Advertisements

RRB Group D 17 September All Shift Questions Paper Analysis : यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 17 सितंबर 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित

RRB Group D 17 September All Shift Questions Paper Analysis : यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 17 सितंबर 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित

जैसा की आपको पता है रेलवे ग्रुप D फेज 3 की परीक्षा का आयोजन 08 सितंबर से 19 सितंबर 2022 तक आयोजित किया जाएगा | इस लेख के माध्यम से आपके साथ में आज के रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के सभी शिफ्टों के प्रश्न उत्तर सहित आप लोगो के साथ साझा कर रहा हूं जिसका मकसद ये है की आप अपनी आगे होने वाली शिफ्टों में उस प्रकार परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सके |

आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICAL TELEGRAM चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

RRB Group D 17 September All Shift Questions Paper Analysis : यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 17 सितंबर 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित

Q. तमिल भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा कब दिया गया ?

Ans. वर्तमान में 6 भाषाओं को वर्ष 2004-2014 तक शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्रदान किया गया हैं- तमिल (2004), संस्कृत (2005), कन्नड़ (2008), तेलुगू (2008), _मलयालम (2013), ओडिया (2014)

Q. देवमाली सर्वोच्च पर्वत शिखर किस राज्य में स्थित है?

Ans. ओडिशा के पूर्वी घाट पर देवमाली (1672 मी) सबसे ऊंची पर्वत चोटी स्थित है।

  • यह ओडिशा के कोरापुट जिले में स्थित है।
  • संडकफु पश्चिम बंगाल की सबसे ऊँची चोटी है। डोडाबेट्टा तमिलनाडु की सबसे ऊंची चोटी है।

Q. अंतरिक्ष यात्री को आकाश कैसा दिखाई देता है ?

Ans. काला दिखाई देता है। अंतरिक्ष मे वायुमंडल नही है। इसलिए वहां प्रकाश का अपवर्तन या परावर्तन नही हो पाता है, जिसके कारण अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष काला दिखाई देता है।

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q. मिशन इन्द्रधनुष किस से संबंधित है?

Ans. बच्चों का टीकाकरण से (मिशन इन्द्रधनुष का लक्ष्य 2020 तक उन सभी बच्चों को शामिल करना है जो या तो अस्वस्थ हैं या आंशिक रूप से टीका-निरोधक रोगों से बचाव के लिए टिके लगाए गए हैं।

Q. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत तरुण वर्ग के समूह को कितना लोन दिया जाता है ?

Ans. शिशु मुद्रा लोन के तहत 50,000 रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं., वहीं, किशोर मुद्रा लोन के तहत 50,000 से 5 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाता है., तरुण मुद्रा लोन के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है।

Q. राजस्थान में हरियाली लाने का कार्य किस नहर ने किया है?

Ans. इंदिरा गांधी नहर

Q. साल 2021-22 में कौन से भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ने अपना ग्रेड A खो दिया है ?

Ans. टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे और भारत के नामित टेस्ट नंबर 3, चेतेश्वर पुजारा को ग्रेड ए से ग्रेड बी में डिमोट किया गया है।

Q आवर्त सारणी के किस वर्ग में धात्विक गुण (Mettalic Character) नहीं होता है ?

Ans. Halogen (Group 17)

Q. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को कब तक बढ़ा दिया गया है ?

Ans. शुरुआत में PMGKAY स्कीम को अप्रैल-जून 2020 की अवधि के लिए लॉन्च किया गया था, लेकिन बाद में इसे 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया था। इसके बाद इसे 31 मार्च 2022 तक बढ़ाया गया और अब फिर से इसे 30 सितंबर 2022 तक बढ़ाया जा रहा है।

Q. इनमें से कौन सी नदी राजस्थान में सूख जाने के बाद लोगों द्वारा फिर से पुनर्जीवित की गई है ?

Ans. राजस्थान के पाँच सूख चुकी नदियों अखेरी, रूपारेल, सरसा, भगिनी और जहाजवाली को जल संग्रहण द्वारा पुनर्जीवित कर दिया गया है।

Q. अमृता देवी बिश्नोई जो राजस्थान से संबंधित है वह किस क्षेत्र में बलिदान दी थी ?

Ans. पेड़ों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी।

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान का त्यौहार किस महीने में मनाया जाता है ?

Ans. इस्लामी कैलेण्डर का नौवाँ महीना

Q डॉबेराइनर के त्रिक नियम के बारे में कौन सा कथन सही है ?

Ans. डॉबेराइनर (1817) ने तीन तत्वों का त्रिक बनाया जिन्हें परमाणु द्रव्यमान के आरोही क्रम में रखने पर बीच वाले तत्व का परमाणु द्रव्यमान, अन्य दो तत्वों के परमाणु द्रव्यमान का लगभग औसत होता है।

Q 2017 के बाल संरक्षण सेवा योजना को किस योजना में मिला दिया गया है ?.

Ans. 2017 में, इस योजना का नाम बदलकर “बाल संरक्षण सेवा” (CPS) योजना कर दिया गया। 2021-22 से, CPS योजना को मिशन वात्सल्य में समाहित कर दिया गया है।

Q. उदासीनीकरण अभिक्रिया में क्या बनता है ?

Ans. लवण + जल

Q. भारत के वर्तमान पंचायती राज मंत्री कौन है?

Ans. गिरिराज सिंह

Q. पंचायती राज सबसे पहले कहां और कब लागू हुआ?

Ans. राजस्थान के नागौर जिले में 2 अक्टूबर 1959 को

Q. संविधान के किस अनुच्छेद में न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण का उल्लेख किया गया है?

Ans. अनुच्छेद 50

Q. होम रूल लीग के संस्थापक कौन थे?

Ans – बाल गंगाधर तिलक तथा एनी बेसेंट

Q. किसका अधात्विक सबसे अधिक होती है?

Ans. फ्लोरीन

फलोरीन आवर्त सारणी के वर्ग सत्रह के तत्व है जो है हेलोजन ग्रुप में है।

Q. नवंबर 2021 के अनुसार भारतीय टीम के कोच कौन?

Ans. राहुल द्रविड़

*महिला क्रिकेट टीम के कोच रमेश पवार

  • BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली
govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q. निम्न में से कौन सा त्यौहार पारसी धर्म से संबंधित है?

Ans – नवरोज

Q. नीति आयोग के बारे में क्या सही नहीं है?

Ans- यह एक संवैधानिक निकाय है।

  • नीति आयोग तथा योजना आयोग दोनों असंवैधानिक निकाय है

Q. प्रकाश संश्लेषण में किस-किस चीज की जरूरत पड़ती है?

Ans – सूर्य के प्रकाश क्लोरोफिल जल कार्बन डाइऑक्साइड इत्यादि

यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 17 सितंबर 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित

Q. ट्रेनों को टक्कर से बचाने के लिए रेलवे ने किसका परीक्षण किया?

Ans. स्वदेश निर्मित ट्रेन टक्कर सुरक्षा प्रणाली ‘कवच’ का परीक्षण कर भारतीय रेलवे ने नया इतिहास रच दिया है. ट्रेन में बैठ कर रेल मंत्री अश्विनि वैष्णव ने ट्रेन टक्कर सुरक्षा प्रणाली ‘कवच’ का परीक्षण किया

Q. वार्षिक वित्तीय विवरण किस अनुच्छेद में है ?

Ans. अनुच्छेद 112 Notes: वार्षिक वित्तीय विवरण या केंद्रीय बजट का प्रावधान 112 अनुच्छेद में है।

Q. देवप्रयाग में दो नदियां मिलती है उसे क्या कहा जाता है?

Ans. देवप्रयाग अलकनंदा और भागीरथी नदियों के संगम पर बसा है। यहीं से दोनों नदियों की सम्मिलित धारा ‘गंगा’ कहलाती है।

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q.कौन सा कचरा को नीला डब्बा में रखा जाता है?

Ans. ब्लेड्स, दवाओं का कचरा, कांच की टूटी बोतलें, प्लास्टिक की टूटी-फूटी बोतलें आदि सामान नीले रंग के डिब्बे में डाली जाती हैं।

Q. 2021 में होल आफ फेम में किस भारतीय को रखा गया?

Ans. विनु मांकड़

Q. दिल्ली में उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी?

Ans. दिल्ली उच्च न्यायालय की स्थापना 31 अक्टूबर, 1966 को हुई थी।

सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना 26 जनवरी 1950 को हुई थी।

Q. वृक्क और मुत्राशय को कौन जोड़ता है?

Ans. मूत्रवाहिनी ये पेशीय संकीर्ण नलिकाएं (जोड़ी में मौजूद ) हैं जो
मूत्र को गुर्दे से मूत्राशय की ओर ले जाती हैं। यूरेटर्स किडनी को यूरिनरी ब्लैडर से जोड़ता है ।

Q. अमाशय में कौन सा अम्ल पाया जाता है?

Ans. आमाशय प्रोटीज़ (पेप्सिन जैसे प्रोटीन-पाचक एन्ज़ाइम) और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल मुक्त करता है, जो जीवाणुओं को मारते या रोकते हैं और प्रोटीज़ों को काम करने के लिए अम्लीय pH उपलब्ध कराते हैं।

Q. पंचायत का चुनाव कौन करवाता है?

Ans. ग्राम पंचायत का चुनाव पंचायती राज राज्य निर्वाचन लोग करवाता है।

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q. मार्च 2021 में कर्नाटक के मुख्य न्यायाधीश कौन है?

Ans. रितु राज अवस्थी 11 अक्टूबर 2021 से 2 जुलाई 2022 तक मुख्य न्यायाधीश थे

Q. वर्ण विचारक का लेखक कौन हैं?

Ans. ईश्वर चंद्र विद्यासागर

Ans. भवानी

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Telegram GroupCLICK HERE
SSC MTS Pratice Paper SetCLICK HERE
Delhi Police Practice Paper SetCLICK HERE
Latest Job UpdatesCLICK HERE
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Whatsapp GroupCLICK HERE

Disclaimer –

ऊपर दिया गये RRB Group D 17 September All Shift Questions Paper Analysis में से कोई प्रश्न परीक्षा में आएगा या नही इसका वादा हम नही करते है । ये सभी क्वेश्चन स्टूडेंट्स जिन्होने एग्जाम दिया उन्होंने साझा किया है । अगर ऊपर दिए गये प्रशनों में से किसी भी प्रश्न का उत्तर गलत होता है तो आप हमे हमारे WhatsApp ग्रुप के एडमिन को मेसेज कर सकते है और उस प्रशन की जानकरी दे सकते है उसे समय पर ठीक कर दिया जायेगा I

इन्हें भी पढ़ें –

Leave a Comment