Advertisements

DRDO Tech-A Practice Set-1 : DRDO Tech-A फिटर, ग्राइंडर, मशीनिस्ट, मैकेनिक डीजल, ऑटोमोबाइल, टर्नर, वेल्डर ट्रेड के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न

DRDO Tech-A Practice Set-1 : DRDO Tech-A फिटर, ग्राइंडर, मशीनिस्ट, मैकेनिक डीजल, ऑटोमोबाइल, टर्नर, वेल्डर ट्रेड के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न

ट्रेड के 80 प्रश्न TECH-A में पूछे जाएंगे

जैसा की आपको पता है DRDO द्वारा Ceptam–10 भर्ती का अयोजन किया जायेगा और इस परीक्षा की तैयारी अभी से ही शुरू करने पर आपको सफलता मिलेगी, इस कारणवश आपकी परीक्षा तैयारी बनाए रखने और आपको इस परीक्षा में सफल बनाने के लिए हमने डेली प्रैक्टिस पेपर सेट का आयोजन किया |

इस लेख के मध्यम से आपके साथ Tech-A ट्रेड के महत्वपूर्ण प्रश्न का सेट- 1 जो की परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है । आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICAL TELEGRAM चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

DRDO Tech-A Practice Set-1 : DRDO Tech-A फिटर, ग्राइंडर, मशीनिस्ट, मैकेनिक डीजल, ऑटोमोबाइल, टर्नर, वेल्डर ट्रेड के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न

Q. खराद की मशीन पर अनियत आकार के कृत्यक को थामे रखने के लिए निम्न में से किस प्रकार के चक का प्रयोग किया जाना चाहिए

1) त्रिजबड़ा अथवा सार्वत्रिक चक

(2) स्वतंत्र अथवा 4 जबड़ा चक

(3) कोलेट चक

(4) चुंबकीय चक

Ans. 2

Q. निम्न में से कौन-सी विधि कैपिलरी क्रिया पर आधारित है?

(1) प्रतिरोध वेल्डन

(2) थर्मिट वेल्डन

(3) सोल्डरन

(4) आसंजक बंधन

Ans. 3

Q. 16 मिलीमीटर व्यास के 4 सुराख बरमाने के लिए मशीनन समय की गणना करें, जिनमें से प्रत्येक निम्न डाटा के फ्लेज पर होगा। फ्लैंज की मोटाई = 30 मिलीमीटर, कर्तन गति = 22 m/min., प्रभरण = 0.2 mm/rev:

(1) 1 मिनट

(2) 1.47 मिनट

(3) 2.47 मिनट

(4) इनमें से कोई नहीं

Ans. 2

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q. कोई भी वस्तु जिसे ऊर्ध्वाधर समतल (वीपी) के पीछे और क्षैतिज समतल (एचपी) के नीचे रखा जाता है, वह निम्न में होती है

(1) चौथा वृत्त पाद

(2) तीसरा वृत्त पाद

(3) पहला वृत्त पाद

(4) दूसरा वृत्त पाद

Ans. 2

Q. तिरछी सतह ऐसी सतह होती है जोः

(1) PP की तरफ आनत होती है।

(2) HP की तरफ आनत होती है।

(3) VP की तरफ आनत होती है।

(4) HP. VP और PP की तरफ आनत होती है।

Ans. 4

Q. कौन-सा अक्षर कठोर ग्रेड अपघर्षण पहिये का परिचायक है?

(1) A से H तक

(2) Q से Z तक

(3) से P तक

(4) A से K तक

Ans. 2

Q. एक अपघर्षण पहिया आगे वर्णित के अनुसार विशिष्टीकृत है W-A-60 M-V-22: प्रतीक M निम्न का परिचायक है:

(1) ग्रिट का आकार

(2) ग्रेड

(3) संरचना

(4) बंधन कोटि

Ans. 2

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q. यदि वाट में ‘W’ विद्युत है, वोल्टों में v वोल्टता है और I ऐम्पीयर में धारा है तो निम्न में से कौन-सा संबंध सही है?

(1) V=W.T

(2) T=W.V

(3) W=V.I

(4) W=V/I

Ans. 1

Q. भारतीय मानक विशिष्टियों के अनुसार 70H7gs8का अर्थ है

1. वास्तविक आकार 70mm है।

2. छिद्र के लिए सहिष्णुता ग्रेड 7 है

3. शेफ्ट के लिए सहिष्णुता ग्रेड 8 है

उक्त कथनों में से कौन-सा कथन सही है?

(1) 1 तथा 2

(2) 1 तथा 3

(3) 2 तथा 3

(4) 1, 2 तथा 3

Ans. 3

Q. स्थल प्रतिरोध वेल्डन निम्न के साथ प्रचालित होता

(1) न्यून धारा और उच्च वोल्टता

(2) उच्च धारा और न्यून वोल्टता

(3) निम्न थारा और न्यून वोल्टता

(4) उच्च धारा और उच्च वोल्टता

Ans. 2

Q. आर्क वेल्डन में विद्युत धारा मान निम्न द्वारा तय किया जाता है:

(1) प्लेट की मोटाई

(2) यात्रा की चाल

(3) इलेक्ट्रोड का आकार

(4) वेल्डित लंबाई

Ans. 3

Q. 50mm व्यास की एक छड़ को 20m/min की कर्तन चाल पर खराद पर खरादन किया जाना है। अपेक्षित स्पिंडल चाल लगभग निम्न होनी चाहिए (सन्निकट):

1) 105 rpm

(2) 121 rpm

(3) 128 rpm

(4) इनमें से कोई नहीं

Ans. 3

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

DRDO Tech-A फिटर, ग्राइंडर, मशीनिस्ट, मैकेनिक डीजल, ऑटोमोबाइल, टर्नर, वेल्डर ट्रेड के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न

Q. निम्न पर ऋणात्मक रेक का प्रावधान किया जाता है:

(1) HSS औजार

(2) कार्बाइड औजार

(3) ढलवां लोहा औजार

(4) मृदु इस्पात औजार

Ans. 2

Q. टेपरित शैंक के अंत में उपलब्ध कराए जाने वाले आयताकार अनुप्रस्थ परिच्छेद का चपटा हिस्सा कहलाता है:

(1) ग्रीवा

(2) शैक

(3) पुच्छ

(4) पार्श्व

Ans. 3

Q. धूसर ढलवाँ लौह, निम्न कार्बन स्टील मैग्नीशियम मिश्र धातु एवं मॉनल धातु की मशीननीयता का क्रम है

(1) मैग्नीशियम ऐलॉय (मिश्र धातु) धूसर ढलवाँ लोहा निम्न कार्बन स्टील > मॉनल धातु

(2) मैग्नीशियम ऐलॉय > मॉनल धातु निम्न कार्बन स्टील धूसर ढलवाँ लोहा

(3) घूसर ढलवाँ लोहा मैग्नीशियम ऐलॉय निम्न कार्बन स्टील > मीनल चातु

(4) धूसर ढलवाँ लोहा निम्न कार्बन स्टील मैग्नीशियम ऐलॉय मॉनल धातु

Ans. 1

Q. घर्षण गुणांक निम्न पर निर्भर करता है:

(1) निकाय का भार

(2) संपर्क क्षेत्र

(3) सतह की विशिष्टताएं

(4) सतह का आनति कोण

Ans. 3

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q. पात फोर्जन में फोर्जन इनमें से किसे गिरा कर किया जाता है

(1) उच्च वेग पर कार्य के टुकड़े को

(2) उच्च वेग पर हथौड़े को

(3) उच्च वेग पर ठप्पे सहित हथौड़े को

(4) हथौड़े से हथौड़े पर भार वांच्छित संघात उत्पन्न करता है।

Ans. 3

Q. गियर के पति की प्रोफाइल की जांच निम्न द्वारा की जा सकती है

(1) साइन बार

(2) माइक्रोमीटर

(3) प्रकाशिक पाइरोमीटर

(4) प्रकाशिक प्रोजेक्टर

Ans. 4

Q. कार्यशाला में V-ब्लाक का प्रयोग निम्न की जांच करने के लिए किया जाता है:

(1) कृत्यक की गोलाई

(2) अंडाकार कृत्यक की विमाएं

(3) सतही रुक्षता

(4) कृत्यक पर टेपर

Ans. 1

Q. तिरछी कर्तन प्रणाली में, चिप की मोटाई होती है

(1) बीच में अधिकतम

(2) पार्श्व में न्यूनतम

(3) बीच में न्यूनतम

(4) सर्वत्र एकसमान

Ans. 1

Q. बिजली से लगी आग के लिए प्रयुक्त अग्निहोता है

(1) CTC अग्निशामक

(2) CO2 अग्निशामक

(3) दो गैलन सोडा झाग अग्निशामक

(4) मैथिल ब्रोमाइड अग्निशामक

Ans. 1

Q. एकसमान विशिष्टताओं वाले दो शान पहिये अलग-अलग व्यास होने पर अलग-अलग तरह का व्यवहार करते हैं क्योंकि:

(1) जैसे-जैसे व्यास बढ़ता है, पहिया मृदु प्रतीत होता है क्योंकि प्रतिग्रिट औसत बल बढ़ जाता है,

(2) जैसे-जैसे व्यास घटता है, पहिया मृदु प्रतीत होता है क्योंकि प्रतिग्रिट औसत बल बढ़ जाता है

(3) जैसे-जैसे व्यास बढ़ता है, सामग्री हटाने की दर बढ़ जाती है।

(4) जैसे-जैसे व्यास घटता है, सक्रिय दानों का संकेन्द्रण घट जाता है।

Ans. 2

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Q. केन्द्रीय विदक (Centre Punch )का विवन छोर निम्न कोण पर भू-संपर्कित किया जाता है

(1) 100°

(2) 90°

(3) 70° से 90° तक

(4) 90° से 100° तक

Ans. Comment your Answer in comment section

सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Telegram GroupCLICK HERE
DRDO STA-B / TECH-A Practice Paper SetCLICK HERE
SSC MTS Pratice Paper SetCLICK HERE
Delhi Police Practice Paper SetCLICK HERE
Latest Job UpdatesCLICK HERE
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Whatsapp GroupCLICK HERE

इस वेबसाईट पर आपको डेली प्रैक्टिस सेट उपलब्ध कराया जाएगा इसलिए रेगुलर विजिट करते रहे और टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर लें ।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, DRDO CEPTAM-10 की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु Govjobresult.in को बुकमार्क जरूर करें ओर ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करे

Disclaimer –

यह पेपर सिर्फ Revision के उद्देश से शेयर किया गया है । अगर ऊपर दिए गये प्रशनों में से किसी भी प्रशन का उत्तर गलत होता है तो आप हमे हमारे WhatsApp ग्रुप के एडमिन को मेसेज कर सकते है और उस प्रशन की जानकरी दे सकते है उसे समय पर ठीक कर दिया जायेगा I

इन्हें भी पढ़ें –

Leave a Comment