Advertisements

[HCM] Delhi Police Head Constable Ministerial Syllabus Exam Pattern In Hindi 2022 | दिल्ली पुलिस एचसीम सिलेब्स एग्जाम पैटर्न 2022

Delhi Police Head Constable Ministerial Syllabus Exam Pattern In Hindi 2022 | दिल्ली पुलिस एचसीम सिलेब्स एग्जाम पैटर्न 2022 इस लेख के माध्यम से आपके साथ में Delhi Police Head Constable Ministerial परीक्षा 2022 का सिलेब्स, एग्जाम पैटर्न फिजिकल टेस्ट कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट, कंप्यूटर फॉर्मेटिंग टेस्ट पैटर्न साझा कर रहा हूं जिसकी मदद से आप होने वाली परीक्षा में इस सिलेबस के अनुसार असानी से तैयारी कर सकंगे I

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल परीक्षा की तैयारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें

इस लेख के माध्यम से आपके साथ Delhi Police Head Constable Ministerial Vacancy Details 2022 | Delhi Police Head Constable Ministerial Eligibility 2022 | Delhi Police Head Constable Ministerial Exam Pattern 2022 | Delhi Police Head Constable Ministerial Selection Process 2022 | Delhi Police Head Constable Ministerial Syllabus 2022 | Delhi Police Head Constable Ministerial Physical Test Details | Delhi Police HCM Syllabus 2022 सबकुछ साझा किया गया है I

आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICAL TELEGRAM चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।

Table of Contents

Delhi Police Head Constable Ministerial Recruitment 2022

परीक्षा का नामदिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल भर्ती
परीक्षा कराने वाली संस्थाStaff Selection Commision
परीक्षा स्तरराष्ट्रीय
कुल चरण*लिखित परीक्षा
*फिजिकल टेस्ट
*कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट
*कंप्यूटर फॉर्मेटिंग टेस्ट
*डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन
*मेडीकल जांच
परीक्षा की भाषाहिंदी और अंग्रेजी
आधिकारिक वेबसाइटwww.delhipolice.nic.in
Join Telegram GroupCLICK HERE

Delhi Police Head Constable Ministerial Selection Process 2022

स्टेजपरीक्षाअधिकतम अंक
1.लिखित परीक्षा100 अंक
2.फिजिकल टेस्टक्वालीफाइंग
3.कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट25 अंक
4.कंप्यूटर फॉर्मेटिंग टेस्टक्वालीफाइंग
5.डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन
6.मेडीकल जांच

Delhi Police Head Constable Ministerial Syllabus Exam Pattern In Hindi 2022

इस लेख के माध्यम से आपके साथ में Delhi Police Head Constable Ministerial परीक्षा 2022 का सिलेब्स, एग्जाम पैटर्न फिजिकल टेस्ट कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट, कंप्यूटर फॉर्मेटिंग टेस्ट पैटर्न साझा कर रहा हूं जिसकी मदद से आप होने वाली परीक्षा में इस सिलेबस के अनुसार असानी से तैयारी कर सकंगे I

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल परीक्षा की तैयारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Delhi Police Head Constable Ministerial Exam Pattern 2022

  • कम्प्यूटर आधारित परीक्षा-वस्तुनिष्ठ प्रकार: सभी उम्मीदवारों को निम्नलिखित विषयों पर कम्प्यूटर आधारित परीक्षा से गुजरना होगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी
  • भाग-घ को छोड़कर कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र केवल हिंदी और अंग्रेजी में होंगे।
  • परीक्षा में 100 प्रश्न 100 अंक के पूछे जाएंगे
  • जिसे करने के लिए आपको 90 मिनट का समय निर्धारित किया गया है
विषयप्रश्न की संख्याअधिकतम अंक
भाग कGeneral Awareness सामान्य जागरूकता2020
भाग खQuantative Aptitute मात्रात्मक अभिरूचि (बुनियादी अंकगणितीय कौशल)2020
भाग गGeneral Intelligence सामान्य बुद्धिमत्ता2525
भाग घ English Language अंग्रेजी भाषा (बुनियादी ज्ञान)2525
भाग ड़Computer कम्प्यूटर मौलिक ज्ञान, एमएस एक्सल, एमएस वर्ड, कम्यूनिकेशन, इंटरनेट, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू और वेब ब्राउजर्स आदि1010
कुल100100

Delhi Police HC Ministerial PET 2022

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल 2022 पुरुष और महिला के लिए शारीरिक क्षमता परीक्षा और शारीरिक मापदंड इस प्रकार है

Physical Endurance Test Male Candidates 2022

आयु1600 मीटर दौड़लंबी कूदऊंची कूद
30 वर्ष तक7 मिनट12.5 फुट3.5 फुट
30 वर्ष से ऊपर 40 वर्ष तक8 मिनट11.5 फुट3.25 फुट
40 वर्ष से ऊपर9 मिनट10.5 फुट3 फुट

Physical Endurance Test Female Candidates 2022

आयु800 मीटर दौड़लंबी कूदऊंची कूद
30 वर्ष तक5 मिनट9 फुट3 फुट
30 वर्ष से ऊपर 40 वर्ष तक6 मिनट8 फुट2.6 फुट
40 वर्ष से ऊपर7 मिनट7 फुट2.3 फुट

Delhi Police HC Ministerial Physical Measuremnt Standard 2022

Physical Measuremnt Standard For Male & Female Candidates 2022

CategoryHeightChest
Male165 सें.मी., निम्नलिखित के लिये 5 सें.मी. की छूट:
(i) पर्वतीय क्षेत्रों के निवासी अर्थात् गढ़वाली, कुमाऊंनी, गोरखा, डोगरा, मराठा और सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिज़ोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर के कश्मीर क्षेत्र और लद्दाख राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश के निवासी (इस छूट का दावा करने वाले उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मापतौल परीक्षा के समय अपने निवास स्थान के सक्षम प्राधिकारी अर्थात् डीसी/डीएम/एसडीएम या तहसीलदार से इस संबंध में प्रमाणपत्र (पर्वतीय क्षेत्र प्रमाणपत्र) प्रस्तुत करना होगा।
(ii) अ.ज.जा. उम्मीदवार ।
(ii) सेवारत, सेवानिवृत्त या दिल्ली पुलिस के मृत कार्मिकों / दिल्ली पुलिस के मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पुत्र ।
78 सें.मी. 82 सें.मी. (साथ में न्यूनतम 4 सें.मी. विस्तार), निम्नलिखित के लिए 5 सें.मी. की छूट:
(i) पर्वतीय क्षेत्रों के निवासी, जिनके लिए उपरोक्त अनुसार प्रमाणपत्र (पर्वतीय क्षेत्र प्रमाणपत्र) प्रस्तुत करना होगा।
(ii) अ.ज.जा. उम्मीदवार ।
(iii) सेवारत, सेवानिवृत्त या दिल्ली पुलिस के मृत कार्मिकों / दिल्ली पुलिस के मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पुत्र ।
Female157 सें.मी., निम्नलिखित के लिए 5 सें.मी. की छूट:
(i) पर्वतीय क्षेत्रों के निवासी जिनके लिए उपरोक्त अनुसार प्रमाणपत्र (पर्वतीय क्षेत्र प्रमाणपत्र) प्रस्तुत करना होगा।
(ii) अ.जा./ अ.ज.जा. उम्मीदवार ।
(iii) सेवारत, सेवानिवृत्त या दिल्ली पुलिस के मृत कार्मिकों / दिल्ली पुलिस के मल्टी-टास्किंग स्टाफ की पुत्रियाँ ।
NA

Delhi Police HC Ministerial Syllabus In Hindi 2022

Delhi Police HC Ministerial General Awareness Syllabus Delhi Police HC Ministerial 2022

सामान्य जागरूकताः प्रश्नों को उम्मीदवार के उसके आसपास के बारे में सामान्य जागरूकता और समाज पर इसके अनुप्रयोग की जांच के लिये तैयार किया जाता है। प्रश्नों को उसके ताज़ा घटनाक्रमों तथा रोज़मर्रा अवलोकित होने वाले मामलों की जानकारी और वैज्ञानिक पहलु में उनके अनुभव की जांच करने के लिए भी तैयार किया जाता है जैसा कि एक शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है। परीक्षा में भारत और इसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न, विशेषकर इतिहास, संस्कृति, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, सामान्य राजनीति, भारतीय संविधान, वैज्ञानिक अनुसंधान से जुड़े प्रश्नों को भी शामिल किया जायेगा। ये प्रश्न कुछ इस तरह के होंगे कि इनके लिए किसी विषयक्षेत्र के विशेष अध्ययन करने की आवश्यकता नहीं होती।

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल परीक्षा की तैयारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Delhi Police HC Ministerial Quantative Aptitute Syllabus 2022

संख्या प्रणालीः संपूर्ण संख्या की गणना, दशमलव और भिन्न, संख्याओं के बीच संबंध। मूलभूत अंकगणितीय संचालनः प्रतिशत, अनुपात और समानुपात, वर्गमूल, औसत, ब्याज (साधारण और चक्रवृद्धि), लाभ और हानि, छूट, साझेदारी व्यापार, मिश्रण और एलीगेशन, समय और दूरी, समय और कार्य ।

बीजगणितः स्कूल बीजगणित और प्राथमिक करणी (सरल समस्याएं) और रेखीय समीकरणों के रेखांकन की मूल बीजगणितीय पहचान।

ज्यामितिः प्राथमिक ज्यामितीय आंकड़ों और तथ्यों से परिचितः

त्रिभुज और इसके विभिन्न प्रकार के केंद्र, त्रिभुज की सर्वांगसमता और समानता, वृत्त और इसके जीवा, स्पर्शरेखा, एक वृत्त के जीवाओं द्वारा संयोजित कोण, दो या अधिक वृत्तों की सामान्य स्पर्श रेखाएं।

मेन्स्युरेशनः त्रिभुज, चतुर्भुज, सम बहुभुज, वृत्त, समकोण प्रिज्म, समकोण वृत्ताकार शंकु समकोण सर्कुलर सिलिंडर, गोला, गोलार्द्ध, समांतर चतुर्भुज, त्रिकोणीय या वर्गाकार आधार के साथ राइट रेगुलर पिरामिड

त्रिकोणमितिः त्रिकोणमिति, त्रिकोणमितीय अनुपात, पूरक कोण, ऊँचाई और दूरियाँ (सरल समस्याएँ)।

सांख्यिकीय चार्ट: टेबल्स और ग्राफ का उपयोगः हिस्टोग्राम, आवृत्ति बहुभुज, बार आरेख, पाई-चार्ट ।

Delhi Police HC Ministerial General Intelligence Syllabus 2022

सामान्य बुद्धिमत्ताः इसमें मौखिक और गैर मौखिक दोनों प्रकार के प्रश्न शामिल किए जायेंगे। परीक्षा में सिमेंटिक एनालोजी, सिम्बोलिक ऑपरेशन्स, सिम्बोलिक / नंबर एनालॉजी, ट्रैंडस, फिगरल एनालॉजी, स्पेश ओरिएंटेशन, सिमेंटिक क्लासीफिकेशन, वेन डायग्राम्स, सिम्बोलिक / नंबर क्लासिफिकेशन, ड्राइंग इन्फेरेंसिस, फिगरल क्लासिफिकेशन, पंचड होल/ पैटर्न-फोल्डिंग और अनफोल्डिंग, सिमेंटिक सीरिज, फिगरल पैटर्न-फोल्डिंग और कम्पलीशन, संख्या श्रृंखला, एम्बेडिड आंकड़े, आंकड़ा श्रृंखला, तार्किक क्षमता, समस्या समाधान, भावनात्मक बुद्धिमत्ता, शब्द निर्माण, सामाजिक बुद्धिमत्ता, कोडिंग और डी-कोडिंग से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया जायेगा।

Delhi Police HC Ministerial English Language Syllabus 2022

Spot the Error, Fill in the Blanks, Synonyms/ Homonyms, Antonyms, Spellings/Detecting mis-spelt words, Idioms & Phrases, One word substitution, Improvement of Sentences, Active/ Passive Voice of Verbs, Conversion into Direct/ Indirect narration, Shuffling of Sentence parts, Shuffling of Sentences in a passage, Cloze Passage, Comprehension Passage.

Delhi Police HC Ministerial Computer Syllabus 2022

कम्प्यूटर की मूलभूत बातें, एमएस एक्सल, एमएस वर्ड, कम्यूनिकेशन, इंटरनेट, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू और वेब ब्राउजर्स आदि

इस पेपर में निम्नलिखित पर प्रश्नों को शामिल किया जायेगाः

  1. एलिमेंट्स ऑफ वर्ड प्रोसेसिंग (वर्ड प्रोसेसिंग बेसिक्स, डॉक्यूमेंट्स खोलना और बंद करना, टेक्स्ट क्रिएशन, टेक्स्ट की फॉर्मेटिंग और इसकी प्रस्तुतिकरण विशेषताएं)।
  2. एमएस एक्सल (एलिमेंट्स ऑफ स्प्रैड शीट, सैल्स की एडिटिंग, फंक्शन और फार्मूला)
  3. कम्यूनिकेशन (ई-मेल की बेसिक्स, ई-मेल भेजना / प्राप्त करना और इसके संबद्ध संकार्य)
  4. इंटरनेट, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू और वेब ब्राजर्स (इंटरनेट, इंटरनेट पर सेवाएं, यूआरएल. एचटीटीपी, एफटीपी, वेबसाइटें, ब्लॉग्स, वेब ब्राउजिंग सॉफ्टवेयर, सर्च इंजिन्स, चैट, वीडियो कान्फ्रेंसिंग, ई-बैंकिंग) आदि ।

Delhi Police HC Ministerial Typing Test 2022

जो उम्मीदवार शारीरिक क्षमता एवं मापदंड परीक्षाओं (पीईएंडएमटी) में अर्हता प्राप्त करेंगे, तथा दिव्यांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी), जो कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में अर्हता प्राप्त करेंगे, उन्हें कम्प्यूटर टंकण परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा, जिसकी अवधि 10 मिनट की होगी। अंतिम परिणाम तैयार करते समय टंकण परीक्षा के अंकों को गणना में लिया जायेगा। उम्मीदवारों को टंकण परीक्षा में प्राप्त गति के अनुरूप अंक आवंटित किए जायेंगे ।

Delhi Police HC Ministerial Computer Formatting Test 2022

जो उम्मीदवार कम्प्यूटर पर टंकण परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे उन्हें कम्प्यूटर (फॉर्मेटिंग) परीक्षा के लिये बुलाया जायेगा और उनकी एमएस-वर्ड, एमएस-पावर प्वाइंट और एमएस-एक्सल पर परीक्षा ली जाएगी जो कि अर्हक (क्वालीफाइंग) प्रकृति की होगी। उम्मीदवारों को प्रत्येक परीक्षा के लिए अलग से 10 मिनट का समय दिया जायेगा। उम्मीदवारों को उसी प्रकार फॉर्मेट करना होगा जैसा कि उन्हें दिए गए हैंड-आउट में है और इसे प्रिंटर पर प्रिंट करना होगा। सामान्यतः प्रयोग में आने वाले निम्नलिखित फॉर्मेटिंग फीचर्स की जांच की जाएगी:

MS-WORD एमएस-वर्ड

(i) Indenting of paragraphs
(ii) Underline
(iii) Using different font type
(iv) Inserting of paragraph numbers
(v) Setting of left/right margin
(vi) Select text in bold
(vii) Italics
(viii) Using different font sizes
(ix) Centre, left, right, justification
(x) Line spacing of the passage, viz. single, double, etc.
(xi) Superscript
(xii) Subscript
(xiii) Page numbering
(xiv) Insertion of symbol
(xv) Draw/ Insertion of table
(xvi) Bullets/ Numbering
(xvii) Change case
(xviii) Setting of paragraphs
(xix) Some text as Header
(xx) Some text as Footer

MS-POWER POINT एमएस-पावर प्वाइंट

(i) Insert Header
(ii) Use the text box
(iii) Create a Hyperlink (iv) Insert Chart/Graph
(v) Drawing of a table
(vi) Insert auto number in a table
(vii) Insert a bullet in the table
(viii) Insert shapes
(ix) Insert Smart art
(x) Insert text with WordArt
(xi) Background style of slide
(xii) Design of Slide
(xiii) Print handout
(xiv) Insert clipart
(xv) Insert Footer
(xvi) Slide Numbering
(xvii) Insert Picture
(xviii) Publish handout with MS Word
(xix) Insert action
(xx) Alignment of text

MS-EXCEL एमएस-एक्सल

(i) Insert Chart/ Graph
(ii) Wrap text
(iii) Merge cells
(iv) Centre a Text
(v) Centre aligns as text
(vi) Orientation of text (vii) Bold a text
(viii) Underline a text
(ix) Italics
(x) Insert header
(xi) Format cell as rupee
(xii) Insert clipart
(xiii) Font size
(xiv) Font style
(xv) Font color
(xvi) Insert footer
(xvii) Sort data
(xviii) Insert formula
(xix) Insert shapes
(xx) Format cell as number and decimal places

फॉर्मेटिंग के प्रत्येक फीचर के लिए 1/2 अंक के साथ प्रत्येक परीक्षा में ऊपर सूचीबद्ध किए अनुसार फॉर्मेटिंग के 20 फीचर्स की जांच की जायेगी। फॉर्मेटिंग फीचर्स के मामले में यदि उम्मीदवार नमूने के अनुसार फॉर्मेटिंग करते हैं, प्रत्येक के लिए 1/2 अंक दिए जायेंगे। अन्यथा कोई अंक नहीं दिया जायेगा। प्रत्येक परीक्षा के लिए फार्मेटिंग फीचर्स के लिए 10 अंकों में से उम्मीदवार को अर्हता के लिए प्रत्येक परीक्षा में कम से कम 6 अंक प्राप्त करने चाहिये। एडिटिंग टूल्स के प्रयोग द्वारा गलतियां सुधारने के लिए उम्मीदवारों के लिए कोई रोक नहीं है।

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल परीक्षा की तैयारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें

govjobresult telegram channel
Govjobresult.in Telegram Group

Delhi Police HCM Syllabus Exam Pattern PDF 2022

Delhi Police HCM Syllabus Exam Pattern PDF 2022CLICK HERE

F.A.Q Related to Delhi Police HCM Exam 2022

Q. दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल एचसीएम की सैलरी ?

Ans. वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 25,500–81,100 है

Q. क्या दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगा?

Ans. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी

Q. दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल क्वालिफिकेशन ?

Ans. आवेदन फार्म भरने के समय मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (वरिष्ठ माध्यमिक) उत्तीर्ण

इन्हें भी पढ़ें-

Leave a Comment