Delhi Police HCM 10 Oct 2022 1st Shift Questions Analysis With Answer : दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल परीक्षा 10 अक्टूबर पहली शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित
Delhi Police Head Constable Ministerial 10 October 1St Shift, 2nd Shift, 3Rd Shift Exam Analysis | Delhi Police Head Constable Ministerial 10 October 2022 Memory Based Question | Delhi Police Head Constable Ministerial 10 October Exam Answer key | Delhi Police Head Constable 10 Oct 2022 All Shift Analysis
जैसा की आपको पता है Delhi Police हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल की परीक्षा का आयोजन 10 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक विभिन्न शिफ्ट में किया जायेगा, इस लेख के माध्यम से आपके साथ हमने आज की परीक्षा के प्रश्न जो हमे परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स ने शेयर किया जिससे आने वाली शिफ्टों को मदद हो सके
Delhi Police HCM 10 Oct 2022 1st Shift Questions Analysis With Answer : दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल परीक्षा 10 अक्टूबर पहली शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित
Q. कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन (1885) किसकी अध्यक्षता में हुआ?
Ans. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना 72 प्रतिनिधियों की उपस्थिति के साथ 28 दिसम्बर 1885 को बंबई (मुंबई) के गोकुल दास तेजपाल संस्कृत महाविद्यालय में हुई थी। इसके संस्थापक महासचिव (जनरल सेक्रेटरी) ए ओ ह्यूम थे जिन्होंने कलकत्ते के व्योमेश चन्द्र बनर्जी को अध्यक्ष नियुक्त किया था।
Q. For seperating the mail address?
Ans. @ का
Q. निम्नलिखित में से कौन word processing Software नहीं हैं? MS-वर्ड, नोटपैड, वर्डपैड, वर्डप्रेस
Ans. वर्डप्रेस एक स्वतंत्र और ओपन सोर्स कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है। जो PHP & MySQL पर आधारित है।
Q. M.S Excel Status Bar show a Hide करते हैं ?
Ans. Ctrl+Shift+F1 से
Q. what is a person who has problem in reading called?
Ans. Dyslexia
Q. What is the full form of SMTP?
(एसएमटीपी का पूर्ण रूप क्या है)
Ans. Simple Mail Transfer Protocol
Q. गयासुद्दीन खिलजी ने जहाज महल का निर्माण कहाँ करवाया था ?
Ans. मान्डू, मध्य प्रदेश में 1469 ई. में करवाया था | जिसे वह जनानखाना के रूप में इस्तेमाल करता था।
ख़िलजी वंश का द्वितीय सुल्तान था, जिसका शासन काल (1290-1320 ई.) रहा। इसके द्वारा ही शेख की मझार की पहली इमारत का निर्माण करवाया गया था।
Q. मार्च 2022 में अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में 11वें खेल महाकुंभ का उद्घाटन किसने किया ?
Ans. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की । ( खेल महाकुंभ, जो 2010 में गुजरात में 16 खेलों और 13 लाख प्रतिभागियों के साथ शुरू हुआ था, अब इसमें 36 सामान्य खेल और 26 पैरा स्पोर्ट्स शामिल हैं। )
Q तुजुक ए बाबरी किस भाषा में लिखी गई थी?
Ans. तुजुक ए बाबरी भारत में मुग़ल साम्राज्य के संस्थापक बाबर की आत्मकथा है। बाबर ने इसे तुर्की भाषा में लिखा था। तुजुक ए ‘बाबरी’ का फारसी भाषा में अनुवाद अब्दुर्रहीम खानखाना ने ‘बाबरनामा’ नाम से किया था।
Q. कल्याणी अम्मा किस शास्त्रीय नृत्य से संबंधित है ?
Ans. मोहिनीअट्टम से (केरल का शास्त्रीय नृत्य है) वी. एन. मेनन, कल्याणी अम्मा, सुनंदा नायर, कलामंडलम क्षेमवती, माधुरी अम्मा, जयप्रभा मेनन
Q. who is the present chairman of NHRC (National Human Rights Commission )
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
Ans. न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा (राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
की स्थापना: 12 अक्टूबर 1993; राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग क्षेत्राधिकारः भारत सरकार; राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का मुख्यालय नई दिल्ली. )
Q. योजना अवकाश (Plan Holiday) किस पंचवर्षीय योजना के बाद घोषित किया गया ?
Ans. प्लान होलीडे से तात्पर्य उस त्रिवर्षीय योजना (1966-69) से है, तीसरी पंचवर्षीय योजना (1961-66) के बाद लागू की गई थी। इस यो के दौरान नई कृषि नीति के अन्तर्गत उच्च उत्पादन क्षमता वाले बीजों वितरण, विस्तृत पैमाने पर उर्वरकों के प्रयोग, सिंचाई क्षमता का विस्तार मृदा संरक्षण पर विशेष रूप से बल देने की रणनीति अपनायी गई ताकि में होने वाले कम हृत्पादन के संकट को टाला जा सके
दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल परीक्षा 10 अक्टूबर पहली शिफ्ट के प्रश्न उत्तर सहित
Q भारतीय संविधान के बारे में इनमें से कौन सा कथन गलत है?
Ans. मूल संविधान में 395 अनुच्छेद जो 22 भागों में विभाजित थे इसमें केवल 8 अनुसूचियाँ थीं। वर्तमान समय में 12 अनुसूचियाँ हैं और ये 25 भागों में विभाजित है।
Q. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में साक्षरता दर सबसे कम थी?
Ans. बिहार 63.8, अरुणाचल प्रदेश 67.0 (2011 में भारत में साक्षरता दर 74.04% थी। पुरुषों के लिए 82.14 और महिलाओं के लिए 65.46 है। ) सबसे ज्यादा 1. केरल 94.0, 2. लक्षद्वीप 91.8, 3. मिजोरम 91.3
Q. देव दीपावली पर्व कब मनाया जाता है ?
Ans. देव दीपावली पर्व दिवाली के पंद्रह दिन बाद मनाया जाता है। यह
कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार है, जो वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में मनाया जाता है।
Q. Mozila Firefox कब बना (Form ) था ?
Ans. 2002 में मोज़िला समुदाय के सदस्यों द्वारा कोड नाम “फीनिक्स” के तहत बनाया गया था। यह एक वेब ब्राउज़र है।
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Telegram Group | CLICK HERE |
SSC MTS Pratice Paper Set | CLICK HERE |
Delhi Police Practice Paper Set | CLICK HERE |
Latest Job Updates | CLICK HERE |
सभी परीक्षा की तैयारी के लिए Join Whatsapp Group | CLICK HERE |
Disclaimer –
ऊपर दिया गये Delhi Police HCM 10 Oct 2022 1st Shift Questions Analysis With Answer में से कोई प्रश्न परीक्षा में आएगा या नही इसका वादा हम नही करते है । ये सभी क्वेश्चन स्टूडेंट्स जिन्होने एग्जाम दिया उन्होंने साझा किया है । अगर ऊपर दिए गये प्रशनों में से किसी भी प्रश्न का उत्तर गलत होता है तो आप हमे हमारे WhatsApp ग्रुप के एडमिन को मेसेज कर सकते है और उस प्रशन की जानकरी दे सकते है उसे समय पर ठीक कर दिया जायेगा I
इन्हें भी पढ़ें –