Advertisements

Lithium Reserve India; 3,384 अरब का खजाना! जानिए- किस काम आता है Lithium जिसका भंडार जम्मू-कश्मीर में मिला है Lithium Reserve

Lithium Reserve India; 3,384 अरब का खजाना! जानिए- किस काम आता है Lithium जिसका भंडार जम्मू-कश्मीर में मिला है Lithium Reserve | Lithium kya hai | Lithium Uses | Lithium Kya Hai in Hindi | Lithium Prices in India | Lihium Prices in India

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Lithium Reserve India

भारत में पहली बार जम्मू और कश्मीर में 59 लाख टन लिथियम का भंडार मिला है. भारत सरकार के खनन मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) ने जम्मू एवं कश्मीर में रियासी जिले के सलाल-हैमाना इलाके में 59 लाख टन लिथियम संसाधन (जी3) की पहली बार पुष्टि की है.

लिथियम क्यों है महत्वपूर्ण?

लिथियम एक धातु है, जिसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी को बनाने में किया जाता है. मोदी सरकार देश में पब्लिक और प्राइवेट ट्रांसपोर्ट दोनों क्षेत्र में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर फोकस कर रही है. खास तौर पर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों को अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल पर निर्भर बनाने की योजना है. इसके लिए लिथियम भंडार का होना बहुत जरूरी है.

Advertisements

वर्तमान में चीन और ऑस्ट्रेलिया दुनियाभर में लिथियम के बड़े सप्लायर हैं. अपने विशाल लिथियम भंडार के चलते ये अपनी मनमानी भी करते हैं. अब भारत में भी लिथियम भंडार का पता चलने के बाद इनकी बादशाहत पर असर पड़ना तय है.

लिथियम की कीमत?

लिथियम की कीमत वैरी करती है. जैसे शेयर मार्केट में हर दिन किसी कंपनी के शेयर की वैल्यू तय होती है, उसकी तरह के कमोडिटी मार्केट है. इस मार्केट में मेटल की वैल्यू तय होती है. खबर लिखते वक्त Lithium की वैल्यू प्रति टन 472500 युआन (लगभग 57,36,119 रुपये) थी.

इस हिसाब से एक टन लिथियम की भारतीय रुपये में कीमत 57.36 लाख रुपये होती है. भारत में 59 लाख टन लिथियम का भंडार मिला है. यानी इसकी वैल्यू आज के वक्त में 33,84,31,021 लाख रुपये (3,384 अरब रुपये) होगी. ये कीमत आज के रेट पर है. ग्लोबल मार्केट के साथ इसकी कीमत हर वक्त बदलती रहती है

लिथियम में कौन है आगे?

लिथियम प्रोडक्शन के मामले में ऑस्ट्रेलिया सबसे ऊपर है. साल 2021 के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर का 52 परसेंट लिथियम ऑस्ट्रेलिया प्रोड्यूस करता है. दूसरे नंबर पर चिली है, जिसकी हिस्सेदारी 24.5 परसेंट है. तीसरे नंबर पर चीन है, जो 13.2 परसेंट लिथियम प्रोड्यूस करता है. ये तीन देश ही दुनियाभर का 90 परसेंट लिथियम प्रोड्यूस करते हैं.

लिथियम की परमाणु संख्या कितनी होती है?

3

लिथियम 7 का परमाणु द्रव्यमान क्यों है?

द्रव्यमान संख्या एक परमाणु में प्रोटॉन और न्यूट्रॉन की संख्या का योग है। नोट: लिथियम आयन के 3 परमाणु क्रमांक होते हैं। एक तटस्थ लिथियम परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या तीन होती है।

लिथियम में 4 न्यूट्रॉन क्यों होते हैं?

न्यूट्रॉन या इलेक्ट्रॉनों की संख्या के बावजूद एक लिथियम परमाणु के नाभिक में 3 प्रोटॉन होते हैं। ध्यान दें कि क्योंकि लिथियम परमाणु में हमेशा 3 प्रोटॉन होते हैं, लिथियम का परमाणु क्रमांक हमेशा 3 होता है । हालाँकि, 3 न्यूट्रॉन वाले समस्थानिक में द्रव्यमान संख्या 6 और 4 न्यूट्रॉन वाले समस्थानिक में 7 होती है।

लिथियम क्या है?

लिथियम एक रासायनिक तत्व है। साधारण परिस्थितियों में यह प्रकृति की सबसे हल्की धातु और सबसे कम घनत्व-वाला ठोस पदार्थ है। रासायनिक दृष्टि से यह क्षार धातु समूह का सदस्य है और अन्य क्षार धातुओं की तरह अत्यंत अभिक्रियाशील है, यानि अन्य पदार्थों के साथ तेज़ी से रासायनिक अभिक्रिया कर लेता है।

Leave a Comment