RRB Group D 18 September All Shift Questions Paper Analysis : यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 18 सितंबर 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित
जैसा की आपको पता है रेलवे ग्रुप D फेज 3 की परीक्षा का आयोजन 08 सितंबर से 19 सितंबर 2022 तक आयोजित किया जाएगा | इस लेख के माध्यम से आपके साथ में आज के रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के सभी शिफ्टों के प्रश्न उत्तर सहित आप लोगो के साथ साझा कर रहा हूं जिसका मकसद ये है की आप अपनी आगे होने वाली शिफ्टों में उस प्रकार परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सके |
आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICAL TELEGRAM चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।
RRB Group D 18 September All Shift Questions Paper Analysis : यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 18 सितंबर 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित
1Q. 2021 में सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन के लिए दूसरी बार आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर किसे चुना गया?
Ans- भारत की तेजतर्रार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को
2Q. Bandhan Bank Ltd. का मुख्यालय कहाँ पर है ?
Ans- कोलकाता (2015 में स्थापित)
3Q. जुलाई 2022 Birmingham, United States alfa 2022 World Games में भारत ने किस खेल में कांस्य पदक जीता है?
Ans-Archery (deft)-Mixed team compound
4Q. निजता का अधिकार किस अनुच्छेद में है ?
Ans-21
5Q. राजभाषा अधिनियम कब पारित हुआ था ?
Ans- 1963
6Q. आधुनिक आवर्त सारणी में वर्ग 2 को क्या कहा जाता है ?
Ans- क्षारीय मृदा धातु (alkaline earth metals )
7Q. what happens when sodium hydroxide reacts with acetic acid
Ans- NaOH + CH3COOH-CH3CONa + H20
[Sodium Hydroxide + acetic acid→ Sodium acetate + water]
8Q. Which IIT has established PARAM Ganga super computer?
Ans-IIT (supercomputing capacity of 1.66 Petaflops)
9Q. एल्केन के बारे में सही कथन क्या है ?
Ans- संतृप्त & 1 से अधिक सिग्मा बन्ध
10Q. अवतल दर्पण में f=0.1cm &u= 0.2 cm at V =?
11Q. यदि = 5amp, T 15 मिनट R 100 ओम तब H (ऊष्मा) = ?
12Q. यदि किसी तार की लंबाई 1m और प्रतिरोधकता (q) 2.88×10^-8 ओम और इसकी लंबाई को खींचकर 8 गुणा कर दिया जाए तो प्रतिरोधकता ?
Ans- समान प्रतिरोधकता पदार्थ का गुण है
13Q. अवतल दर्पण के सामने अनन्त पर प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए वस्तु कहाँ पर रखे ?
Ans- फोकस पर
14Q. Who is alderman in municipal corporations
Ans- एल्डरमैन नगर पालिका या नगर निगम का एक मनोनीत सदस्य होता है।
15Q. फ्लेमिंग राइट हैंड रूल में चुंबकीय क्षेत्र & प्रेरित धारा के मध्य कोण ?
Ans- लंबवत
● अपने दाहिने हाथ की तर्जनी, मध्यमा अंगुली तथा अँगूठे को इस प्रकार फैलाइए कि ये
तीनों एकदूसरे के परस्पर लंबवत् हो। यदि तर्जनी चुंबकीय क्षेत्र की दिशा की ओर संकेत करती है तथा अँगूठा चालक की गति की दिशा की ओर संकेत करता है तो मध्यम चालक में प्रेरित विद्युत् धारा की दिशा दर्शाती है।
16Q. ग्लूकोज का यीस्ट द्वारा ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में विखंडन से उत्पाद ?
Ans- एथेनॉल & CO2
17Q. ईसाई बाइबिल कितने भागों में विभाजित है?
Ans-2-Old Testament and the New Testament.
929 chapters in the Old Testament. There are 260 chapters in the New Testament
Q18. कोशिकीय जीव का ऊर्जा बैंक?
Ans-ATP
[Adenosine triphosphate is called the energy currency of the cell.]
20Q. किसमे हाइड्रॉक्सिल आयन की सांद्रता अधिक होती है ?
Ans- क्षार में
(four)
21Q. विद्युत चुंबकीय प्रेरण इनमें से किस पर लागू होता है
Option विद्युत चुंबकीय क्षेत्र और धारा
22Q. वाराणसी में दिवाली के बाद कार्तिक पूर्णिमा को कौनसा त्योहार मनाया जाता है ?
Ans-Dev Deepavali
23Q. कार्बन का गुण कौनसा है ?
Ans- अपरूपन (option में), श्रंखलन
24Q. कौनसी प्राइवेट सेक्टर की कंपनी नही है ?
Ans. Option Reliance, ITC
25Q. कार्बन का सबसे कठोर क्रिस्टलीय रूप ?
Ans- हीरा
26Q. Which Indian state is the largest producer of coking coal?
Ans- Jharkhand
27Q. सोडियम कार्बोनेट (धावन सोडा) का उपयोग किसने किया जाता है
Ans- कांच, साबुन और कागज उद्योगों में किया जाता है।
28Q. राज्यसभा द्वारा 3 अगस्त 2022 को पारित राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक, 2022 किस मंत्रालय से संबंधित है ?
Ans- Ministry of Youth Affairs and Sports (Anurag Thakur)
29Q. To prevent AIDS which statement to follow?
Ans.
यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 18 सितंबर 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित
30Q.When did WhatsApp launch UPI?
Ans-WhatsApp payments service was launched in November 2020 in India
31Q. जब प्रकाश की किस घटना के कारण टिंडल प्रभाव दिखाई देता है ?
Ans- प्रकीर्णन
जब प्रकाश किसी कोलायडी माध्यम से होकर गुजरता है तो प्रकाश का प्रकीर्णन होता है तथा प्रकाश का मार्ग दिखाई देने लगता है।
32Q. दक्षिण भारत की Penna नदी किस पर्वत से निकलती है ?
Ans- Nandi Hills in Chikkaballapur District of Karnataka
33Q. Cáo +H2O− > ?
Ans-Ca(OH) 2 – combination reaction & exothermic
34Q. श्रम और रोजगार मंत्रालय ने असंगठित श्रमिकों (Unorganised Workers) को केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा लागू की जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने के लिए कौनसा पोर्टल लॉन्च किया है ?
Ans- ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal)
35Q. फरवरी 2021 को सैन्य तख्तापलट किस देश मे हुआ ?
Ans- म्यांमार (Myanmar) में
लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित नेता आंग सान सू की को हिरासत में लिया गया है। म्याँमार को वर्ष 1948 में ब्रिटेन से स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी।
36Q. मानसून का निवर्तन (लीटता मानसून) कब आता है ?
Ans. अकूतर और नवंबर के महीनों को मानसून के निवर्तन की ऋतु कहा जाता है
37Q. माता पिता के गुणसूत्र से बच्चों के पैदा होने के तरीके से क्वेश्चन था
Ans- माता X + पिता लड़का & माता X + पिता X लड़की
Q. ब्लड प्रेशर किस के वजह से होता है?
Q. 2021 में इंडिया टीम ने साइंस एंड टेक्नोलॉजी में कितने अवार्ड जीते थे?
Ans-Team India 2021 wins 9 Grand Awards and 8 Special Awards at Regeneron International Science and Engineering Fair (ISEF)
11 scientists, who received the country’s highest science award Shanti Swarup Bhatnagar Prize for science and technology 2021
Q. ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2021 किसने जीता?
Ans. ऑस्ट्रेलिया
Q. हाल ही में 100 वां टेस्ट खेलने वाला खिलाड़ी?
Ans. भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली जब श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के लिए मैदान पर उतरे तो उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई।
Q. सरहुल फेस्टिवल किस राज्य का है?
Ans. संताली: सरहुल मध्य-पूर्व भारत के आदिवासियों का एक प्रमुख पर्व है जो झारखंड, उड़ीसा, बंगाल और मध्य भारत के आदिवासी क्षेत्रों में मनाया जाता है। यह पर्व मुख्य रूप से मुंडा, भूमिज और हो आदिवासियों द्वारा मनाईं जाती है।
Q. फ़रवरी में बेरोजगारी दर कितनी थी?
Ans. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के मासिक आंकड़ों के मुताबिक, देश में बेरोजगारी की दर फरवरी में 8.10% थी, जो मार्च में घटकर 7.60% रह गई। CMIE के आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2022 में शहरी बेरोजगारी की दर 8.50% और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह 7.10% रही है।
Q. मौलिक अधिकार किस देश से लिया गया है?
Ans. भारतीय संविधान की मुख्य विशेषताओं के रूप में मौलिक अधिकार संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से लिया गया था।
Q. हिन्दी भाषा किस अनुच्छेद में है?
Ans. अनुच्छेद 343
Q. प्रार्थना समाज के पहले कौन कौन शामिल थे?
Ans. प्रार्थना समाज भारतीय नवजागरण के दौर में धार्मिक और सामाजिक सुधारों के लिए स्थापित समुदाय है। इसकी स्थापना आत्माराम पांडुरंग, महादेव गोविन्द रानडे तथा इतिहासकार आर. जी. भंडारकर बंबई में 31 मार्च 1867 को की।
Q. नगर निगम का प्रधान कौन होता है?
Ans. मेयर
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Telegram Group | CLICK HERE |
SSC MTS Pratice Paper Set | CLICK HERE |
Delhi Police Practice Paper Set | CLICK HERE |
Latest Job Updates | CLICK HERE |
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Whatsapp Group | CLICK HERE |
Disclaimer –
ऊपर दिया गये RRB Group D 18 September All Shift Questions Paper Analysis में से कोई प्रश्न परीक्षा में आएगा या नही इसका वादा हम नही करते है । ये सभी क्वेश्चन स्टूडेंट्स जिन्होने एग्जाम दिया उन्होंने साझा किया है । अगर ऊपर दिए गये प्रशनों में से किसी भी प्रश्न का उत्तर गलत होता है तो आप हमे हमारे WhatsApp ग्रुप के एडमिन को मेसेज कर सकते है और उस प्रशन की जानकरी दे सकते है उसे समय पर ठीक कर दिया जायेगा I
इन्हें भी पढ़ें –