Telegram Group

WhatsApp Group

Advertisements

Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2022 | RSMSSB प्रयोगशाला सहायक के पदों पर भर्ती नोटीफिकेशन जारी

Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2022 | RSMSSB प्रयोगशाला सहायक के पदों पर भर्ती नोटीफिकेशन जारी जो भर्ती परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे 25 मार्च 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी जैसे पात्रता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम और अन्य जानकारी के लिए विज्ञापन पढ़कर ही आवेदन करें ।

आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICAL TELEGRAM चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।

Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2022 | RSMSSB प्रयोगशाला सहायक के पदों पर भर्ती नोटीफिकेशन जारी

परीक्षा का नामराजस्थान प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2022
परीक्षा कराने वाली संस्थाराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
पद संख्या1012
परीक्षा स्तरराष्ट्रीय
कुल चरण* लिखित परीक्षा
* डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन
परीक्षा की भाषाहिन्दी और अंग्रेजी
आधिकारिक वेबसाइटrsmssb.rajasthan.gov.in
Join Telegram GroupCLICK HERE

Rajasthan Lab Assistant Vacancy Details 2022

Rajasthan Lab Assistant Vacancy Details 2022

Rajasthan Lab Assistant Updated Vacancy 2022

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रयोगशाला सहायक संयुक्त सीधी भर्ती-2022 के लिये विज्ञापन संख्या 04/2022 दिनांक 16.03.2022 को जारी किया गया था। उक्त विज्ञापन में माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) के गैर अनुसूचित क्षेत्र के पदों के वर्गीकरण में अनुसूचित जनजाति (पुरूष) के बैकलॉग के 06 पद सम्मिलित करने पर अनुसूचित जनजाति (पुरूष) वर्ग के 18 के स्थान पर 24 पद आरक्षित है। इस प्रकार माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) के गैर अनुसूचित क्षेत्र के कुल पद 218 है। अनुसूचित क्षेत्र के पदों में कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के प्रयोगशाला सहायक (भूगोल) के कुल पद 05 के स्थान पर 10 पद एवं प्रयोगशाला सहायक (गृह विज्ञान) के कुल पद 02 के स्थान पर 04 पद को शामिल करते हुये प्रयोगशाला सहायक संयुक्त सीधी भर्ती-2022 के अन्तर्गत विज्ञापित पदों का वर्गीकरण पुनः निम्नानुसार जारी किया जा रहा है :

Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2022 Education Qualification, Eligibility

पद कोड-1 माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) के लिये :

वैकल्पिक विषयों के रूप में निम्नलिखित विषयों में से कम से कम तीन विषयों के साथ सीनियर सैकण्डरी सूक्ष्मजीव-विज्ञान, जैव-प्रौद्योगिकी, जैव रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित

और

देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान

पद कोड-2 से 5 प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) व कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) के लिये

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषय के साथ सीनियर सैकण्डरी या उसके समतुल्य परीक्षा

और देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

पद कोड-6 प्रयोगशाला सहायक (भूगोल) के लिये :

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भूगोल विषय के साथ सीनियर सैकण्डरी या उसके समतुल्य परीक्षा

और

देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

पद कोड-7 प्रयोगशाला सहायक (गृह विज्ञान) के लिये :

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गृह विज्ञान विषय के साथ सीनियर सैकण्डरी या उसके समतुल्य परीक्षा

और देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान

संपूर्ण जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़े

Rajasthan Lab Assistant Age Limit 2022

आवेदक 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो, संपूर्ण जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़े

Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2022 Application Fees

  • सामान्य वर्ग व कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु -रूपये 450
  • राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु – रूपये 350
  • समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु रूपये 250/-
  • कार्मिक विभाग के परिपत्र क्रमांक प.8 (3) कार्मिक / क-2 / 18 दिनांक 02.05.2018 के अनुसार सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है, के लिये अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क रूपये 250 / – देय है।

Rajasthan Lab Assistant Selection Process 2022

स्टेजपरीक्षा
1.लिखित परीक्षा
2. डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन
3.Merit

Rajasthan Lab Assistant Salary 2022

राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतन आयोग के अनुसार प्रयोगशाला सहायक का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-8 निर्धारित है। कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-5 निर्धारित है। परिवीक्षा काल में मासिक नियत पारिश्रामिक राज्य सरकार के आदेशानुसार देय होगा।

How To apply Rajasthan Lab Assistant Online Form 2022

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करे I
  • फिर रिक्रूटमेंट वाले सेक्शन पर क्लिक करें I
  • उसके बाद राजस्थान प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2022 अप्लाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करे I
  • उसके बाद अपनी पूरी जानकारी जो पूछी गई वो फिल करे I
  • फॉर्म फिल करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करके सबमिट करे I
  • उसके बाद फॉर्म का प्रिंट निकल कर रख ले I

Rajasthan Lab Assistant Exam Pattern 2022

प्रश्न-पत्रअंकअधिकतम अंकसमय
Part A : –
सामान्य ज्ञान (राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति, परम्पराऐं,
विरासत एवं राजस्थान का भूगोल)

Part B :-
जीव विज्ञान (Biology), भौतिक विज्ञान (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry)
100




200
300 अंक3 घंटे

Rajasthan Lab Assistant Reject Form Details 2022

Rajasthan Lab Assistant Reject Form Details 2022CLICK HERE
Exam Date28-30 June 2022

Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2022 Important Links

Apply OnlineCLICK HERE
APPLY START 25/03/2022
Last Date 25/04/2022
Official NotificationCLICK HERE
Updated Vacancy PDFCLICK HERE
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in
Join Telegram GroupCLICK HERE
Join Whatsapp GroupCLICK HERE

F.A.Q Related To Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2022

Q. राजस्थान प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2022 के लिए आवेदन कब से कब तक होंगे?

Ans. 25/03/2022 से 25/04/2022 तक होंगे

Q. राजस्थान प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2022 के परीक्षा कब होंगे?

Ans. बोर्ड द्वारा प्रयोगशाला सहायक के उक्त पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा दिनांक 28 एवं 29 जुन 2022 को आवंटित परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित करवाई जायेगी।

Q. क्या राजस्थान प्रयोगशाला परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी?

Ans. प्रत्येक गलत उत्तर के लिये 1/3 भाग ऋणात्मक अंकन (Negative Marking) किया जायेगा।

इन्हे भी पढ़ें –

Leave a Comment