Rajasthan Reet Admit Card 2022 : रीट एडमिट कार्ड 2022 जारी यहां से करे डाउनलोड

Rajasthan Reet Admit Card 2022 : रीट एडमिट कार्ड 2022 जारी, यहां से करे डाउनलोड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (आरबीएसई), राजस्थान शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा (रीट) के एडमिट कार्ड 14 जुलाई, 2022 को शाम 04:00 बजे जारी करने जा रहा है। उम्मीदवार अपने संबंधित खातों में लॉगिन करके रीट प्रवेश पत्र वेबसाइट www.reetbser2022.in से डाउनलोड कर सकते हैं। रीट 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले लाखों उम्मीदवार राजस्थान रीट एडमिट कार्ड / कॉल लेटर की प्रतीक्षा कर रहे हैं। आरईईटी 2022 परीक्षा 23-24 जुलाई 2022 को क्रमशः लेवल -1 और लेवल -2 परीक्षा के लिए आयोजित की जाएगी।

आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICAL TELEGRAM चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Rajasthan Reet Admit Card 2022 : रीट एडमिट कार्ड 2022 जारी यहां से करे डाउनलोड

परीक्षा का नामराजस्थान रीट परीक्षा 2022
परीक्षा कराने वाली संस्थाराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
पद संख्या46500
परीक्षा स्तरराष्ट्रीय
कुल चरण*लिखित परीक्षा
*डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन
*मेडीकल जांच
आधिकारिक वेबसाइटwww.reetbser2022.in
Join Telegram GroupCLICK HERE

Rajasthan Reet Vacancy Details 2022

Post Name Vacancy
कक्षा 1 से 5 के शिक्षक Level-115000
कक्षा 6 से 8 के शिक्षक Level-231500

Rajasthan Reet Education Qualification 2022

A. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा

(जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत् । Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 2-year Diploma in Elementary Education (by whatever name known)

अथवा

B. न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उत्तीर्ण, जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानक और क्रियाविधि) विनियम, 2002 के अनुसार प्राप्त किया गया हो।

Senior Secondary (or its equivalent) with at least 45% marks and passed 2-year Diploma in Elementary Education (by whatever name known) in accordance with the NCTE (Recognition, Norms and Procedure) Regulation, 2002.

अथवा

C. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी.एल.एड.) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत् । C.

Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 4-year Bachelor of Elementary Education (B.EL.Ed).

अथवा

D. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में द्विवर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत् ।

Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 2-year Diploma in Education (Special Educaton).

अथवा

E. स्नातक एवं प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस भी नाम से जाना जाता हो) उत्तीर्ण । Graduation and two year Diploma in Elementary Education (by whatever name known) passed.

REET 2022 Application Fees

  • स्तर प्रथम – रूपये 550/
  • स्तर द्वितीय (REET-2021 के आवेदक) – कोई शुल्क नहीं
  • स्तर द्वितीय (REET-2021 के आवेदकों को छोड़कर) – रूपये 550/
  • दोनों स्तर के आवेदक हेतु -स्तर प्रथम (नवीन आवेदन) एवं स्तर द्वितीय (नवीन आवेदन) दोनों परीक्षाऐ (प्रत्येक लेवल / स्तर हेतु पृथक पृथक शैक्षणिक योग्यताऐं होना अनिवार्य है) – रूपये 750/
  • दोनों स्तर हेतु – स्तर प्रथम (पूर्व / नवीन आवेदन) एवं स्तर द्वितीय (पूर्व आवेदन) (दोनों परीक्षाऐं) – रूपये 200
रीट एडमिट कार्ड 2022 जारी यहां से करे डाउनलोड

RBSE REET 2022 Selection Process

स्टेजपरीक्षा
1.लिखित परीक्षा
2.डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन
3.मेडीकल जांच

Rajasthan REET Exam Date 2022

परीक्षा की दिनांक 23 व 24 जुलाई 2022 तथा परीक्षार्थियों की संख्या एवं विश्वसनीय परीक्षा केन्द्रों की उपलब्धतानुसार परीक्षा तिथियाँ उपरोक्त के साथ दिनांक 25 जुलाई 2022 एवं इसके पश्चात भी जारी रह सकती है।

  • समय : प्रथम पारी परीक्षा – प्रातः 10.00 बजे से 12.30 बजे तक
  • द्वितीय पारी परीक्षा – अपरान्ह 3.00 बजे से सांय 5.30 बजे तक

Rajasthan REET Syllabus 2022

LEVEL 1 SYLLABUS 2022CLICK HERE
LEVEL 2 SYLLABUS 2022CLICK HERE

Rajasthan Reet 2022 Important Dates

EventsDate
Apply Start From18-04-2022
Last Date to Apply05-06-2022
Exam Date23 or 24 July 2022

How to Download Reet Admit Card 2022

आरईईटी 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन चरणों का पालन करें:

  • नीचे दिए गए रीट एडमिट कार्ड 2022 लिंक पर क्लिक करें या वेबसाइट www.reetbser2022.in पर जाएं
  • रीट 2022 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
  • लॉगिन करने के लिए आवेदन या चालान संख्या, माता का नाम, जन्म तिथि, पासवर्ड और कैप्चा कोड जैसे विवरण दर्ज करें।
  • रीट एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें
  • रीट एडमिट कार्ड 2022 का प्रिंटआउट लेना न भूलें

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Join Telegram GroupCLICK HERE
Reet Admit Card 2022 Download (20-07-2022)CLICK HERE
APPLY ONLINECLICK HERE
OFFICIAL NOTIFICATIONCLICK HERE
Official WebsiteCLICK HERE
Join Whatsapp GroupCLICK HERE

Q. राजस्थान रीट परीक्षा 2022 के लिए आवेदन कब से कब तक होंगे?

Ans. राजस्थान रीट परीक्षा 2022 के लिए आवेदन 18/04/2022 से 18/05/2022 तक होंगे

Q. Rajasthan REET EXAM Date?

Ans. परीक्षा की दिनांक 23 व 24 जुलाई 2022 तथा परीक्षार्थियों की संख्या एवं विश्वसनीय परीक्षा केन्द्रों की उपलब्धतानुसार परीक्षा तिथियाँ उपरोक्त के साथ दिनांक 25 जुलाई 2022 एवं इसके पश्चात भी जारी रह सकती है।

इन्हे भी पढ़ें –

Leave a Comment