राज्य ने पूरे राज्य में छत पर वर्षा जल संचयन अनिवार्य कर दिया है? state made roof top rain water harvesting compulsory across the state?
Ans- तमिलनाडु
23Q. अमृतादेवी बिश्नोई किन पेड़ो के रक्षा हेतु बलिदान दे दिया ?
Ans- खेजड़ी राजस्थान से (जोधपुर)
- 12 सितंबर सन् 1730 में अमृता देवी बिश्नोई सहित 363 बिश्नोई खेजड़ी हरे वृक्षों को बचाने के लिए खेजड़ली में शहीद हुए थे।
- अमृता देवी अपनी तीन बेटियों आसू, रत्नी और भागू बाई के साथ थी & मारवाड़ जोधपुर के महाराजा अभय सिंह के सैनिक उनके गांव खेजड़ी के पेड़ों को काटने आयें है।
24Q.WHY IS COPPER THE BEST CHOICE FOR ELECTRICAL CONNECTORS?
Ans
- कॉपर अन्य धातुओं की तुलना में कम ऑक्सीडेटिव है और धातु को जंग से बचाता है और कॉपर में प्रतिरोधकता कम होती है और यह कम ऑक्सीडेटिव होता है।
- कम प्रतिरोधकता वाली धातुओं के लिए चालकता अधिक होगी।
25Q. यदि अवतल लेंस की फोकस दूरी 25 cm है तो इसकी पॉवर ?
26Q. राज्यसभा के सीटों की आवंटन किस अनुसूची में है ?
Ans- संविधान की चौथी अनुसूची में राज्य सभा में राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों को स्थानों के आवंटन का उपबंध है।
27Q. अवतल दर्पण में आपतित किरण फोकस दूरी के समांतर आकर उसी रास्ते से जाती है तो परवर्तन कोण ?
30Q. अर्जुन की छाल कौन कौन सी बीमारी में काम आती है?
Ans-, hypertension (High BP)
31Q. According to newland’s law of octave, which element is similar to berilium?
न्यूलैंड्स अष्टक नियम से बेरिलियम के गुण किस तत्व के समान है ?
Ans- Mg
32Q AIDS के इलाज में किसका प्रयोग सफल नही हुआ है?
Ans- वैक्सीन
*No HIV vaccine has been recognised by the Food and Drug Administration (FDA)
33Q. किसने साइबर हमले को संबोधित करने के लिए बेंगलुरु में नए साइबर सुरक्षा
हब का अनावरण किया ? Ans-International Business Machines Corp – IBM
34Q. अवतल दर्पण की फोकस दूरी क्या होगी अगर बिंब दूरी 24cm & प्रतिबिंब दूरी 12cm
35Q. चुम्बक का गुण है ?
a. आकर्षण
b. प्रतिकर्षण b. प्रतिकर्षण
C. दिक्सूचक (Compass)
Option
A. ab B. bc C. ac D. abc
Ans
36Q. ब्रह्मपुत्र नदी पर कौनसा विश्व का सबसे बड़ा द्वीप है ?” Ans-Majuli असम में
Peacock Island- in Guwahati, Assam (ब्रह्मपुत्र में)
37Q. प्रिज्म में श्वेत प्रकाश किरण के वर्ण विक्षेपण संबंधित कथन ?
38Q. बड़े पेड़ किसके माध्यम से अपशिष्ट गैस वातावरण में छोड़ते है ?
.Option parsaran, randhro se, vat randro se, vasposrjn
Ans- रंध्रों से
पादपों में गैसों का परिवहन विसरण द्वारा किया जाता है।
• पादपों में वाष्पोत्सर्जन, निष्क्रिय परिवहन के समय जल का परिवहन विसरण द्वारा होता है।
39Q. What are the qualitative measures of RBI monetary policy? आरबीआई की मौद्रिक नीति के गुणात्मक उपाय क्या हैं?
Ans-Moral Suasion
*Quantitative Methods –
*Qualitative Methods – Rationing of Credit, Regulation of Consumer Cre Change in Marginal Requirement & Moral Suasion
40Q. कारखाना अधिनियम 1956 के संबंध में कोनसा गलत ऑप्शन है
41Q. भारत की प्रथम कोविड स्वदेशी वैक्सीन –
भारत में निर्मित प्रथम स्वदेशी वैक्सीन को वैक्सीन (code named as BBV152)
➤ निर्माता – Bharat Biotech & Indian Council of Medical Research(ICMR)
प्रकार निष्क्रिय विषाणु आधारित ( inactivated virus Based)
स्टोर के लिए तापमान की आवश्यकता +20 to +8 ° Celsius
दो डोज के बीच केवल 28 दिनों के अंतराल की आवश्यकता होती है
यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 26 अगस्त 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित
Q. आर्टिकल 16 में किसका वर्णन है?
राज्य के अधीन किसी पद पर नियोजन या नियुक्ति से संबंधित विषयों में सभी नागरिकों के लिए अवसर की समता होगी। (2) राज्य के अधीन किसी नियोजन या पद के संबंध में केवलधर्म, मूलवंश, जाति, लिंग, उद्भव, जन्मस्थान, निवास या इनमें से किसी के आधार पर न तो कोई नागरिक अपात्र होगा
2) पैरा ओलंपिक के अकादमी में कहां पर खुला गया
लखनऊ में शुरू हुई भारत की पहली पैस-बॅडमिंटन अकादमी
3)महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए?
39 साल की झूलन गोस्वामी वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी बन गई हैं
4)ऋग्वेद में कितने सूक्त हैं?
ऋग्वेद संसार का सबसे प्राचीनतम धर्मग्रन्थ है। ऋग्वेद सनातन धर्म का सबसे आरम्भिक स्रोत है। इसमें 10 मण्डल, 1028 सूक्त और वर्तमान में 10,462 मन्त्र हैं, मन्त्र संख्या के विषय में विदवानों में कुछ मतभेद है।
5)हरियाणा सरकार ने कोविड-19 के लिए कौन सी योजना चलाई है ?
हरियाणा सरकार कोविड महामारी की वजह से अनाथ हुए बच्चों का सहारा बनेगी। प्रदेश सरकार ने ऐसे अनाथ बच्चों की हर तरह की मदद के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना –
6)लेड नाइट्रेट को गर्म करने पर pbo4, ऑक्सीजन के अलावा कौन सा गैस निकलेगा?
Nitrogen oxide
Nitrogen dioxide
Carbon dioxide
Sulphur dioxide
ans-2
7)IOC की स्थापना की स्थापना कब हुई थी?
30 जून, 1959 को इंडियन ऑयल कंपनी लिमिटेड की स्थापना हुई थी। दिनांक 1.9.1964 को इंडियन रिफाइनरीज लिमिटेड के साथ विलय होने पर कंपनी का नाम बदलकर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड कर दिया गया था। भारत सरकार 1994-95 तक कंपनी की संपूर्ण प्रदत्त शेयर पूंजी रखे हुई थीं
8)मध्य प्रदेश में अमरकंटक से कौन सी नदी निकलती है?
अमरकंटक नर्मदा नदी, सोन नदी और जोहिला नदी का उदगम स्थान है। यह हिंदुओं का पवित्र स्थल है। मैकाल की पहाड़ियों में स्थितअमरकंटक मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले का लोकप्रिय हिन्दू तीर्थस्थल है।
9)साइकिल कमीशन भारत कब आया
13 फरवरी 1928 में साइमन कमीशन भारत आया
10)रोलेट एक्ट कब आया
26 जनवरी, 1919 को रॉलेट एक्ट की स्थापना हुई थी
11)अमाशय में प्रोटीन का पाचन कौन करता है
आमाशय में प्रोटीन का पाचन आमाशय की जठर ग्रन्थियों से जठर रस स्रावित होता है।
12)किस अम्ल का उपयोग निर्जलीकारक
(Dehydrating Agent) के रूप में किया जाता है ?
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (B) सल्फ्यूरिक अम्ल © एसिटिक अम्ल (D) नाइट्रिक अम्ल
ans- 2
13)IIT ने विकलांग के लिए कौन सा रोबोट विकसित किया है?
वर्षों के शोध के बाद, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT-M) ने रविवार को सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए एक रोबोट HomeSEP का बीटा संस्करण लॉन्च किया।
14)हिमालय के किनारे पूर्वी क्षेत्रों में और पश्चिमी घाटों में कौन सा वन पाया जाता है
सही उत्तर नीलगिरि पहाड़ियाँ है। नीलगिरि पहाड़ियाँ- पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट का JOB मिलन बिंदु नीलगिरि पठार है।
15)संविधान बनाने के लिए सबसे पहले किसने सोचा था ?
माना जाता है कि जवाहर लाल नेहरू चाहते थे कि संविधान का एक मसौदा बनाया जाए. उन्हीं के कहने पर एम एन राय ने ये काम शुरू किया. उन्होंने ये काम 30 के दशक के अाखिर में शुरू किया और 40 के दशक के शुरू में उन्हीं Do खत्म किया.
16)पचमढ़ी बायोस्फीयर रिजर्व में कौन सा जानवर पाए जाते हैं
बड़े स्तनपायी प्रजातियों में बाघ, तेंदुए, जंगली सूअर, गौर, चीतल हिरण, हिरण, सांभर हिरण, और रीसस बन्दर शामिल हैं। स्थानिक पशुवर्ग में चिंकारा, नीलगाय, जंगली कुत्ते, भारतीय भेड़िया, गवल, भारतीय विशाल गिलहरी उड़न गिलहरी शामिल हैं।
17)दुनिया का पहला ग्रामीण ओलंपिक्स ने शुरू किया?
खेल के क्षेत्र में राजस्थान एक अनूठा रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। राजस्थान में पहली बार ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के नाम से होने वाले इस खेल महाकुंभ 29 अगस्त को होगा।
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Telegram Group | CLICK HERE |
SSC MTS Pratice Paper Set | CLICK HERE |
Delhi Police Practice Paper Set | CLICK HERE |
Latest Job Updates | CLICK HERE |
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Whatsapp Group | CLICK HERE |
Disclaimer –
ऊपर दिया गये RRB Group D 21 September ALL Shift Questions Paper Analysis में से कोई प्रश्न परीक्षा में आएगा या नही इसका वादा हम नही करते है । ये सभी क्वेश्चन स्टूडेंट्स जिन्होने एग्जाम दिया उन्होंने साझा किया है । अगर ऊपर दिए गये प्रशनों में से किसी भी प्रश्न का उत्तर गलत होता है तो आप हमे हमारे WhatsApp ग्रुप के एडमिन को मेसेज कर सकते है और उस प्रशन की जानकरी दे सकते है उसे समय पर ठीक कर दिया जायेगा I
इन्हें भी पढ़ें –