Advertisements

RRB Group D 16 September 2nd Shift Questions Paper Analysis : यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 16 सितंबर 2022 के दूसरी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित

RRB Group D 16 September 2nd Shift Questions Paper Analysis : यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 16 सितंबर 2022 के दूसरी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित

जैसा की आपको पता है रेलवे ग्रुप D फेज 3 की परीक्षा का आयोजन 08 सितंबर से 19 सितंबर 2022 तक आयोजित किया जाएगा | इस लेख के माध्यम से आपके साथ में आज के रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के सभी शिफ्टों के प्रश्न उत्तर सहित आप लोगो के साथ साझा कर रहा हूं जिसका मकसद ये है की आप अपनी आगे होने वाली शिफ्टों में उस प्रकार परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सके |

आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICAL TELEGRAM चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

RRB Group D 16 September 2nd Shift Questions Paper Analysis : यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 16 सितंबर 2022 के दूसरी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित

Q. सबसे पुराना वेद कौन सा है?

Ans. ऋग्वेद (इसमें 10 मण्डल, 1028 सूक्त और वर्तमान में
10,462 मन्त्र हैं.)

Q. 8वीं अनुसूची में पहले कितनी भाषा थी ?

Ans. इनमें से 14 भाषाओं को शुरुआत में संविधान में शामिल किया गया था। 1967 में सिंधी को भाषाओं की सूची में जोड़ा गया। उसके बाद, 1992 में, तीन और भाषाओं, कोंकणी, मणिपुरी और नेपाली को जोड़ा गया। 2004 में, बोडो, डोगरी, मैथिली और संथाली की भाषाओं को जोड़ा गया। इस तरह से भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल भाषाएं 22 हो गई।

Q. इनमे से कौन सा तत्व आवर्त सारणी के समूह 11 का तत्व नहीं है ?

Ans. copper (Cu), silver (Ag), and gold (Au). Roentgenium (Rg)

Q. इनमें से कौन आयनिक बंध (lonic Bond ) नहीं है ? NaCl, CaCl2, CH4

Ans. CH4 (सहसंयोजक बंधन, covalent bond)

Q. जो अल्पसंख्यक छात्रUPSC, SSC और राज्य लोक चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा को पास करते हैं उनके वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए कौन सी योजना चलाई गई ?

Ans. “नई उड़ान” योजना

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q. एल्कीन (Alkene) श्रेणी का दसवां सदस्य कौन सा होगा ?

Ans. सामान्य सूत्र CnH2n है, Decene (C10H20)

एल्केनाइल (CnH2n-1), अल्केन सूत्र CnH2n+2 है, Alkynes CnH2n-2

Q. पेड़ पौधे अपनी पत्तियां क्यों गिरा देते हैं ?

Ans. अपशिष्ट पदार्थ ज्यादा होने के कारण (कड़ाके की सर्दी में जब पानी जम जाता है तो पेड़ों को प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है। ऐसे में
पत्तियों की कोई उपयोगिता नहीं रहती है इसलिए पेड़ अपनी पत्तियों को गिराकर अपनी एनर्जी बचाते हैं और वसंत आने का इंतजार करते हैं। )

Q. Zinc हाइड्रोक्लोरिक एसिड (HCI) के साथ प्रतिक्रिया करने पर कौन सी गैस को मुक्त करता है ?

Ans. हाइड्रोजन गैस को मुक्त करता है (Zn + HCl → H2 + ZnCl2)

Q. घग्गर नदी और तीस्ता नदी के बेसिन के बीच कितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश आते हैं ?

Ans. 11 (घग्गर और तीस्ता नदियों के बीच के मैदान को गंगा के मैदान के रूप में जाना जाता है। )

Q. इनमें से कौन सा दर्रा सिक्किम और तिब्बत को जोड़ता है?

Ans. नाथूला दर्रा (चांगला भारत और तिब्बत को जोड़ता है। चांग ला लद्दाख में स्थित है। ) बनिहाल दर्रा जम्मू और श्रीनगर को जोड़ता है।

Q. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021-22 में किस राज्य के सबसे ज्यादा खिलाड़ी शामिल हुए थे ?

Ans. हरियाणा 398 एथलीटों शामिल हुए थे।

पहला संस्करण 2018 में नई दिल्ली में खेला गया। दूसरा संस्करण 2019 में पुणे महाराष्ट्र में खेला गया। तीसरा संस्करण 2020 में गुवाहाटी असम में खेला गया चौथा संस्कार 2022 में पंचकूला हरियाणा में खेला। पांचवां संस्करण भोपाल (मध्य प्रदेश) में खेला जाएगा।

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q. विश्व का सबसे ऊंचा मोटर वाहन दर्रा जो भारत को तिब्बत से जोड़ता है ?

Ans. डुंगरी ला दर्रा या मैना दर्रा उत्तराखंड में ज़ांस्कर पर्वत श्रृंखला के नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व में स्थित भारत और तिब्बत को जोड़ता है।

Q. भारत की सबसे भरोसेमंद सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी’ का पुरस्कार 2022 में किसे मिला है ?

Ans. महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) को ‘

Q. मनुष्य द्वारा सांस कहां से लिया जाता है ?

Ans. नसद्वार से

Q. Which canal was established in 1869 for easy trade in India?

भारत में सुगम व्यापार के लिए 1869 में किस नहर की स्थापना की गई थी ?

Ans- Suez canal

Q. Who gave the theory of Doctrine of lapse?
व्यपगत का सिद्धांत किसने दिया ?

Ans- Lord Dalhousie

Q. Glucose is breaked down due to which gas?

ग्लूकोज किस गैस के कारण टूटता है?

Ans. Carbon Dioxides

Q. Right to education in which article?

शिक्षा का अधिकार किस अनुच्छेद में है ?

Ans- article 21A

Q. Vandana Kataria is related to which sport?

वंदना कटारिया का संबंध किस खेल से है ?

Ans- Hockey

Q. Which is Tamil Nadu’s smallest district ?

तमिलनाडु का सबसे छोटा जिला कौन सा है?

Ans- Kaniyakumari district

Q. Dhol Jatra festival is celebrated in which state?

ढोल जात्रा उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है?

Ans-West Bengal

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q. Three tier panchayati Raj article? त्रिस्तरीय पंचायती राज अनुच्छेद ?

Ans- 234B

Q. What happens if the ozone layer becomes thinner?

ओजोन परत पतली हो जाए तो क्या नुकसान है ?

Ans- Harmful ultraviolet rays

Q. The language of Preample of Indian constitution is taken from which country?

भारतीय संविधान की प्रस्तावना की भाषा किस देश से ली गई है?

Ans- Australia

Q. What is the full form of SAMRIDH? SAMRIDH का पूर्ण रूप क्या है ?

Ans- Sustainable Access to Markets and Resources for Innovative Delivery of Healthcare

Q.VOCAL FOR LOCAL योजना 2022 का संबंध किससे है?

Ans- देसी उत्पाद को बढ़ावा देना

RRB Group D 16 September 1st Shift Questions Paper Analysis : यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 16 सितंबर 2022 के पहली शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित

Q. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर कौन थे?

Ans. जैन धर्म के संस्थापक और पहले तीर्थंकर थे- ऋषभदेव 24वें तीर्थंकर वर्धमान महावीर थे जिनका जन्म 540 ई.पू. वैशाली के पास कुंडग्राम गाँव में हुआ था। 23 वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ थे जिनका जन्म वाराणसी में हुआ था।

Q. भारत के संविधान की मसौदा समिति के अध्यक्ष कौन थे?

Ans. 29 अगस्त, 1947 को मसौदा समिति की नियुक्ति की गई, जिसमें अध्यक्ष के रूप में बी. आर. अम्बेडकर की नियुक्ति की गई थीं।

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q. UNEP Full Form?

Ans. United Nations Environment Programme
Formation 5 June 1972, Headquarters =
Nairobi, Kenya

Q. मेंडलीफ की आवर्त सारणी जर्मन पत्रिका में कब प्रकाशित हुई थी ?

Ans. 1872 में जर्मन पत्रिका में प्रकाशित हुई थी।

Q. रामानुजन पुरस्कार 2021 किसे दिया गया ?

Ans. भारतीय गणितज्ञ नीना गुप्ता (Neena Gupta) को

Q. आधुनिक आवर्त सारणी के सातवें आवर्त में उपस्थित तत्वों की अधिकतम संख्या क्या होती है ?

Ans. आवर्त सारणी में 18 समूह और 7 आवर्त हैं। पहले आवर्त 2 तत्व, दूसरे और तीसरे काल में क्रमशः 8 तत्व, चौथे और पाँचवे आवर्त में क्रमशः 18 तत्व, छठे आवर्त में में 32 तत्व, और सातवें आवर्त में 32 तत्व हैं।

Q. ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने वाली पहली भारतीय महिला नेत्रा कुमानन का संबंध किस खेल से है ?

Ans. नौकायन (sailing)

Q. 2021 में सेब का सबसे ज्यादा उत्पादन कहां पर हुआ है ?

Ans. सेब का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) है। इसके बाद हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड सेब के प्रमुख उत्पादक राज्य है।

Q. कौन सी पंचवर्षीय योजना पीसी महालनोबिस मॉडल पर आधारित थी?

Ans. द्वितीय पंचवर्षीय योजना पीसी महालनोबिस मॉडल पर आधारित थी।

Q. Power (शक्ति) का कौन सा सूत्र सही है ?

Ans. P = V2/R

Q. propyne में suffix क्या होगा ?

Ans. Yne (preffix = Prop)

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q. अगर चुंबकीय बल रेखा पास पास होती है तो क्या होगा ?

Ans. प्रबल चुंबकत्व (Strong Magnetism)

Q. 4 तरंगधैर्य दिए गए थे, प्रिज्म में सफेद प्रकाश गुजरने के बाद इनमें से किस का सबसे ज्यादा Deviation ( मुड़ेगा ) होगा ?

4500,5000,5400,6000

Ans. 4500

Q. She is a Changemaker’ programme launched by?

Ans. National Commission for Women (राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा )

Q. 400 नए वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ-साथ कितना किलोमीटर का रेल नेटवर्क कवच के अंदर लाया जाएगा ?

Ans. 2000 km

Q. नई शिक्षा नीति के तहत 100% नामांकन का लक्ष्य किस वर्ष तक रखा गया है ?

Ans. 2030 तक

Q. 1996 में पंचायती राज के लिए कौन सा ACT लाया गया था ?

Ans. The Panchayats Extension to Scheduled Areas (PESA) Act, 1996

Q. स्वामीनारायण ने पहला स्वामीनारायण मंदिर की स्थापना कहां की थी ?

Ans. 1822 में अहमदाबाद में

Q. टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारतीय हॉकी टीम ने किस टीम को हारा कर कांस्य पदक जीता था ?

Ans. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को हराकर कांस्य पदक जीता। (5-4 से शिकस्त दी थी)

Q. भारतीय संविधान में ‘न्यायिक पुनरावलोकन’ (Judicial Review) का प्रावधान किस देश के संविधान
से लिया गया है?

Ans. संयुक्त राज्य अमेरिका: मौलिक अधिकार, न्यायिक पुनरावलोकन, संविधान की सर्वोच्चता, न्यायपालिका की स्वतंत्रता, निर्वाचित राष्ट्रपति एवं उस पर महाभियोग, उपराष्ट्रपति उच्चतम एवं उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों को हटाने की विधि एवं वित्तीय आपात.

Q. अवतल दर्पण में जब वस्तु वक्रता केंद्र पर हो तो प्रतिबिंब कहाँ बनेगा?

Ans. जब वस्तु वक्रता केंद्र पर होती है, तो उसका वास्तविक प्रतिबिंब समान आकार का होगा और वक्रता केंद्र पर ही बनेगा।

Q. चिपको आंदोलन किससे संबंधित है

Ans – वनों के संरक्षण से

Q. गुरु शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय कहां स्थित है?

Ans- केरल कोच्चि

Q. इनमें से सबसे अधिक ठंडा प्रदेश कौन सा है? शिमला, द्रास, ऊटी

Ans. द्रास

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q. अरावली और सतपुरा के बीच में कौन सा पर्वत श्रृंखला है।

Ans. विन्ध्याचल पर्वत शृंखला

Q. गुरु पर्व त्यौहार किस के जयंती रूप में मनाया जाता है?

Ans. सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानकजी की जयंती के दिन को गुरु पर्व या प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है

Ans. भवानी

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Telegram GroupCLICK HERE
SSC MTS Pratice Paper SetCLICK HERE
Delhi Police Practice Paper SetCLICK HERE
Latest Job UpdatesCLICK HERE
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Whatsapp GroupCLICK HERE

Disclaimer –

ऊपर दिया गये RRB Group D 16 September 1st Shift Questions Paper Analysis में से कोई प्रश्न परीक्षा में आएगा या नही इसका वादा हम नही करते है । ये सभी क्वेश्चन स्टूडेंट्स जिन्होने एग्जाम दिया उन्होंने साझा किया है । अगर ऊपर दिए गये प्रशनों में से किसी भी प्रश्न का उत्तर गलत होता है तो आप हमे हमारे WhatsApp ग्रुप के एडमिन को मेसेज कर सकते है और उस प्रशन की जानकरी दे सकते है उसे समय पर ठीक कर दिया जायेगा I

इन्हें भी पढ़ें –

Leave a Comment