Rajasthan Police Constable Admit Card 2022 : यहां से करे डॉउनलोड राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड

Rajasthan Police Constable Admit Card 2022 : यहां से देखे राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड कांस्टेबल भर्ती 2021 के समस्त आवेदक अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल राजस्थान आड कॉन्सटे बुलरी एवं गृह रक्षा आरक्षी की भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा दिनांक 13.05.2022, 14.05.2022 15.05.2022 एवं 16.05.2022 को प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इस लेख के माध्यम से आपके साथ राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड साझा कर रहा हू

आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICAL TELEGRAM चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Rajasthan Police Constable Admit Card 2022 : यहां से करे डॉउनलोड राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड

परीक्षा का नामराजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2021
परीक्षा कराने वाली संस्थाराजस्थान पुलिस
परीक्षा स्तरराष्ट्रीय
कुल चरणलिखित परीक्षा (OMR based), पीएसटी, पीईटी, मेडिकल एग्जाम, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन
परीक्षा की भाषाहिंदी और अंग्रेजी
आधिकारिक वेबसाइटwww.police.rajasthan.gov.in

Rajasthan Police Constable Selection Process 2022

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा और चयन प्रक्रिया की बात करे तो ये निम्नलिखित है I

  • लिखित परीक्षा
  • पीएसटी, पीईटी
  • विशेष योग्यता एवं चालक पद की दक्षता परीक्षा
  • मेडिकल एग्जाम
  • डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन
govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Rajasthan Police Constable Exam Pattern 2022

लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र 150 अंकों का जिसमें वस्तुनिष्ठ (objective type) प्रकार के 150 प्रश्न होंगे तथा समयावधि 2 घन्टे की होगी। प्रत्येक प्रश्न के 01 अंक देय होंगे। गलत उत्तर देने पर प्रश्न के लिए निर्धारित अंक का 25% अंक काटा जायेगा। यह परीक्षा ऑफलाईन तथा ओ.एम.आर. आधारित (offline and OMR based) होगी। प्रश्न पत्र का पाठ्यक्रम, अंकों का विवरण एवं प्रत्येक भाग के प्रश्नों की संख्या निम्नानुसार होगी I

भाग विषयप्रश्नअंक
अ – विवेचना एंव तार्किक योग्यता तथा कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान6060
ब – सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक विषयों पर3535
स- महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराध एवं उनसे सम्बन्धित कानूनी प्रावधान / निमयों की जानकारी। (इससे सम्बन्धित कुछ जानकारी विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध कराई जायेगी)1010
स- राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल राजनीति एवं आर्थिक स्थिति इत्यादि4545
कुल150150

Rajasthan Police Constable Cut-Off Qualifying Marks Of Written Exam 2022

इस लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य, आर्थिक पिछडा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग व अति पिछडा वर्ग के अभ्यर्थियों को कुल 40 प्रतिशत प्राप्तांक, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति वर्ग के अभ्यर्थियों को कुल 36 प्रतिशत प्राप्तांक, समग्र रूप से लाना अनिवार्य है। ट्राईबल सब-प्लान क्षेत्र के स्थानीय अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक (minimum) सीमा लागू नहीं होगी।

लिखित परीक्षा के पश्चात प्रश्न-पत्र सम्बन्धी आपत्तियाँ आमन्त्रित करने हेतु पृथक से सूचित किया जावेगा। लिखित परीक्षा में पदवार / वर्गवार / महिला/पुरूष रिक्तियों के पांचगुणा अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया जायेगा जिसकी सूचना एवं परिणाम वेबसाईट www.police.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकेगी एवं सम्बन्धित जिला / यूनिट / बटालियन के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा की जाएगी। लिखित परीक्षा के प्राप्तांक अन्तिम चयन के लिए सम्मिलित किए जाएंगे।

Rajasthan Police Constable Physical Standard Test/PST Details 2022

मापदण्ड पुरुष महिला
ऊंचाई (Height)168 CMS152 CMS
सीना (Chest) (केवल पुरुषों के लिए)81-86 CMSNA
न्यूनतम वजन (केवल महिलाओं के लिए)NA47.5 KG

नोट –

  1. यदि सामान्य क्षेत्र के लिए उपरोक्त वर्णित शारीरिक मापदण्डों के अनुसार अनुसूचित जाति / अनसूचित जनजाति के अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होते हैं तो उन्हें ऊंचाई व सीने में 5 से.मी. की छूट देय होगी।
  2. पहाडी एवं आदिवासी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम, 1989 के नियम-14 (2) के अन्तर्गत मापदण्ड होंगे।
  3. समस्त महिला अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित न्यूनतम उंचाई 152 से.मी. में किसी प्रकार की छूट देय नहीं होगी।
govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Rajasthan Police Constable Physical Efficiency Test/PET Details 2022

सभी अभ्यार्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने के लिए 5 किलो मीटर दौड़ निम्नासार समय सीमा में पूरा किया जाना आवश्यक है –

पद नामपुरुषमहिलाभूतपूर्व सैनिकट्राईबल सब-प्लान क्षेत्र के
अनु.जाति / अनु. जन जाति
अंक
कांस्टेबल सामान्य/
पुलिस दूरसंचार
25 MIN35 MIN30 MIN30 MIN 30
कांस्टेबल चालक/
कांस्टेबल बैंड
25 MIN35 MIN30 MIN30 MIN20

नोट : –

  1. शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ हेतु केवल एक ही अवसर प्रदान किया जायेगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कोई अपील दायर करने का अवसर देय नहीं होगा।
  2. उक्त शारीरिक दक्षता परीक्षा में निर्धारित समय अवधि में दौड़ पूर्ण नहीं करने पर अभ्यर्थियों को अनुत्तीर्ण मानते हुये भर्ती की अग्रिम प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जायेगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक अन्तिम चयन के लिए सम्मिलित किये जायेंगे।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
RAJASTHAN POLICE CONSTABLE ADMIT CARDCLICK HERE
Rajasthan Police Constable 2 July
Exam Date/City Check Link
CLICK HERE
APPLY ONLINECLICK HERE
DOWNLOAD NOTIFICATIONCLICK HERE
DOWNLOAD SYLLABUSCLICK HERE
JOIN OUR TELEGRAM CHANNELCLICK HERE

Q. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2022 की परीक्षा कब होंगी?

Ans. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल राजस्थान आड कॉन्सटेबुलरी एवं गृह रक्षा आरक्षी की भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा दिनांक 13.05.2022, 14.05.2022 15.05.2022 एवं 16.05.2022 को प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

Q. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2022 की परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?

Ans. लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र 150 अंकों का जिसमें वस्तुनिष्ठ (objective type) प्रकार के 150 प्रश्न होंगे तथा समयावधि 2 घन्टे की होगी।

इन्हें भी पढ़ें-

Leave a Comment