RRB Group D 15 September 1st Shift Questions Paper Analysis : यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 15 सितंबर 2022 के पहली शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित
जैसा की आपको पता है रेलवे ग्रुप D फेज 3 की परीक्षा का आयोजन 08 सितंबर से 19 सितंबर 2022 तक आयोजित किया जाएगा | इस लेख के माध्यम से आपके साथ में आज के रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के सभी शिफ्टों के प्रश्न उत्तर सहित आप लोगो के साथ साझा कर रहा हूं जिसका मकसद ये है की आप अपनी आगे होने वाली शिफ्टों में उस प्रकार परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सके |
आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICAL TELEGRAM चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।
RRB Group D 15 September 1st Shift Questions Paper Analysis : यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 15 सितंबर 2022 के पहली शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित
Q. सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने की थी ?
Ans. महात्मा ज्योतिबा फुले ने 24 सितम्बर, 1873 की थी, इसका प्रमुख उद्देश्य वंचित वर्ग को भी मुख्य धारा से जोड़ना था।
Q. उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय रिट किस अनुच्छेद के तहत जारी करते हैं ?
Ans. सर्वोच्च न्यायालय (अनुच्छेद 32 के तहत ) एवं उच्च न्यायालय (अनुच्छेद 226 के तहत) रिट जारी कर सकते हैं।
Q. ताप्ती नदी का उद्गम कहां से होता है ?
Ans. ताप्ती नदी मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई तहसील की सतपुड़ा पर्वतमाला से निकलती है। ताप्ती नदी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात राज्य में बहती है। ताप्ती नदी की कुल लंबाई 724 किलोमीटर है।
Q. भारत का पहला ग्राफीन नवाचार केंद्र (Graphene Innovation Centre) कहां स्थापित किया गया ?
Ans. केरल के त्रिशूर में स्थापित किया गया ।
Q. गोवा की राजकीय भाषा क्या है?
Ans. कोंकणी हैं।
Q. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य में बौद्ध धर्म सबसे ज्यादा थे ?
Ans. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में बौद्धों की संख्या 84,42,272 हैं, और इनमें से 65,31,200 (77.36%) बौद्ध अकेले महाराष्ट्र राज्य में हैं।
Q. शक्तिकांत दास RBI के गवर्नर कब बने थे ?
Ans. शक्तिकांत दास ने 10 दिसंबर 2018 को रिजर्व बैंक के गवर्नर का पदभार संभाला था। वह RBI के 25वें गवर्नर बने। 2018 में वो उर्जित पटेल की जगह ली थी।
Q. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक कोयला भंडार है?
Ans. झारखंड (कोयला उत्पादन में भारत का अग्रणी राज्य कौन सा है?
छत्तीसगढ़)
Q. अम्लीय वर्षा का pH मान कितना होता है?
Ans. 5.6 से कम होती है।
Q. “ई-पंचायत पुरस्कार 2021” किस राज्य ने जीता है ?
Ans. उत्तर प्रदेश राज्य ने (2022 में श्रेणी के तहत जीतने वाले
राज्य हैं- कर्नाटक (प्रथम स्थान), त्रिपुरा ने श्रेणी ॥ राज्यों में
पहला स्थान हासिल किया है।)
Q. नंदू नाटेकर का संबंध किस खेल से है ?
Ans. बैडमिंटन खिलाड़ी
Q. प्रियंका नुटक्की ((Priyanka Nutakki) का संबंध किस खेल से है ?
Ans. Chess, शतरंज से (भारत की 23वीं महिला ग्रैंडमास्टर बनी है )
Q. बेकिंग सोडा (NaHCO3) में क्या मिलाने पर बेकिंग पाउडर बनता है ?
Ans. adding tartaric acid and starch
Q. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में गर्म पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने हेतु ‘प्रधानमंत्री पोषण योजना’ को कब तक बढ़ा दिया गया गया ?
Ans. इसे पाँच वर्ष (2021-22 से 2025-26) की शुरुआती अवधि के लिये लॉन्च किया गया है।
यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 15 सितंबर 2022 के पहली शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित
Q. वर्ष 2021 में किस शतरंज खिलाड़ी को ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया?
Ans. अभिजीत कुंते
Q. बावड़ी किस राज्य के जल संरक्षण की पद्धति है ?
उत्तर – राजस्थान
राजस्थान खादिन, टंका, नाड़ी, कर्नाटक कट्टा, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश बंधिस, बिहार आहार व पाइन, केरल सुरंगम, हिमाचल प्रदेश कुल्ह,
तमिलनाडू- एरिस
Q. 1901 में किस रिफाइनरी कंपनी की स्थापना की गई थी ?
उत्तर- डिगबोई तेल रिफाइनरी स्थापना 11 दिसम्बर, 1901
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व दुसरे आवर्त का सदस्य नहीं है ?
Ans. The second period contains the elements lithium, beryllium, boron, carbon, nitrogen, oxygen, fluorine, and neon
Q. विद्युत बल्ब का फिलामेंट किसका बना होता है ?
Ans. टंगस्टन
टंगस्टन का फिलामेंट इसलिए बनाया जाता है कि इसका गलनांक अत्यधिक 3380K होता है। अतः यह बिना गले 2700^@C का श्वेत तप्त ताप (white heat temperature) प्राप्त कर सकता है।
Q – 2 ओम के 3 प्रतिरोध को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर समतुल्य प्रतिरोध क्या होगा ?
Ans – R 2+2+2= 6 ओम
Q. त्वचा व आंतरिक अंगों के बीच कौन-सा ऊतक बनता है ?
Ans – वसा ऊतक
Q. Chloroplast is found in ? क्लोरोप्लास्ट पाया जाता है ?
Ans- green plants
Q. What is the colour of Cucl2?
Cucl2 का रंग कैसा होता है?
Ans- Light Brown
Q. Which is new year festival of Jew? यहूदी नव वर्ष का त्योहार कौन सा है?
Ans- Rosh Hashanah
Q. Federal system is taken from which country?
संघीय व्यवस्था किस देश से ली गई है ?
Ans- Canada
Q. Muscle cramps in body is due to ? शरीर में मांसपेशियों में ऐंठन किसके कारण होती है?
Ans.
Q – कार्बन के साथ कौन एकल व द्विबंध बनाता है ?
Ans. एल्केन में कार्बन कार्बन व कार्बन-हाइड्रोजन के बीच एकल बंध जबकि एल्कीन में कार्बन-कार्बन के बीच द्विबंध होता है
Q – विद्युत मोटर में ऊर्जा का स्त्रोत क्या है ?
Ans – विद्युत मोटर (electric motor) एक विद्युतयांत्रिक मशीन है जो विद्युत ऊर्जा यांत्रिक ऊर्जा में बदलती है
Q – वनों की अधिकाधिक कटाई से क्या प्रभाव होता है ?
Ans- वनों को काटने से पर्यावरण के खराब वातावरण में वृद्धि होती है, मिट्टी और जल प्रदूषण में वृद्धि होती है, पर्यावरण की गर्मी की मात्रा बढ़ने लगती है।
Ans. भवानी
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Telegram Group | CLICK HERE |
SSC MTS Pratice Paper Set | CLICK HERE |
Delhi Police Practice Paper Set | CLICK HERE |
Latest Job Updates | CLICK HERE |
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Whatsapp Group | CLICK HERE |
Disclaimer –
ऊपर दिया गये RRB Group D 15 September 1st Shift Questions Paper Analysis में से कोई प्रश्न परीक्षा में आएगा या नही इसका वादा हम नही करते है । ये सभी क्वेश्चन स्टूडेंट्स जिन्होने एग्जाम दिया उन्होंने साझा किया है । अगर ऊपर दिए गये प्रशनों में से किसी भी प्रश्न का उत्तर गलत होता है तो आप हमे हमारे WhatsApp ग्रुप के एडमिन को मेसेज कर सकते है और उस प्रशन की जानकरी दे सकते है उसे समय पर ठीक कर दिया जायेगा I
इन्हें भी पढ़ें –