Advertisements

Rajasthan Forest Guard Answer Key 2022 Exam Held on 6 Nov 2022

Rajasthan Forest Guard Answer Key 2022 Exam Held on 6 Nov 2022 | Rajasthan Forest Guard All Shift Answer Key 2022 | RSMSSB Forest Guard Answer Key 2022

Rajasthan Forest Guard Answer Key 2022 Exam Held on 6 Nov 2022

परीक्षा का नामराजस्थान वनपाल और वनरक्षक भर्ती 2022
परीक्षा कराने वाली संस्थाराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
पद संख्या2399
परीक्षा स्तरराष्ट्रीय
कुल चरण* लिखित परीक्षा
* शारीरिक दक्षता परीक्षा
* इंटरव्यू
* मेडीकल जांच
परीक्षा की भाषाहिन्दी और अंग्रेजी
आधिकारिक वेबसाइटrsmssb.rajasthan.gov.in
Join Telegram GroupCLICK HERE

Rajasthan Forest Guard Vacancy Details 2022

Post NameVacancy
Forester (TSP)20
Forester (NON-TSP)79
Forest Guard (TSP)479
Forest Guard (NON-TSP)1821

Rajasthan Forest Guard Recruitment Age Limit 2022

आयु: वनपाल : आवेदक 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो

वनरक्षक आवेदक 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 24 वर्ष का नहीं हुआ हो

आयु में छूट के अनुसार जानकारी के लिए आवेदक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़े

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2022 Application Fees

  • सामान्य वर्ग व कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु -रूपये 450
  • राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु – रूपये 350
  • समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु रूपये 250/-
  • कार्मिक विभाग के परिपत्र क्रमांक प.8 (3) कार्मिक / क-2 / 18 दिनांक 02.05.2018 के अनुसार सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है, के लिये अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क रूपये 250 / – देय है।

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2022 Education Qualification, Eligibility

  1. वनपाल के लिए- (i) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से या केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सीनियर सैकण्डरी (10+2) या सरकार द्वारा उसके समतुल्य घोषित परीक्षा उत्तीर्ण (ii) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

2. वनरक्षक के लिए:- (i) किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से माध्यमिक या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण (ii) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान। जो व्यक्ति पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की परीक्षा में उपस्थित हुआ है या सम्मिलित हो रहा हो, जो इन नियमों में उल्लिखित पद के लिए शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता है या सीधी भर्ती के लिए वनपाल एवं वनरक्षक पद के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा लेकिन वह / उसे उपयुक्त चयन एजेंसी को अपेक्षित शैक्षिक योग्यता प्राप्त करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा:

  • मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने से पहले, जहां लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के दो चरणों के माध्यम से चयन किया जाता है, 2. साक्षात्कार में उपस्थित होने से पहले जहां लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाता है।
  • लिखित परीक्षा या साक्षात्कार में उपस्थित होने से पहल जहाँ केवल लिखित परीक्षा या केवल साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाना है.

Rajasthan Forest Guard Selection Process 2022

स्टेजपरीक्षा
1.लिखित परीक्षा
2.शारीरिक दक्षता परीक्षा
3.इंटरव्यू
4.मेडीकल जांच

Rajasthan Forest Guard Salary 2022

राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतनमान के अनुसार पशुधन सहायक पद हेतु पे मैट्रिक्स लेवल 8 एवं वेतनमान 21,700-69,100/- निर्धारित किया गया है। परिवीक्षा काल में मासिक नियत पारिश्रामिक राज्य सरकार के आदेशानुसार देय होगा।

Rajasthan Forest Guard Answer Key 2022 Exam Held on 6 Nov 2022

Rajasthan Forest Guard 1st Shift Question Paper & Answer Key 2022CLICK HERE
Rajasthan Forest Guard 2nd Shift Question Paper & Answer Key 2022CLICK HERE

Rajasthan Forest Guard Recruitment Important Link 2022

Official New NotificationCLICK HERE
Official Old NotificationCLICK HERE
Official WebsiteCLICK HERE
Join Telegram GroupCLICK HERE
Join Whatsapp GroupCLICK HERE

F.A.Q Related to Rajasthan Forest Guard 2022

राजस्थान वनपाल और वनरक्षक भर्ती के परीक्षा कब होंगे?

6 Nov 2022

इन्हे भी पढ़ें –

Leave a Comment