Advertisements

RRB Group D 14 September All Shift Questions Paper Analysis : यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 14 सितंबर 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित

RRB Group D 14 September All Shift Questions Paper Analysis : यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 14 सितंबर 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित

जैसा की आपको पता है रेलवे ग्रुप D फेज 3 की परीक्षा का आयोजन 08 सितंबर से 19 सितंबर 2022 तक आयोजित किया जाएगा | इस लेख के माध्यम से आपके साथ में आज के रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के सभी शिफ्टों के प्रश्न उत्तर सहित आप लोगो के साथ साझा कर रहा हूं जिसका मकसद ये है की आप अपनी आगे होने वाली शिफ्टों में उस प्रकार परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सके |

आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICAL TELEGRAM चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

RRB Group D 14 September All Shift Questions Paper Analysis : यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 14 सितंबर 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित

Q. AIDS किस को प्रभावित करता है?

Ans. हमारे Immune System को

Q. पंचायती राज्य में SC/ST महिलाओं को कितना आरक्षण दिया गया है ?

Ans. 33% (1/3)

Q. नाइट्रोजन Molecule में कितना Bond होता है ?

Ans. 3

Q. सरदार सरोवर बांध कौनसी नदी पर बना हुआ है ?

Ans-Narmada River (TRI)

Q. कौनसे राज्य में पंचायतीराज नही है ?

Ans-Nagaland, Meghalaya, and Mizoram & UT – दिल्ली

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q. श्वेत एंड व्हाइट फोटोग्राफी के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?

Ans- AgBr

Q. लोक सभा बैठक बुलाने के लिए कितने सदस्यों की आवश्यकता होती है ?

Ans- सदन के लिए कोरम कुल सदस्यता का 10% है [ वर्तमान लोकसभा 543 सदस्य का 10% = 55 सदस्य आवश्यक ]

Q. 2022 में IPL टीम Royal Challengers Bangalore टीम का कप्तान कौन था?

Ans- Faf du Plessis

Q. Sazo फेस्टिवल किस राज्य में मनाया जाता है ?

Ans- Celebrated in Kinnaur district of Himachal Pradesh.

Q. LIC के चेयरमैन कौन है ?

Ans-Shri M.R.Kumar, Chairman, LIC of India (मार्च 2019) ) टी एस रामकृष्णन एलआईसी म्यूचुअल फंड के नए एमडी और सीईओ बने

Q. कौनसा दोबेरिनियर का त्रिक नही है ?

Ans- Li Na K & Ca Sr Ba & CI Bri

Q. अनाईमुडी पर्वत किस राज्य में है

Ans- केरल के एर्नाकुलम जिला और इडुक्की जिला में स्थित है।

Q. मनमोहन सिंह किस प्रधानमंत्री कार्यकाल में वित्त मंत्री थे?

Ans- P. V. Narasimha Rao

[1991 से 1996 तक वित्तमंत्री ]

Q. विश्व एथेलिटिक्स चैंपियनशिप 2022 में रजत पदक किसने जीता

Ans-Neeraj Chopra Wins Silver in World Athletics Championship 2022

Q. Congress Socialist Party की स्थापना 1934 में किसने की ?

Ans. Jai Prakash Narayan, Ram Manohar Lohia, Acharya Narendra Deva

विलय 1948 में

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q. बांध किसके लिए ज्यादा उपयोगी नही है ?

A) पेय जल के लिए B) नौकायन / पिकनिक C) विद्युत उत्पादन D) सिंचाई

Ans. B

Q. कौनसी नदी पंजाब में प्रवाहित नही होती है ?

A) सिंधु B) सतलज C) व्यास D) ब्राह्मणी

Ans-D

Q. गुजरात भारत का सबसे बड़ा नमक उत्पादक राज्य है जो पूरे देश का कितना % नमक उत्पादित करता है।

Ans-76 प्रतिशत

Q. फेरस सल्फेट को गर्म करने पर किसका निर्माण होता है ?

Ans- फेरिक ऑक्साइड (Fe203)

FeSO4→ Fe 203+ S02+ S03

Q. प्रतिरोध को समान रखते हुए यदि धारा को 3 गुना कर दिया जाए और विभांतर को 3 गुना कर दिया जाए तो शक्ति कितने गुना हो जाएगी ?

Ans- 9 गुना

Q. न्यूलैंड अष्टक नियम का अंतिम तत्व कौनसा है ?

Ans-last element known was thorium

Q. Budget 2022 में भारत की GDP का अनुमान ?

Ans-India’s GDP is projected at 9.2 percent for the financial year 2022,

Q. जैन धर्म के 24th तीर्थंकर कौन थे?

Ans- वर्धमान महावीर

यहां से देखे रेलवे ग्रुप D परीक्षा 14 सितंबर 2022 के सभी शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित

Q. आर्य समाज के संस्थापक कौन थे ?

Ans. इसकी स्थापना दयानंद सरस्वती ने 1875 ईस्वी में की थी।
जिसका मुख्य उद्देश्य “वेदों को पुनः स्थापित करना” था।

Q. Mitochondria में ऑक्सीजन के उपस्थिति में Pyruvate कितने कार्बन में ब्रेक होता है ?

Ans. 3

Q. भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान कहां पर स्थित है ?

Ans. पुणे, महाराष्ट्र

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q. अनुच्छेद 24 किससे संबंधित है ?

Ans. अनुच्छेद 24: कारखानों आदि में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध: चौदह वर्ष से कम आयु के किसी बालक को किसी कारखाने या खान में काम करने के लिए नियोजित नहीं किया जाएगा या किसी अन्य परिसंकटमय नियोजन में नहीं लगाया जाएगा।

Q. बौद्ध धर्म की कौन सी भाषा संस्कृत से मिलती जुलती है?

Ans. पाली

Q. इनमें से कौन सी शास्त्रीय भाषा को 2008 में जोड़ा गया है ?

वर्तमान में छ: भाषाओं को वर्ष 2004-2014 तक शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्रदान किया गया हैं- तमिल (2004), संस्कृत (2005), कन्नड़ (2008), तेलुगू (2008), मलयालम (2013), ओडिया (2014).

Q. पेंसिल को पानी में डालने पर कैसी दिखाई देती है ?

Ans. मुड़ी हुई (Bend) (अपवर्तन (Refraction) के कारण से)

Q. परिनालिका (Solenoid) में Magnetic field कैसे बढ़ा सकते हैं ?

Ans. Number of turns बढ़ा देने पर

Q. आधुनिक आवर्त सारणी किस पर बनाया गया था ?

Ans. बढ़ते हुए परमाणु क्रमांक पर

Q. BaSO4 (s) + 2NaCl (aq) Na2SO4 (aq) + → BaCl2 किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

Ans. द्वि विस्थापन अभिक्रिया है।

Q. 11वा मौलिक कर्तव्य में क्या है जिसे 86वें संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया था ?

Ans. माता-पिता या संरक्षक द्वार 6 से 14 वर्ष के बच्चों हेतु प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना

Q. विद्युत मोटर (Electric motor ) का क्या कार्य होता है ?

Ans. विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलती है;

Q. IIT खड़कपुर ने 2022 में किस बीमारी के लिए Low Cost डिवाइस का इनोवेशन किया है ?

Ans. Oral Cancer

Q. Nitu Ghanghas ( नीतू घणघस) किस खेल से संबंधित है ?

Ans. Boxing (मुक्केबाजी से )

Q. इनमें से सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु कौन सी है ? Mg, Zn, Pb (lead)

Q. पहली पंचवर्षीय योजना के अंत तक कितने IIT खोलने का आदेश दिया गया था ?

Ans. 5

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q. राष्ट्रीय एकता दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans. 31 अक्टूबर को

Q. भारत के राष्ट्रपति की वीटो पावर भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा निर्देशित है ?

Ans. अनुच्छेद 111

Q. अगर परमाणु क्रमांक 17 है तो उसकी संयोजकता (Valency) कितनी होगी ?

Ans. 1

Q. किस कलर के प्रकाश किरण का विचलन सबसे कम होता है?

Ans-Red Orange <Y<G <B<I<V

Q. हैदराबाद में English and Foreign Languages University की स्थापना कब हुई?

Ans. 1958

Q. CEO of Teach For India ?

Ans- Shaheen Mistri

Q. खाने को शीघ्रता से पकाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है ?

Ans- “बेकिंग सोडा का उपयोग

Q. यदि वक्रता त्रिज्या फोकस का 2 गुना है?

Ans- F = R/2

Q. जनन गुणसूत्र क्या कहलाते है ?

Ans-allosome

मानव में 22 जोड़ी autosomes होते है।

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q. यदि प्रतिबिम्ब का आवर्धन (-0.65) है तो इसकी प्रकृति क्या होगी ?

Ans- वास्तविक, उल्टा, वस्तु से छोट

Q. 2 कक्षीय हृदय किसका होता है ?

Ans-Fish have two chambered hearts

Q. Herpes रोग किसके कारण होता है ?

Ans-Herpes simplex virus

Q.14 प्राइवेट बैंकों का राष्ट्रीयकरण (nationalised) कब हुआ था ?

Ans- 1969 में

Q. महाराष्ट्र में सक्षम प्राधिकारी द्वारा कितने दिन की अवधि के भीतर शिकायत का समाधान किया जाता है

Ans-21 कार्य दिवसों

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Telegram GroupCLICK HERE
SSC MTS Pratice Paper SetCLICK HERE
Delhi Police Practice Paper SetCLICK HERE
Latest Job UpdatesCLICK HERE
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Whatsapp GroupCLICK HERE

Disclaimer –

ऊपर दिया गये RRB Group D 14 September All Shift Questions Paper Analysis में से कोई प्रश्न परीक्षा में आएगा या नही इसका वादा हम नही करते है । ये सभी क्वेश्चन स्टूडेंट्स जिन्होने एग्जाम दिया उन्होंने साझा किया है । अगर ऊपर दिए गये प्रशनों में से किसी भी प्रश्न का उत्तर गलत होता है तो आप हमे हमारे WhatsApp ग्रुप के एडमिन को मेसेज कर सकते है और उस प्रशन की जानकरी दे सकते है उसे समय पर ठीक कर दिया जायेगा I

इन्हें भी पढ़ें –

Leave a Comment