Low Cibil Score Personal Loan 2023: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में कभी कभी ऐसी परेशानियाँ सामने आ जाती है कि उनको पूरा करने के लिए हमारे पास पर्याप्त पैसे नहीं होते और उनको पूरा करने के लिए हमे लोन लेने की जरूरत पड़ती है, लेकिन कोई भी बैंक या फाइनेंशियल कंपनी लोन देने से पहले व्यक्ति का सीबील चैक करती है। अगर आपका सीबील स्कोर अच्छा नहीं होगा तो कोई भी बैंक आपको लोन नहीं देगा । तो ऐसी स्थिति में आप क्या करें आइए जानते हैं।
Table of Contents
Low Cibil Score क्या होता है ?
- Cibil Score व्यक्ति का एक क्रेडिट कोड होता है, जो उसकी आर्थिक स्थिति को दिखाता है।
- ये लोन लेने की क्षमता ओर भुगतान करने की क्षमता को दिखाता है।
- यह सीबील 300 से 900 अंकों की एक श्रेणी होती है।
- 750 के आसपास स्कोर वाले को कोई भी आसानी से लोन दे देता है।
- आपके द्वारा क्रेडिट कार्ड से किये हुए लेन देन का सारा लेखा फाइनेंशियल कंपनी के पास होता है , जो ये चैक करती है कि आप उधार लिए समान का भुगतान कितने समय में करते हैं अथवा करते हैं भी या नहीं।
NBFC से लोन ले कम सीबील वाले
अगर आपका भी सीबील स्कोर कम है तो आप भी NBFC से लोन आसानी से ले सकते है। NBFC कंपनी गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी होती है। जो आपको काफी आसानी से लोन देने में सक्षम होती है। लेकिन ये कंपनी बैंक की अपेक्षा ब्याज दर ज्यादा वसूल करती हैं। परंतु इनसे लोन लेना काफी आसान हो जाता है।
LOAN APP से लें लोन
कम सीबील स्कोर वाले व्यक्ति गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध एप के जरिए भी लोन ले सकते हैं। आप प्ले स्टोर से एप अपने मोबाईल में इंस्टॉल करले और लोन के लिए आवेदन करदें। इसके लिए आपको किसी भी गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती। इसमें भी आपको ब्याज दर ज्यादा देनी पड़ती है पर ये loan resourse कंपनी मिनटों में आपके आवेदन को अप्रूव कर देती हैं। और साथ ही लोन लेने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती।
Low Cibil Score Personal Loanलेने के लिए योग्यताएं
- आपकी उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
- आपके पास आय का कोई स्त्रोत होना चाहिए।
- अपना किसी बैंक में खाता होना चाहिए।
Low Cibil Score Personal Loan के दस्तावेज
- कम सीबील स्कोर वाले लोन लेने के लिए केवल KYC दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
- साथ ही साथ एक सेल्फ़ी की आवश्यकता होती है।
Low Cibil Score Personal Loan के लिए मुख्य तथ्य
- कम सीबील होने पर अगर आप लोन लेना चाहते है तो आपको 36% से 40% तक ब्याज दर चुकानी पड़ सकती है।
- यहाँ प्रोसेसिंग शुल्क 4% तक वसूल किया जाता है।
- अगर आपका सीबील स्कोर कम है तो आपको हेंडलिंग शुल्क देना पड़ता है, साथ ही साथ लेट भुगतान पर पेनल्टी भी देनी पड़ती है।
Low Cibil Score Personal Loan के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले मोबाईल में एप को डाउनलोड करले।
- अब इस एप में आपको अपना मोबाईल नंबर रजिस्टर करना होगा। साथ ही साथ KYC दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- अब ये आपको Instant Loan Without Cibil देती है, आप अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन ऑफर चुन सकते हैं।
- इसके बाद मांगी गई बैंक डिटेल्स को इसमे भरदे ।
- इसके बाद मांगी गई राशि कुछ ही देर में आपके कहते में जमा करदी जाये।
Important Links
Low Cibil Score Personal Loan | APPLY FOR LOAN |
Check Latest Updates | NEWS |